भारत एक ऐसा देश है जहां लोग लंबी दूरी जाना हो तो ट्रेन, बस या फिर अपनी गाड़ी से जाना पसंद करते हैं। लेकिन जब यात्रा का बजट ठीक-ठाक होता है और यात्रा में बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठाना होता है तो लोग फ्लाइट से यात्रा करना पसंद करते हैं। फ्लाइट से लोग एक स्थान से दूसरे स्थान बहुत जल्दी पहुंच भी जाते हैं।
ऐसे कई लोग होते हैं जो हवाई यात्रा के लिए बिजनेस क्लास में टिकट बुक तो करते हैं, लेकिन बिजनेस क्लास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जान ही नहीं पाते हैं। शायद आप भी बिजनेस क्लास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में नहीं जानते होंगे?
इस लेख में हम आपको बिजनेस क्लास में मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी बिजनेस क्लास में यात्रा करने वाले हैं तो इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।
बिजनेस क्लास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानने से पहले यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आखिर यह बिजनेस क्लास क्या होती है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हवाई यात्रा में 3 तरह की सीट यानी क्लास होती है। जी हां, 3 तरह यानी फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास, क्लास फ्लाइट और बिजनेस क्लास की सीट होती है।
इसे भी पढ़ें:एक्सप्रेस, मेल-एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में क्या होता है अंतर? आप भी जानें
कहा जाता है कि भारतीय लोग बिजनेस क्लास में नहीं बल्कि इकोनॉमी क्लास में ही यात्रा करना पसंद करते हैं, भारत में सबसे अधिक लोग मध्यम परिवार से आते हैं। ऐसा माना जाता है कि बिजनेस क्लास का किराया इकोनॉमी क्लास से अधिक होता है। इकोनॉमी क्लास में वो सभी सुविधाएं नहीं मिलती हैं जो बिजनेस क्लास में मिलती हैं।(ट्रेन छूटने पर कैसे मिलेगा रिफंड?)
बिजनेस क्लास में जो सुविधाएं मिलती हैं उसके बारे में जानने के बाद आप भी कभी न कभी बिजनेस क्लास में ज़रूर यात्रा करना चाहेंगे। बिजनेस क्लास में यात्री को सीट के सामने विडियो देखने के लिए स्क्रीन दी जाती है। यात्री को हेड फोन, मैगजीन, तकिया, भोजन भी समय-समय पर मिलती रहती है।
जो लोग बिज़नेस क्लास में यात्रा करते हैं तो उनके साथ स्टाफ के लोग होते हैं और समय-समय पर पानी, भोजन, आदि चीजों के लिए पूछते रहते हैं। इसके अलावा इकोनॉमी क्लास में बैठने के लिए जगह की कमी होती है, लेकिन बिजनेस क्लास में जगह की कमी नहीं होती है। बिजनेस क्लास में सीट कुछ इस तरह की होती है जहां यात्री आसानी से बैठ सकता है और सो भी सकता है।(भारत की 4 सबसे लंबी ट्रेन)
कहा जाता है कि बिजनेस क्लास की सबसे खास बात यह होती है कि यात्रा खत्म होने पर सबसे पहले उन्हीं ही फ्लाइट से उतारा जाता है। कस्टम लाइन में भी पहले लगाया जाता है।
इसे भी पढ़ें:अगर ट्रेन टिकट पर लिखा है H1, H2 या A1 तो जानें किस बोगी में होगी सीट
अब तक तो आप जान ही गए होंगे कि इकोनॉमी क्लास और बिजनेस क्लास में बहुत अंतर होता है। आपको यह भी बता दें कि बिजनेस क्लास में सबसे अधिक बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ-साथ बिजनेसमैन, नेता और अन्य सेलेब्रिटीज कुछ अधिक ही यात्रा करते हैं। कहा जाता है कि सबसे अधिक वहीं लोग इस क्लास में यात्रा करते हैं जिनके पास ठीक-ठाक पैसे होते हैं।(सस्ती प्लेन टिकट बुक करने के टिप्स)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@cntraveler,travelassociates)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।