herzindagi
best places for hot air balloon rides in india

हॉट एयर बैलून राइड के लिए भारत की 3 बेस्ट जगहें, जानें टिकट और घूमने का समय

अगर आप भी हॉट एयर बैलून का मज़ेदार लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर भारत की बेहतरीन जगहों पर ज़रूर पहुंचें।
Editorial
Updated:- 2023-01-06, 11:54 IST

भारत जिस तरह फेमस और अद्भुत हिल स्टेशन्स के लिए फेमस है ठीक उसी तरह एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है। भारत के कुछ राज्यों में पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, माउंटेन बाइकिंग, ट्रैकिंग और स्नो राइड का बेहतरीन लुत्फ़ उठाने के लिए सैलानी पहुंचते रहते हैं।

हॉट एयर बैलून राइड भी एक बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज है। इस स्पोर्ट्स का मज़ा उठाने के लिए लगभग हर कोई सोचते रहता है, लेकिन सही जगह-समय और टिकट के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से कोई भी राइड का मज़ा नहीं उठा पाता है।

इस लेख में हम आपको भारत की 3 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप हॉट एयर बैलून राइड का मज़ेदार तरीके से लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।

राजस्थान (Rajasthan)

hot air balloon ride price in rajasthan

भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में शामिल राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां लगभग हर कोई घूमना चाहेगा। यह राज्य जिस तरह देशी और विदेशी सैलानियों की मेहमान नवाजी के लिए फेमस है ठीक उसी तरह राज्य का जयपुर शहर हॉट एयर बैलून राइड के लिए भी फेमस है।(जयपुर में घूमें ये जगहें)

पिंक सिटी के नाम से लोकप्रिय जयपुर में अलंकृत महलों, ऐतिहासिक किलों और कई झीलों की सुंदर झलक देखने के साथ-साथ पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

  • हॉट एयर बैलून के लिए राजस्थान में जगह-जयपुर
  • राइड का बेस्ट समय-जनवरी से लेकर जून के बीच में
  • हॉट एयर राइड का समय- लगभग 40-50 मिनट
  • राइड के लिए टिकट- बच्चों के लिए लगभग 3-4 हज़ार और बड़े लोगों के लिए 5-6 हज़ार रुपये
  • ऊंचाई- लगभग 3 हज़ार फीट

इसे भी पढ़ें:मैक्लॉडगंज में इन एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठाना न भूलें

महाराष्ट्र (Maharashtra)

hot air balloon ride price in Maharashtra

भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक महाराष्ट्र एक खूबसूरत राज्य होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। इस राज्य में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग ट्रैकिंग या हॉट एयर बैलून का भी मज़ा उठा सकते हैं।

जी हां, महाराष्ट्र के लोनावाला शहर में इस मनोरंजक गतिविधि का मज़ा उठा सकते हैं। बैलून राइड करने के अलावा यहां आप गुफाओं, झीलों और हरियाली के बीच घूमने का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इसके अलावा आप गोवा में भी इस राइड का मज़ा उठा सकते हैं।

  • हॉट एयर बैलून के लिए महाराष्ट्र में स्थान-लोनावाला
  • राइड का बेस्ट समय-अक्टूबर से मई के बीच में
  • हॉट एयर राइड का समय- लगभग 30-40 मिनट
  • राइड के लिए टिकट- बच्चों के लिए लगभग 2-3 हज़ार और बड़े लोगों के लिए लगभग 3-4 हज़ार रुपये
  • ऊंचाई- लगभग 4 हज़ार फीट की ऊंचाई

इसे भी पढ़ें:एडवेंचर पसंद लोग कर सकते हैं यह चार तरह की एयर एक्टिविटी

कर्नाटक (Karnataka)

hot air balloon ride price in karnatak

दक्षिण-भारत के लगभग हर राज्य में घूमने का एक अलग ही मज़ा है। केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में घूमने के लिए एक ऐसे एक बेहतरीन और अभूत जगहें हैं।

हॉट एयर बैलून के लिए कर्नाटक का हम्पी शहर कभी अच्छा स्थान माना जाता है। यहां राइड का मज़ा उठाने के साथ-साथ आप श्री विरूपाक्ष मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर और महानवमी डिब्बा जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

  • हॉट एयर बैलून के लिए कर्नाटक में स्थान-हम्पी
  • राइड का बेस्ट समय-अक्टूबर से मई के बीच में
  • हॉट एयर राइड का समय- लगभग 35-45 मिनट
  • राइड के लिए टिकट- बच्चों के लिए लगभग 2-3 हज़ार और बड़े लोगों के लिए लगभग 3-4 हज़ार रुपये
  • ऊंचाई- लगभग 500 मीटर की ऊंचाई

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।