बिजनेस क्लास में मिलती हैं ये बेहतरीन सुविधाएं, क्या आप सफर करना चाहेंगे?

बिजनेस क्लास में सफर करने वाले हैं तो आइए इस लेख में जानते हैं कि यात्री को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं। 

 

airlines facilities in business class

भारत एक ऐसा देश है जहां लोग लंबी दूरी जाना हो तो ट्रेन, बस या फिर अपनी गाड़ी से जाना पसंद करते हैं। लेकिन जब यात्रा का बजट ठीक-ठाक होता है और यात्रा में बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठाना होता है तो लोग फ्लाइट से यात्रा करना पसंद करते हैं। फ्लाइट से लोग एक स्थान से दूसरे स्थान बहुत जल्दी पहुंच भी जाते हैं।

ऐसे कई लोग होते हैं जो हवाई यात्रा के लिए बिजनेस क्लास में टिकट बुक तो करते हैं, लेकिन बिजनेस क्लास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जान ही नहीं पाते हैं। शायद आप भी बिजनेस क्लास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में नहीं जानते होंगे?

इस लेख में हम आपको बिजनेस क्लास में मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी बिजनेस क्लास में यात्रा करने वाले हैं तो इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।

क्या है बिजनेस क्लास?

Benefits of business class flights

बिजनेस क्लास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानने से पहले यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आखिर यह बिजनेस क्लास क्या होती है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हवाई यात्रा में 3 तरह की सीट यानी क्लास होती है। जी हां, 3 तरह यानी फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास, क्लास फ्लाइट और बिजनेस क्लास की सीट होती है।

इसे भी पढ़ें:क्सप्रेस, मेल-एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में क्या होता है अंतर? आप भी जानें

अन्य क्लास की सीट से कैसे अलग है बिजनेस क्लास?

What are benefits of business class

कहा जाता है कि भारतीय लोग बिजनेस क्लास में नहीं बल्कि इकोनॉमी क्लास में ही यात्रा करना पसंद करते हैं, भारत में सबसे अधिक लोग मध्यम परिवार से आते हैं। ऐसा माना जाता है कि बिजनेस क्लास का किराया इकोनॉमी क्लास से अधिक होता है। इकोनॉमी क्लास में वो सभी सुविधाएं नहीं मिलती हैं जो बिजनेस क्लास में मिलती हैं।(ट्रेन छूटने पर कैसे मिलेगा रिफंड?)

बिजनेस क्लास में मिलने वाली सुविधाएं

facilities in business class in hindi

बिजनेस क्लास में जो सुविधाएं मिलती हैं उसके बारे में जानने के बाद आप भी कभी न कभी बिजनेस क्लास में ज़रूर यात्रा करना चाहेंगे। बिजनेस क्लास में यात्री को सीट के सामने विडियो देखने के लिए स्क्रीन दी जाती है। यात्री को हेड फोन, मैगजीन, तकिया, भोजन भी समय-समय पर मिलती रहती है।

जो लोग बिज़नेस क्लास में यात्रा करते हैं तो उनके साथ स्टाफ के लोग होते हैं और समय-समय पर पानी, भोजन, आदि चीजों के लिए पूछते रहते हैं। इसके अलावा इकोनॉमी क्लास में बैठने के लिए जगह की कमी होती है, लेकिन बिजनेस क्लास में जगह की कमी नहीं होती है। बिजनेस क्लास में सीट कुछ इस तरह की होती है जहां यात्री आसानी से बैठ सकता है और सो भी सकता है।(भारत की 4 सबसे लंबी ट्रेन)

कहा जाता है कि बिजनेस क्लास की सबसे खास बात यह होती है कि यात्रा खत्म होने पर सबसे पहले उन्हीं ही फ्लाइट से उतारा जाता है। कस्टम लाइन में भी पहले लगाया जाता है।

इसे भी पढ़ें:अगर ट्रेन टिकट पर लिखा है H1, H2 या A1 तो जानें किस बोगी में होगी सीट

ये लोग भी अधिक करते हैं बिजनेस क्लास में यात्रा

facilities in business class

अब तक तो आप जान ही गए होंगे कि इकोनॉमी क्लास और बिजनेस क्लास में बहुत अंतर होता है। आपको यह भी बता दें कि बिजनेस क्लास में सबसे अधिक बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ-साथ बिजनेसमैन, नेता और अन्य सेलेब्रिटीज कुछ अधिक ही यात्रा करते हैं। कहा जाता है कि सबसे अधिक वहीं लोग इस क्लास में यात्रा करते हैं जिनके पास ठीक-ठाक पैसे होते हैं।(सस्ती प्लेन टिकट बुक करने के टिप्स)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Recommended Video

Image Credit:(@cntraveler,travelassociates)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP