भारत में ट्रेन एक ऐसा माध्यम है जिससे एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना बहुत आसान होता है। ट्रेन से सफ़र करना बहुत आसान भी होता है और बहुत सस्ता भी होता है। भारतीय ट्रेन और स्टेशन अपनी सुविधाओं के लिए सिर्फ एक देश में नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। शायद इसलिए भारतीय रेलवे को देश का लाइफ लाइन भी कहा जाता है।
ट्रेन से सफ़र करना आसान तो होता है, लेकिन कई बार ट्रेन इतनी लेट होती है कि व्यक्ति को ट्रेन के लिए स्टेशन पर कई घंटे इंतजार करने पड़ जाते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को लेकर लगभग हर स्टेशन पर विश्राम करने के लिए रेलवे रिटायरिंग रूम भी होता है।
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर यह रेलवे रिटायरिंग रूम क्या है और कैसे स्टेशन पर आराम करने के लिए इसे बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए सबसे पहले यह बता दें कि रिटायरिंग रूम एक विश्राम कक्ष है। जब ट्रेन अपने समय अनुसार 2-3 घंटे देरी से चल रही होती है तो यात्री इस रूम में आराम कर सकते हैं।
अगर आपकी भी ट्रेन देरी से चल रही है तो आप रेलवे रिटायरिंग रूम बुक करके कुछ घंटों के लिए आसानी से आराम कर सकते हैं। हालांकि, रिटायरिंग रूम करने के लिए कुछ रेवले नियम है जिन्हें फॉलो करना बहुत ज़रूरी है। आप ऐसे ही इसे बुक नहीं कर सकते हैं।(ट्रेन टिकट में छूट के लिए टिप्स)
Get ready to experience a comfortable short stay at Tiruchchirappalli Junction!
— Southern Railway (@GMSRailway) December 28, 2020
@IRCTCofficial has unveiled State-of-the-art retiring rooms for the benefit of passengers!
Catch a glimpse! pic.twitter.com/ZIeHyQYsX7
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे रिटायरिंग रूम IRCTC द्वारा संचालित किया जाता है। इसे बुक करने लिए आपके पास वैध पीएनआर नंबर होना चाहिए। अगर आपके पास पीएनआर है तो आप IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। अगर आपको ऑनलाइन बुक करने में परेशानी हो रही तो आप ऑफ़लाइन भी इसे बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Ac से लेकर स्लीपर तक, जानें भारतीय रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट
आपके लिए यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आप रिटायरिंग रूम कितने समय के लिए और कितने पैसे में बुक कर सकते हैं। कहा जाता है कि रिटायरिंग रूम कम से कम 3 घंटे से लिए बुक किया जाता है। इसके अलावा अधिक से अधिक 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं।
अगर आप 3 घंटे से कम के लिए रिटायरिंग रूम बुक करते हैं तो 30-40 रुपये अंदर बुक कर सकते हैं और 48 घंटे लिए बुक करते हैं तो आपको अधिक चार्ज देना पड़ सकता है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि रेलवे स्टेशन पर कई किस्म के रिटायरिंग रूम होते हैं। रेलवे स्टेशन पर सामान्य रिटायरिंग रूम से लेकर एसी और एसी डिलक्स जैसे रूम को आप बुक कर सकते हैं। सामान्य रूम बहुत कम पैसे में बुक कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि देश के बड़े-बड़े रेलवे स्टेशन्स पर इस सुविधा ला लाभ उठा सकते हैं।(ये हैं भारत की 4 सबसे लंबी ट्रेन)
इसे भी पढ़ें:लंबी ट्रेन यात्रा को बनाना चाहते हैं आरामदायक, तो जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स
कहा जाता कि रिटायरिंग रूम बुक करने के बाद कुछ समय बाद ही उसे कैंसिल करते हैं तो ट्रेन की टिकट की तरह इसमें पैसे कटेंगे। आपको यह भी बता दें कि एक टिकट पर एक ही व्यक्ति रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit(twitter)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।