Smartphone Buying Guide: आजकल फोन हम सभी की जरूरत बन गया है। छोटे-छोटे काम करते वक्त भी हमें फोन की जरूर पड़ती है। यही कारण है कि इन दिनों हम आए दिन नए फोन के लांच होने की खबर सुनते हैं।
अगर आप भी जल्द ही फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह जरूर जान लें फोन खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
फोन को खरीदने से पहले मेमोरी का ध्यान जरूर रखें। मेमोरी पर ही निर्भर करता है कि आपके फोन में स्पेसकितनाहोगा। बहुत बार लोग कम मेमोरी वाला फोन ले लेते हैं जो एक समय के बाद हैंग होने लग जाता है। कोशिश करें कि आप यह भूल ना करें और फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए मोमोरी की ध्यान जरूर रखें।
हम अक्सर देखते हैं कि फोन के रंग में बदलाव के साथ ही किमत भी कम या ज्यादा हो जाती है। इसका मतलब यह है कि आप फोन पर सामान्य से ज्यादा खर्च इसलिए कर रहे हैं क्यों कि उसका रंग अलग है। चूंकी इससे फोन की स्पीड या क्वालिटी का कोई लेना-देना नहीं है इसलिए आप रंग के लिए ज्यादा खर्च करने से बचें।
इसके साथ-साथ मोबाइल फोन की स्क्रीन डायगोनली में नापा जाता है। आज की तारीख में ज्यादातर स्मार्टफोन 4 से 6.5 इंच की स्क्रीन साइज के होते हैं लेकिन आपको अपने हिसाब से स्क्रीन का चुनाव करना है। बहुत बार लोग बड़ी स्क्रीन का फोन लेकर उसे चलाने में परेशानी का सामना करते हैं।
बैटरी जल्दी खत्म ना हो इसके लिए फोन खरीदने से पहले इस बात पर भी ध्यान दें। साथ ही फोन का कैमरा कितने पिक्सल का है, फोटो की क्वालिटी क्या है, इन सभी पहलूओं को भी नजरअंदाज ना करें।
तो ये थी कुछ बातें जिन्हें फोन खरीदने से पहले दीमाग में जरूर रखना चाहिए। अगर आप इसके अलावा फोन से जुड़े कुछ और हैक्स जानना चाहते हैं तो इस लेख के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।