herzindagi
Is Apple coming out with a flip phone

क्या Apple लॉन्च कर सकता है Flip iPhone? जानिए डिटेल्स

दुनिया में फोल्डेबल आईफोन काफी ज्यादा बन रहे हैं। ऐसे में क्या अब एप्पल भी फोल्डेबल स्मार्टफोन को लांच करने की तैयार कर रहा है। चलिए जानते हैं   
Editorial
Updated:- 2024-07-25, 19:10 IST

एप्पल फोन को काफी लोग पसंद करते हैं। इसका जब भी नया मॉडल लांच होता है लोग इसे खरीदने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं। मॅाल से लेकर एप्पल स्टोर में लंबी कतारें देखने को मिलती है। कई बार तो लांच के कुछ महीनों तक फोन मिलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोगों को वेटिंग में फोन का इंतजार करना पड़ता है। हाल ही में, खबरें आ रही हैं कि अब एप्पल फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच करने के तैयारी में है। आइए जानते हैं क्या सच में एप्पल नया आईफोन लांच करने वाला है। 

कब लांच होगा एप्पल का फोल्डेबल आईफोन

कुछ रिपोर्ट की माने तो एप्पल अपने यूजर्स के लिए फोल्डेबल आईफोन बनाना का प्लान कर रहा है। हालांकि अभी तक इस पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी हो सके तो साल 2026 के शुरुआत में लांच करेंगी। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने फोल्डेबल फोन को डिजाइन कर चुकी है और वह इस फोन को जल्द ही लांच करने वाली है। 

कैसा होगा फोल्डेबल आईफोन 

will apple launch flip phone like samsung know details

ऐसे में कहा जा रहा है कि एप्पल सैमसंग गैलेक्सी जी फ्लिप स्टाइल में अपना फोन लांच करने वाली है। फिलहाल एप्पल इसकी सेफ्टी और क्वालिटी पर काम कर रही है। ऐसे में उम्मीद है कि साल 2026 में एप्पल इस फोन को मार्केट में लांच कर सकती हैं। 

यह भी पढ़ें- अगर चलाते हैं iPhone तो Apple द्वारा दी गई इस चेतावनी को न करें इग्नोर, वरना होगी ये परेशानी

क्या सैमसंग दे सकता है डिस्प्ले

वहीं इस फोन के डिस्प्ले के लिए कंपनी सैमसंग पर निर्भर हो सकती है। इससे पहले भी एप्पल सैमसंग से डिस्प्ले ले चुका है। रिपोर्ट की मानें तो यह फोन फोल्ड होने पर ज्यादा छोटा नहीं होगा। साथ ही एप्पल ने इस पर पूरी तरीके से रिसर्च करने पर ही इसे सेफ्टी के साथ लांच करेगी। 

यह भी पढ़ें- Smartphone Features: जानें स्मार्टफोन के वो हिडन फीचर्स जो आपके काम को कर सकते हैं आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image credit-instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।