Ganga Vilas: भारत में शुरू हुआ दुनिया का सबसे लंबा लग्जरी रिवर क्रूज, क्या आप सफर करना चाहेंगे?

अगर आप भी दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज में सफ़र करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं घूमने और टिकट बुक करने के बारे में।

 

worlds longest river cruise ganga vilas

Longest River Cruise Ganga Vilas: भारतीय लोगों का सपना होता है कि वो कभी न कभी क्रूज का मज़ा उठाने के लिए विदेश ज़रूर जाएंगे। इस सपने को पूरा करने के लिए कई लोग जाते भी हैं और कई लोग नहीं भी जा पाते हैं।

लेकिन अगर आप भारत में ही क्रूज का मज़ा उठा चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारत में दुनिया का सबसे लंबा और लग्जरी रिवर क्रूज शुरू हो चुका है। जी हां, इस बेहतरीन सफ़र को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आप भी क्रूज में सफ़र करना चाहते हैं और टिकट बुक करने से लेकर रूट के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। आइए जानते हैं।

लगभग 51 दिनों का होगा सफर

Ganga Vilas Antara Cruises

जी हां, 'एमवी गंगा विलास' पांच या दस दिन का सफ़र नहीं बल्कि पूरे 51 दिनों का सफ़र है। गंगा रिवर क्रूज भारत और बांग्लादेश के लगभग 5 राज्यों और लगभग 27 नदी प्रणालियों से होते हुए लगभग 3, 200 किलोमीटर से अधिक सफ़र तय करेगा। इस सफ़र के तहत भारत के बहुत से हिस्सों का दीदार करना और उससे रूबरू होने का भरपूर मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:गोवा घूमने वालों के लिए IRCTC के शानदार 3 टूर पैकेज, जानें पूरा डिटेल

भारत से लेकर बांग्लादेश में घूमने का मौका

anga vilas cruise route

जी हां, इस बेहतरीन क्रूज यात्रा में भारत के कई शहरों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ बांग्लादेश को भी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। इस सफ़र में विश्व विरासत स्थलों, नेशनल पार्क, नदी, घाट, उत्तर प्रदेश में वाराणसी, बिहार में पटना, झारखण्ड से साहिबगंज, ओड़िशा में भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, असम में गुवाहाटी बांग्लादेश में ढाका जैसे हजारों स्थलों पर घूमने और एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।(यहां चुंबक जैसा चिपक सकता है इंसान)

लग्जरी सुविधाओं का मिलेगा भरपूर मौका

कहा जा रहा है कि इस क्रूज में विदेशी क्रूज से भी अधिक सुविधाएं हैं। इस क्रूज में लगभग 18 सुइट हैं। इस जहाज में मौजूद लग्जरी सुविधाओं की बात करें तो इसमें एक शानदार और भव्य रेस्तरां, स्पा और सनडेक भी मौजूद हैं।

रेस्तरां में भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ विदेशी व्यंजनों का भी बुफे काउंटर है। इसके अलावा टॉप डेक पर आउटडोर सिटिंग के साथ-साथ कॉफ़ी टेबल भी मौजूद है।(भारत की 7 सबसे बड़ी और पवित्र नदियां)

इसके अलावा इस क्रूज में शानदार बाथरूम, फ्रेंच बालकनी, डिलक्स रूम, स्पोर्ट्स रूम और फिटनेस रूम भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें:जोशीमठ का नरसिंह देवता का मंदिर करोड़ों भक्तों के लिए क्यों है खास?


टिकट बुक करने और किराया के बारे में

ganga vilas cruise in hindi

अगर आप इस बेहतरीन और सबसे लंबे क्रूज में सफर करना चाहते हैं तो आप आसानी से एमवी गंगा विलास के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Antra Cruises/Antara Luxury River Cruises वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। यहां आपको अपनी जानकारी देनी होगी जिसके बाद आप टिकट बुक कर सकते हैं।

किराया के बारे में जिक्र करें तो अभी तक सही किराया के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि प्रति व्यक्ति एक दिन का किराया लगभग 24,500 रुपये हो सकता है। यह भी बोला जा रहा है किराया भारतीय और विदेशी लोगों के लिए एक बराबर होगा।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP