भारत में रेल सफर बहुत पसंद किया जाता है, क्योंकि अन्य देशों के मुकाबले भारत में सफर बहुत ही सस्ता है। भारतीय ट्रेन जब पहाड़ों और घने जंगलों से होकर गुज़रती है तो आसपास का नज़ारा देखकर यक़ीनन दिल खुश हो जाते है।
ऐसे में अगर आप यह बोला जाए कि भारत में कुछ ऐसी ट्रेन चलती है जो यात्रियों को अद्भुत और मनमोहक दृश्यों से रूबरू करवाने के लिए चलती है तो फिर आपका जवाब क्या है?
जी हां, भारत में ऐसी कई विस्टाडोम ट्रेन चलती है जिसमें सफ़र करते हैं तो अतुल्य भारत का दीदार कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको भारत में चलने वाली कुछ बेहतरीन विस्टाडोम ट्रेन और किराया के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
इस लेख में सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह विस्टाडोम ट्रेन/कोच होता क्या है। दरअसल, यह दो शब्दों से बना है-विस्टा और डोम। विस्टा का अर्थ होता है परिदृश्य और डोम का अर्थ गुम्बद आकार से है। यानी गुम्बद आकार ट्रेन में आसपास के दृश्यों को देखना और एन्जॉय करना।(भारत की सबसे धीमी ट्रेन)
कहा जाता है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने यूरोपियन तर्ज पर इस विस्टाडोम ट्रेन को तैयार किया है। इस ट्रेन में में बड़ी-बड़ी ग्लास की खिड़कियां लगी होती हैं।
इसे भी पढ़ें:Ganga Vilas: भारत में शुरू हुआ दुनिया का सबसे लंबा लग्जरी रिवर क्रूज, क्या आप सफर करना चाहेंगे?
अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यह ट्रेन भारतीय मनोरम दृश्य से रूबरू करवाने के लिए चलती हैं। अगर विस्टाडोम ट्रेन रूट के बारे में जिक्र करें ये कई रूट पर चलती है।
आपको बता दें कि विस्टाडोम ट्रेन/कोच दादर और मडगांव, कश्मीर वैली, अराकू वैली, जीरो वैली, कांगड़ा वैली, माथेरान वैली, दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे, कालका शिमला रेलवे, नीलगिरि माउंटेन और मुंबई-गोवा मार्ग, मंगलुरु-बेंगलुरु जैसे शहरों में चलती हैं।(भारत की 4 सबसे लंबी ट्रेन)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विस्टाडोम कोच की विशेषताएं बेहद ही खास हैं। यह कोच पूरी तरह से मनमोहक दृश्य के लिए तैयार किए गए हैं। कहा जाता है कि कोच में लाही सीटें लगभग 180 डिग्री तक घूम सकती हैं और आप सीट पर बैठे-बैठे दाएं-बाएं देख सकते हैं। यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए कोच में इंटरनेट और मनोरंजन की दुनिया से जुड़ने के लिए वाई-फाई की भी सुविधा होती है।
इसे भी पढ़ें:रेलवे स्टेशन पर बने हैं महंगे होटल जैसे ये रूम, महज 30-40 रुपये कर सकते हैं बुक
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।