स्प्रिंग सीजन में घूमने जाएं हम्पी, ऐतिहासिक धरोहर का खजाना है ये जगह

कर्नाटक का खूबसूरत शहर हम्पी अपनी प्रसिद्ध जगहों के लिए काफी मशहूर है। मंदिर, शाही महल, पर्वत आदि जगह यहाँ की खासियत को बढ़ाती हैं।

hampi best tourist places

स्प्रिंग सीजन जल्द आने वाला है, इस मौसम में घूमने का अपना एक मजा है। इस सीजन में सुहाना मौसम होता है, क्योंकि उस दौरान न ही ज्यादा ठंड पड़ती है और ना ही ज्यादा गर्मी। ऐसे में आप जहां चाहें वहाँ आसानी से घूमने के लिए जा सकती हैं। वहीं इस मौसम में थकावट कम होती, इसलिए अधिक जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकती हैं। स्प्रिंग सीजन में घूमने का प्लान बना रही हैं तो कर्नाटक के हम्पी शहर जा सकती हैं, जहां ऐतिहासिक धरोहरों की खूबसूरती आपका दिल जीतने के लिए काफी है।

ऐतिहासिक धरोहरों का खजाना है कर्नाटक का हम्पी शहर। यही नहीं यह जगह भारत की मशहूर विश्व विरासतों में एक है, लेकिन इसके आसपास ऐसी कई जगहें जो देखने लायक हैं। यहां स्मारक और कई ऐसी ऐतिहासिक चीजे हैं, जो आपका ध्यान आकर्षित कर सकती हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करते-करते इन जगहों की खूबसूरती में खो जाएंगी। यही नहीं भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित यह शहर यूनेस्को के विश्व विरासत स्थलों में शामिल किया गया है। इसके अलावा यहां के शानदार महल, स्मारक, पहाड़, मंदिर आपका मन मोह लेंगे।

  • हनुमान मंदिर

hanuman temple

हम्पी शहर में स्थित हनुमान मंदिर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जो अंजनेय पहाड़ी की चोटी पर स्थित है, जिसे भगवान हनुमान का जन्मस्थान माना जाता है। इस मंदिर में जाने के लिए हम्पी गांव से लगभभ 4 किमी दूर एक नदी है, जिसे एक छोटी नाव की मदद से पार किया जाता है और फिर मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों को उपयोग किया जाता है। हनुमान मंदिर के अलावा विरुपाक्ष मन्दिर, विजया विटला मंदिर, लक्ष्मी नरसिंह मंदिर आदि शामिल हैं, जहां जरूर जाए। अगर आप धार्मिक हैं, तो इन जगहों पर जाकर सुकून का एहसास लें सकती हैं। (मालदीव्स जितना ही खूबसूरत है भारत का ये बीच)

  • क्वीन बाथ

queen bath

हम्पी शहर में कई ऐसे पुराने महल है, जिनका एक इतिहास है। पुराने राजा और उनकी पत्नियों के लिए शाही स्नान परिसर स्थापित किया गया था। यह राजसी और विशाल प्राचीन इमारत घड़ी को वापस सेट करती है और यह हम्पी में देखने के लिए प्रमुख स्थानों में से एक है। क्वीन बाथ के खंडहरों की सुंदरता आपको उस पल में ले जाएगी। जिसकी वजह से इस शानदार शाही पूल की अविश्वसनीय आर्किटेक्चर स्टाइल से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगी। बात करें इसकी बनावट की तो यह गुंबद के आकार की छत के साथ सामने एक विशाल आंगन है, जिसमें छोटी खिड़कियों के साथ बालकनियाँ और बीच में ईटों से बना एक आयताकार कुंड है। (बोट हाउस में सैर करना है पसंद तो बेस्ट हैं ये जगहें)

इसे भी पढ़ें:क्या आप जानती हैं भोजपुर के 40 फिट ऊंचे शिवलिंग और अधूरे मंदिर की कहानी?

  • मतंगा हिल

Matanga Hill

मतंगा पर्वत हम्पी और उसके आसपास के ऐतिहासिक खंडहरों के अद्भुत नजारों को प्रस्तुत करता है। इन खबसूरत नजारों को देखने के लिए लगभग 30 मिनट तक पहाड़ी पर ट्रेकिंग करने के बाद आपको वीरभद्र मंदिर मतंगा पर्वत के टॉप पर बैठा मिलेगा। इस मंदिर में एक छत है, जहां से इस ऐतिहासिक हम्पी शहर के सुंदर नजारों को देख सकेंगे। इसके अलावा यह सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का सबसे बेस्ट प्लेस भी माना जाता है।

  • दारोजी बियर सैंचुरी

Daroji Bear Sanctuary

दारोजी भालू सैंचुरी एक संरक्षित वन क्षेत्र है, जहां आप चारों ओर टहलते हुए या पेड़ों पर चढ़ते हुए भालू नजर आ जाएंगे। इसकी स्थापना साल 1994 में हुई थी, इसमें तेंदुए, लकड़बग्घा, हिरण आदि जैसे जानवर हैं। आसपास हरे-भरे पेड़ और पौधे इस सैंचुरी की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। प्रकृति और एनिमल लवर इस दारोजी बियर सैंचुरी को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप बच्चों के साथ ट्रिप पर आई हैं, तो उन्हें यह जगह बेहद पसंद आएगी।

इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड का हिल स्टेशन हर्षिल है बेहद खूबसूरत, जरूर जाएं यहां घूमने

  • तुंगभद्रा बांध

Tungabhadra Dam

हम्पी में कई सारे प्रसिद्ध स्थलों को देखने के बाद तुंगभद्रा बांध को देखना न भूलें। यही नहीं हम्पी आने वाले टूरिस्टों के लिए यह एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। तुंगभद्रा बांध के एक तरफ सुंदर बगीचों के चारों ओर सुंदर राजहंस के साथ, यह नजारे आपका दिल जीत लेंगे। अगर आपको फोटो क्लिक करवाना बेहद पंसद है तो इस जगह को एक्सप्लोर जरूर करें।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP