स्मार्टफोन में बैटरी ड्रेन की समस्या कभी न कभी आ ही जाती है। आज के अधिकतर लोगों का पूरा समय मोबाइल फोन पर बीतता है, जिसके कारण बैटरी ड्रेन की समस्या आम हो गई है। लेकिन तब क्या हो जब फोन का उपयोग न के बराबर हो और बैटरी खत्म हो जाए, तो यह परेशानी ज्यादा बड़ी हो जाती है। ऐसा इसलिए कि वर्तमान में ऑफिस के काम से लेकर पेमेंट देने का काम भी मोबाइल की मदद से किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि कई बार आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि रखे-रखे फोन की बैटरी खत्म हो गई। फोन चाहे जितनी अच्छी तरह से काम करता हो। लेकिन बैटरी की समस्या आपके नए मोबाइल को भी बेकार बना सकती है। इस आर्टिकल में आज आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप समझ पाएंगे कि बैटरी ड्रेन की समस्या क्यों हो रही है।
एक साथ कई ऐप्स चलाना
हम सभी के फोन में एक साथ कई ऐप खुले होते हैं, जिसकी वजह बैटरी ड्रेन की परेशानी होती है। हम सभी किसी एक ऐप को खोलकर उपयोग करते है। इसके बाद उसे कट करके दूसरा ऐप यूज करने लगते हैं। लेकिन बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप्स चलने से बैटरी खत्म हो सकती है। ऐसे में आप जब भी किसी ऐप का इस्तेमाल करें तो उसे बैकग्राउंड से क्लियर कर दें।
इसे भी पढ़ें- अगर भूल गए हैं मोबाइल फोन का पासवर्ड, अपनाएं ये तरीका
स्क्रीन की ब्राइटनेस बढ़ाना
फोन में स्क्रीन लाइट को कम और ज्यादा करने का ऑप्शन दिया होता है। जरूरत पड़ने पर ही फोन की स्क्रीन लाइट ब्राइटनेस को बढ़ाए अन्यथा हटा दें। स्क्रीन की चमक बैटरी को तेजी से खत्म करता है।
डिवाइस का गर्म होना
अधिक तापमान के कारण कभी-कभी बैटरी तेजी से खत्म हो सकती है। ऐसे में फोन को लगातार इस्तेमाल करने से बचे। नेट बंद करके कुछ समय के लिए उसे रेस्ट मोड़ पर छोड़ दें।
सही पावर एडाप्टर का उपयोग करना
मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाने के लिए अपने चार्जर का इस्तेमाल करें। दूसरे फोन के चार्जिंग एडाप्टर का उपयोग बिल्कुल भी न करें।
इसे भी पढ़ें- Phone Expiry Date: क्या बाकी प्रोडक्ट की तरह मोबाइल फोन भी होता है एक्सपायर?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों