herzindagi
how to take care of your phone battery

Tech Tips: फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए नोट कर लें ये बातें, नहीं आएगी खराबी

Smartphone Hacks: अगर आप अपने फोन को लंबे समय तक सही रखना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।
Editorial
Updated:- 2024-03-18, 16:00 IST

Smartphone Tips: स्मार्ट फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। फोन की आवश्यकता इतनी बढ़ गई है कि कदम-कदम पर इसकी जरूरत पड़ती है। बिना फोन के किसी काम को कर पाना मुश्किल है। ऐसे में अगर आप अपने फोन को लंबे समय तक सही रखना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। एक बार को कुछ लोगों के लिए फोन को चेंज करना कोई बड़ी बात नहीं हैं। लेकिन नए फोन को खरीदने का मतलब अपने बजट को हिलाना है। इस लेख की मदद से आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन को लंबे समय तक अच्छे से इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

स्क्रीन लॉक का करें इस्तेमाल

फोन को लॉक करने के लिए स्क्रीन लॉक यानी बायोमैट्रिक, फेस लॉक इत्यादि का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति आपके फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और आपके फोन में मौजूद डाटा सेफ रहेगा।

सॉफ्टवेर को समय पर करें अपडेट

software update

इसे भी पढ़ें- Internet Shutdown: आखिर सरकार कैसे बंद करती है इंटरनेट? जानें इसके पीछे की पूरी प्रक्रिया

फोन का सॉफ्टवेयर हमें समय-समय पर अपडेट्स करने का मैसेज देता है ताकि हम उसे समय से अपडेट्स किया जा सके। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन को अपडेट करें। ऐसा करने से आपव सॉफ्टवेयर के अपडेट वर्जन का इस्तेमाल कर पाती हैं। इसके साथ ही फोन में मौजूद ऐप और सॉफ्टवेयर अच्छे से काम करता है।

थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से बचें

dont download third party app aplication

थर्ड पार्टी ऐप हमारे फोन की सिक्योरिटी के सही नहीं होता है। किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से फोन में मौजूद मालवेयर सुरक्षित रहता है। थर्ड पार्टी ऐप की मदद से किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड न करें।

डेटा बैकअप बनाएं

data backup tips

फोन में मौजूद अन-यूजफुल डाटा को डिलीट करें। अपने फोन के जरूरी डाटा को नियमित रूप से बैक अप करें ताकि फोन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। ऐसा करने से आप अपने फोन के डाटा को गायब होने से बचा सकेंगे। डेटा बैकअप के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Facebook पर मेंशन और हाईलाइट की नोटिफिकेशन ने कर दिया है नाक में दम? तो इस तरीके से बंद कर सकते हैं सेटिंग

बैटरी का रखें विशेष ध्यान

battery backup tips

अक्सर मोबाइल फोन सबसे पहले बैटरी की वजह से खराब होते हैं। बैटरी का लंबे समय तक न चलना, फोन चार्जिंग में दिक्कत आना आदि। ऐसे में आप अपने फोन को रातभर चार्जिंग न लगाएं। चार्ज करते हुए फोन का इस्तेमाल न करें। फोन की बैटरी रेड होने से पहले चार्ज करें। इस्तेमाल न करने पर फोन का डाटा ऑफ करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।