Hina khan Trip: 230 वर्ष पुराने इस किले में महारानियों जैसा समय बिता रही हैं हिना खान

हिना खान राजस्थान के इस किले में अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिता रही हैं रोमांटिक पल आप भी देखें तस्वीरें। 

bishangarh fort wikipedia

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने बेशक टीवी सीरियल्स को बाय-बाय कह दिया हो और वह अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हों मगर, उनकी फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं आई है। हिना खान अपने बेहद हैकटिक शिड्यूल से टाइम निकाल अपने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ इस वक्त राजस्थान में आराम फरमा रही हैं। हिना खान इस वक्त रॉकी के साथ महारानियों की तरह 230 वर्ष पुराने बिशनगढ़ किले में वक्त बिता रही हैं। इस किले की बहुत सारी तस्वीरें हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। आपको बता दें कि हिना खान आखरी बार एकता कपूर के सुपर हिट टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका आइकॉनिक रोल में नजर आई थीं।

इसे जरूर पढ़े: हिना खान के ये 5 आई मेकअप लुक्स इस वेडिंग सीजन आप भी जरूर करें ट्राय

 years old bishangarh fort story

अब हिना खान जल्द ही फिल्म ‘हैक्ड’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। मगर, इन सबके बीच वह पहले अजमेर शरीफ माथा टेकने गईं और फिर इस आलीशान किले में वक्त गुजार रही हैं। तो चलिए हम आपको इस किले की खासियत बताते हैं।

इसे जरूर पढ़े: हिना खान के खूबसूरत घर की तस्वीरें पहले कभी नहीं देखी होंगी आपने

bishangarh fort history

जयपुर से मात्र 1 घंटे की दूरी पर मौजूद बिशनगढ़ का किला वैसे तो 230 वर्ष पुराना है मगर अब इसे लग्जरी होटल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत के टॉप 5 लग्जरी होटल्स में से एक बिशनगढ़ का किला काफी खूबसूरत है। इस किले में 8 मंजिल हैं और यह आठों मंजिल एक दूसरे से काफी जुदा हैं।दुल्हन की सहेलियां हिना खान के इन 3 लेहंगा लुक्स से ले सकती हैं टिप्स

 years old bishangarh fort rajasthan

आपको बता दें कि यह किला राव बिशनसिंह ने अपने राज्य की सुरक्षा को ध्यान में रख कर यह किला बनवाया था। यह बेहद मजबूत किला है। राव बिशनसिंह के बाद यह किला राजेंद्र सिंह का हो गया। इस फोर्ट को आज अलीला फोर्ट के नाम से जाना जाता है।नई या पुरानी किस कोमोलिका का लुक है बेस्ट

यह किला बेहद खूबसूरत है। इस किले में जहां एक तरफ जयपुर के राजघराने की वास्तुकला नजर आती हैं वहीं दूसरी तरफ यह मुगलों और ब्रिटिश कला का भी अनूठा उदाहरण है। आपको बता दें कि इस किले को होटल बनाने तक सफर बहुत मुश्किल था। इस फोर्ट तक पहुंचने के लिए पहले कोई पक्की सड़क तक नहीं थी।

इस किले में केवल चमगादड़ ही रहते थे। यहां तक पहुंचने के लिए चट्टानो पर चढ़ कर सफर तय करना होता था। चमगादड़ इतने थे कि लोग यहां जाना ही पसंद नहीं करते थे। इसे होटल का स्वरूप देने में सबसे ज्यादा दिक्कत चमगादड़ों की वजह से आई। मजदूरों को कंबल ओढ़ कर यहां काम करना पड़ा। इस होटल का स्वरूप और आधुनिक सुविधाओं से लैश करने में 7-8 साल लग गए।कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्‍स

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस किले की दिल्ली से दूरी करीब 180 किलोमीटर है, जबकि जयपुर से इसकी दूरी सिर्फ 55 किलोमीटर है। 59 लग्जरी सुइट वाले अलीला फोर्ट में ही हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ रुकी हुई हैं। वैसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ हिना खान की यह पहली ट्रिप नहीं है। वह पहले भी कई रोमांटिक ट्रिप्स पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ जा चुकी हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP