बार-बार स्मार्टफोन में कम हो जाता है स्पेस और डिलीट करनी पड़ती हैं फोटोज तो अपनाएं ये हैक्स

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे फोन में स्टोरेज फुल होने की दिक्कत को सॉल्व कर सकते हैं।

easy hacks to free phone storage

स्मार्टफोन का यूज हम अपना डाटा स्टोर करने के लिए करते हैं। फोटोस से लेकर कई तरह के ऐप्स हमारे फोन में मौजूद होते हैं। आपको बता दें कि जब भी आप अपने फोन में कुछ डाउनलोड करते हैं या सेव करते हैं तो आपके फोन की स्टोरेज में वो डाटा सेव होता रहता है लेकिन कुछ समय बाद फोन में डेटा स्टोरेज की जगह कम हो जाती है जिसकी वजह से आपको कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।

लेकिन इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आपके फोन में स्पेस ज्यादा बन जाएगी और आपका फोन स्लो भी नहीं चलेगा।

1) कुछ ऐप्स करने होंगे अनइंस्टाल

how to free storage of phone

  • फोन में स्टोरेज की कमी ना हो इसलिए आपको समय समय पर अपने फोन से ऐसे ऐप्स को अनइंस्टाल कर देना चाहिए जिसका यूज आप ज्यादातर नहीं करते हैं। ऐसे ऐप्स आपके फोन में ज्यादा स्टोरेज लेते हैं और कई सारे ऐप्स होने की वजह से आपका फोन हैंग भी होने लगता है।
  • आप उन ऐप्स को भी अनइंस्टाल कर सकते हैं जिन ऐप्स की जगह आपके पास कोई दूसरा ऐप का विकल्प भी मौजूद हो। क्योंकि दो सेम तरह के ऐप्स रखने से भी आपके फोन की स्टोरेज कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: बारिश में भीग जाए आपका स्मार्टफोन तो तुरंत करें ये काम

2)व्हाट्सएप से भी डेटा करना पड़ेगा साफ

tips to free up space in phone

  • आपको बता दें कि कई सोशल मीडिया ऐप्स की वजह से भी फोन में स्टोरेज कैपेसिटी कम हो जाती है क्योंकि इन ऐप्स में मौजूद बहुत सारा डाटा होता है। यह डाटा हमारे फोन की स्टोरेज में भरा होता है। अगर बात करें व्हाट्सएप की तो इस पर बहुत सारा डाटा ऐसा होता है जिसकी वजह से हमारे फोन में स्पेस भर जाती है।
  • व्हाट्सएप से यह डाटा हटाने के लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर स्टोरेज एंड डाटा पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप मैनेज एंड स्टोरेज ऑप्शन में कई बड़ी फाइल्स को डिलीट कर पाएंगे। व्हाट्सएप आपको इसके लिए एक सुविधा यह भी देता है कि इसमें जो फाइल्स 5 एमबी से ज्यादा बड़ी होती हैं उन्हें अलग से शो कर देता है।

इसे भी पढ़ें:व्हाट्सअप की तरह इंस्टाग्राम पर भी बना सकते हैं ग्रुप चैट, जानिए कैसे

3) गूगल ड्राइव का करें यूज

  • आप गूगल ड्राइव पर अपना डाटा भी आसानी से सेव कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल ड्राइव पर जा कर लॉगिन करना होगा फिर आप अपनी कोई भी फाइल, फोटो और वीडियो अपलोड कर पाएंगे।

  • गूगल ड्राइव आपको 15 जीबी का स्टोरेज देता है। इस पर अपनी फाइल्स अपलोड करने के बाद आप अपने फोन से वो फाइल्स हटा भी सकते हैं। इससे आपके फोन में स्टोरेज बढ़ जाएगा और आपकी फाइल्स भी सेव रहेगी।

4) अधिक फाइल्स को हटाना भी है जरूरी

how to free up storage in your phone

  • आपके फोन में फोटो, ऑडियो और वीडियो की फाइल्स सबसे ज्यादा होती होंगी ।ऑडियो फाइल्स फोन में स्टोरेज घेरती हैं। पर अगर आप कभी इन फाइल्स को नहीं सुनते हैं तो डिलीट करना ही बेहतर होगा।
  • साथ ही आपको बता दें कि फोन में कई फोटो और वीडियो ऐसे भी होती हैं जो हमारे लिए जरूरी नहीं होती और वो सिर्फ आपके फोन में स्पेस घेरने का काम कर रही होती हैं। यह फाइल्स बिना वजह ही सेव रहती हैं। इसलिए आपको उन फोटो और वीडियो को अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए।

तो इस तरह से आपके फोन की स्पेस जल्दी नहीं भरेगी।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: freepik/unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP