herzindagi
Why am I losing phone battery so fast

क्या आपके Mobile में भी जल्दी खत्म हो जाती है बैटरी? जानिए वजह

मोबाइल को चार्जिंग में लगा कर पूरे समय इस्तेमाल करने से लिथियम आयन बैटरी अन्य की तुलना में तेजी से खराब हो सकती है। फोन का इस्तेमाल और फोन चार्ज करने दोनों स्थिति में बैटरी गर्म हो जाती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-17, 12:39 IST

स्मार्टफोन में बैटरी ड्रेन की समस्या कभी न कभी आ ही जाती है। आज के अधिकतर लोगों का पूरा समय मोबाइल फोन पर बीतता है, जिसके कारण बैटरी ड्रेन की समस्या आम हो गई है। लेकिन तब क्या हो जब फोन का उपयोग न के बराबर हो और बैटरी खत्म हो जाए, तो यह परेशानी ज्यादा बड़ी हो जाती है। ऐसा इसलिए कि वर्तमान में ऑफिस के काम से लेकर पेमेंट देने का काम भी मोबाइल की मदद से किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि कई बार आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि रखे-रखे फोन की बैटरी खत्म हो गई।  फोन चाहे जितनी अच्छी तरह से काम करता हो। लेकिन बैटरी की समस्या आपके नए मोबाइल को भी बेकार बना सकती है। इस आर्टिकल में आज आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप समझ पाएंगे कि बैटरी ड्रेन की समस्या क्यों हो रही है।

एक साथ कई ऐप्स चलाना

What is the reason for mobile battery draining fast android

हम सभी के फोन में एक साथ कई ऐप खुले होते हैं, जिसकी वजह बैटरी ड्रेन की परेशानी होती है। हम सभी किसी एक ऐप को खोलकर उपयोग करते है। इसके बाद उसे कट करके दूसरा ऐप यूज करने लगते हैं। लेकिन बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप्स चलने से बैटरी खत्म हो सकती है। ऐसे में आप जब भी किसी ऐप का इस्तेमाल करें तो उसे बैकग्राउंड से क्लियर कर दें।

इसे भी पढ़ें- अगर भूल गए हैं मोबाइल फोन का पासवर्ड, अपनाएं ये तरीका

स्क्रीन की ब्राइटनेस बढ़ाना

फोन में स्क्रीन लाइट को कम और ज्यादा करने का ऑप्शन दिया होता है। जरूरत पड़ने पर ही फोन की स्क्रीन लाइट ब्राइटनेस को बढ़ाए अन्यथा हटा दें। स्क्रीन की चमक बैटरी को तेजी से खत्म करता है। 

डिवाइस का गर्म होना

अधिक तापमान के कारण कभी-कभी बैटरी तेजी से खत्म हो सकती है। ऐसे में फोन को लगातार इस्तेमाल करने से बचे। नेट बंद करके कुछ समय के लिए उसे रेस्ट मोड़ पर छोड़ दें। 

सही पावर एडाप्टर का उपयोग करना

What is the reason for mobile battery draining fast

मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाने के लिए अपने चार्जर का इस्तेमाल करें। दूसरे फोन के चार्जिंग एडाप्टर का उपयोग बिल्कुल भी न करें।

इसे भी पढ़ें- Phone Expiry Date: क्या बाकी प्रोडक्ट की तरह मोबाइल फोन भी होता है एक्सपायर?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।