इन तरीकों से फोन के स्क्रीन को कभी ना करें साफ, बाद में होगा पछतावा

How To Clean Your Smartphone: कई बार मोबाइल फोन की स्क्रीन को सही तरीके से साफ नहीं करते हैं जिसके कारण वह खराब हो जाती है। चलिए जानते हैं स्क्रीन की सफाई करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

 

How do I clean my screen without damaging it

मोबाइल आज हम सभी के जीवन का अहम हिस्सा हो गया है। रोजाना इस्तेमाल की वजह से मोबइल की स्क्रीन काफी जल्दी गंदी हो जाता है। ऐसे में कई बार हम गलत तरीके से मोबाइल की स्क्रीन की सफाई कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो अपनी इस आदत को बदल लें। बता दें कि मोबाइल की स्क्रीन खराब होने में काफी कम समय लगता है। वहीं, इसकी स्क्रीन काफी महंगा आती है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे कि कैसे आपको अपने फोन की स्क्रीन की सफाई करनी है।

वाइप्स का इस्तेमाल न करें

कई बार हमें पता नहीं होता और हम वाइप्स का इस्तेमाल अपने मोबाइल की स्क्रीन को साफ करने के लिए करते हैं। फोन के स्क्रीन को कभी भी टिश्यू या दूसरी तरह के पेपर आधारित वाइप्स से बिल्कुल भी साफ नहीं करना चाहिए।

लिक्विड का इस्तेमाल न करें

mistakes you should avoid making while cleaning your phone screen

अगर आप अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन की सफाई किसी भी लिक्विड से करती हैं तो ऐसा न करें। इससे स्क्रीन खराब हो सकती है।

इसे भी पढ़ें :जेब खर्च पर नहीं पड़ेगा भारी, क्लीन सॉफ्टवेयर और अच्छी बैटरी लाइफ की मिलेगी सुविधा

माइक्रोफाइबर क्लॉथ

माइक्रोफाइबर क्लॉथ के जरिए हम आप अपने मोबाइल की स्क्रीन की सफाई करें। आपका स्क्रीन साफ भी हो जाएगी और उसे किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें :नया फोन खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

स्क्रीन प्रोटेक्टर

स्क्रीन प्रोटेक्टर काफी ज्यादा जरूरी होता है। फोन पर हमेशा ही स्क्रीन गार्ड या स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा कर रखें। इससे ना तो स्क्रीन खराब होगी और ना ही गंदी होगी। स्क्रीन प्रोटेक्टर फोन की स्क्रीन को काफी हद तक सेफ रखता है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP