भारत जिस तरह फेमस और अद्भुत हिल स्टेशन्स के लिए फेमस है ठीक उसी तरह एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है। भारत के कुछ राज्यों में पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, माउंटेन बाइकिंग, ट्रैकिंग और स्नो राइड का बेहतरीन लुत्फ़ उठाने के लिए सैलानी पहुंचते रहते हैं।
हॉट एयर बैलून राइड भी एक बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज है। इस स्पोर्ट्स का मज़ा उठाने के लिए लगभग हर कोई सोचते रहता है, लेकिन सही जगह-समय और टिकट के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से कोई भी राइड का मज़ा नहीं उठा पाता है।
इस लेख में हम आपको भारत की 3 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप हॉट एयर बैलून राइड का मज़ेदार तरीके से लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।
राजस्थान (Rajasthan)
भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में शामिल राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां लगभग हर कोई घूमना चाहेगा। यह राज्य जिस तरह देशी और विदेशी सैलानियों की मेहमान नवाजी के लिए फेमस है ठीक उसी तरह राज्य का जयपुर शहर हॉट एयर बैलून राइड के लिए भी फेमस है।(जयपुर में घूमें ये जगहें)
पिंक सिटी के नाम से लोकप्रिय जयपुर में अलंकृत महलों, ऐतिहासिक किलों और कई झीलों की सुंदर झलक देखने के साथ-साथ पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
- हॉट एयर बैलून के लिए राजस्थान में जगह-जयपुर
- राइड का बेस्ट समय-जनवरी से लेकर जून के बीच में
- हॉट एयर राइड का समय- लगभग 40-50 मिनट
- राइड के लिए टिकट- बच्चों के लिए लगभग 3-4 हज़ार और बड़े लोगों के लिए 5-6 हज़ार रुपये
- ऊंचाई- लगभग 3 हज़ार फीट
महाराष्ट्र (Maharashtra)
भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक महाराष्ट्र एक खूबसूरत राज्य होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। इस राज्य में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग ट्रैकिंग या हॉट एयर बैलून का भी मज़ा उठा सकते हैं।
जी हां, महाराष्ट्र के लोनावाला शहर में इस मनोरंजक गतिविधि का मज़ा उठा सकते हैं। बैलून राइड करने के अलावा यहां आप गुफाओं, झीलों और हरियाली के बीच घूमने का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इसके अलावा आप गोवा में भी इस राइड का मज़ा उठा सकते हैं।
- हॉट एयर बैलून के लिए महाराष्ट्र में स्थान-लोनावाला
- राइड का बेस्ट समय-अक्टूबर से मई के बीच में
- हॉट एयर राइड का समय- लगभग 30-40 मिनट
- राइड के लिए टिकट- बच्चों के लिए लगभग 2-3 हज़ार और बड़े लोगों के लिए लगभग 3-4 हज़ार रुपये
- ऊंचाई- लगभग 4 हज़ार फीट की ऊंचाई
कर्नाटक (Karnataka)
दक्षिण-भारत के लगभग हर राज्य में घूमने का एक अलग ही मज़ा है। केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में घूमने के लिए एक ऐसे एक बेहतरीन और अभूत जगहें हैं।
हॉट एयर बैलून के लिए कर्नाटक का हम्पी शहर कभी अच्छा स्थान माना जाता है। यहां राइड का मज़ा उठाने के साथ-साथ आप श्री विरूपाक्ष मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर और महानवमी डिब्बा जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
Recommended Video
- हॉट एयर बैलून के लिए कर्नाटक में स्थान-हम्पी
- राइड का बेस्ट समय-अक्टूबर से मई के बीच में
- हॉट एयर राइड का समय- लगभग 35-45 मिनट
- राइड के लिए टिकट- बच्चों के लिए लगभग 2-3 हज़ार और बड़े लोगों के लिए लगभग 3-4 हज़ार रुपये
- ऊंचाई- लगभग 500 मीटर की ऊंचाई
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों