herzindagi
best goa tour packages

गोवा घूमने वालों के लिए IRCTC के शानदार 3 टूर पैकेज, जानें पूरा डिटेल

अगर आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आप IRCTC के इन बेहतरीन टूर पैकेज के जरिए घूमने जा सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-01-10, 12:05 IST

IRCTC Goa Tour Packages: IRCTC समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आते रहता है। जैसे- जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, दक्षिण-भारत, नॉर्थ ईस्ट या फिर भारत के अन्य धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आते रहता है।

अपने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने इस बार भी गोवा घूमने वालों के लिए एक नहीं बल्कि 3 शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आप इन टूर पैकेज के द्वारा अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। आइए इन टूर पैकेज के बारे में पूरा डिटेल जानते हैं।

गोवा वेकेशन्स एक्स इंदौर (Goa Vactions ex Indore)

Goa Vactions ex Indore tour package

सबसे पहले गोवा वेकेशन्स एक्स इंदौर टूर पैकेज में बारे में जिक्र करते हैं। अगर आप नॉर्थ गोवा के साथ-साथ साउथ गोवा घूमना चाहते हैं तो फिर आप इस टूर पैकेज के द्वारा गोवा जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में घूमने से लेकर रहने और खाने-पीने से सभी सुविधा यात्री को मिलेगी। आपको यह भी बता दें कि इस यात्रा आपको फ्लाइट आना-जाना है।

  • टूर का तारीख-12-02-2023 और 01-03-2023
  • कहां से यात्रा है?- इंदौर
  • समय-3N/4D
  • फ्लाइट संख्या-6E 905 और 6E 712
  • टूर पैकेज का किराया-एक व्यक्ति के लिए-26200 रुपये
  • दो व्यक्ति के लिए 20300 रुपये
  • और तीन व्यक्ति एक साथ सफ़र करते हैं तो उनके लिए 19850 रुपये।
  • अन्य जानकारी के लिए आप 2522200, 8287931723, 9321901866 नंबर्स पर कॉल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:जीविका शर्मा से जानें अलीबाग में घूमने-ठहरने और खाने-पीने की बेहतरीन जगहें

गोवा डिलाइट्स (Goa Delights)

Goa Delights tour package

Irctc के अनुसार यह एक ऐसा टूर पैकेज है जो अपने यात्रियों को लेकर हर रोज गोवा पहुंचता है। जी हां, अगर आप 23 मार्च से पहले गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आप इस टूर पैकेज के द्वारा गोवा घूमने जा सकते हैं। इस टूर पैकेज के द्वारा आप नॉर्थ-गोवा के साथ-साथ साउथ गोवा में भी अच्छे से घूम सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको 15 दिन पहले बुकिंग करना होगा।(हॉट एयर बैलून राइड के लिए भारत की 3 बेस्ट जगहें)

  • ट्रैवलिंग मोड-फ्लाइट
  • कहां से है यात्रा की शुरुआत-रायपुर
  • फ्लाइट संख्या-6E- 6219
  • समय-3N/4D
  • टूर पैकेज का किराया-एक व्यक्ति के लिए-30,790 रुपये
  • दो व्यक्ति के लिए 24,300 रुपये
  • और तीन व्यक्ति एक साथ सफ़र करते हैं तो उनके लिए 23,375 रुपये।
  • अन्य जानकारी के लिए आप 8287932242 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:रेलवे स्टेशन पर बने हैं महंगे होटल जैसे ये रूम, महज 30-40 रुपये कर सकते हैं बुक

गो गोवा टूर पैकेज (Go Goa)

Go Goa tour package

अगर आप पटना या फिर हैदराबाद से गोवा जाने वाले हैं तो फिर आपके लिए गो गोवा टूर पैकेज एक बेस्ट ऑप्शन है। इस बेहतरीन टूर पैकेज के द्वारा आप नॉर्थ-गोवा के साथ-साथ साउथ गोवा के लगभग हर फेमस जगह घूम सकते हैं। इस टूर पैकेज में घूमने के साथ रहने और खाने-पीने से की सभी सुविधा है।(बिजनेस क्लास में मिलती हैं ये बेहतरीन सुविधाएं)

  • ट्रैवलिंग मोड-फ्लाइट
  • कहां से है यात्रा की शुरुआत-पटना Via हैदराबाद
  • फ्लाइट संख्या-6E-432/793
  • टूर का तारीख-21-01-2023
  • समय-3N/4D
  • टूर पैकेज का किराया-एक व्यक्ति के लिए-33740 रुपये
  • दो व्यक्ति के लिए 28180 रुपये
  • और तीन व्यक्ति एक साथ सफ़र करते हैं तो उनके लिए 27810 रुपये।
  • अन्य जानकारी के लिए आप 0612-2205801, 8595937727, 9771440056 नंबर्स पर कॉल भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।