टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ एक बार फिर बेहद रोमांचित मोड़ पर पहुंच चुका है। टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में एक बार फिर से कोमोलिका की एंट्री हो गई है। मगर इस बार कोमोलिका के किरदार में हिना खान की जगह आमना शरीफ को देखा जाएगा। इतना ही नहीं ‘कसौटी जिंदगी की 2’ टीवी सीरियल की नहीं कोमोलिका यानी आमना शरीफ का कोमोलिका के गेटअप में फर्स्ट लुक भी वायरल हो रहा है। आमाना को कोमोलिका के अवतार में देख कर आपकी राय क्या है। आपको ‘कसौटी जिंदगी की 2’ टीवी सीरियल की पुरानी कोमोलिका पसंद है या नई आप दोनों के लुक्स को देख कर तय कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़े- Kasautii Zindagii Kay 2: प्लास्टिक सर्जरी के बाद ऐसी दिखती हैं कोमोलिका
आमना शरीफ जो कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ टीवी सीरियल की नई कोमोलिका है उनका फर्स्ट लुक बेहद अट्रैक्टिव है। जब ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका के किरदार की एंट्री में हिना खान का फर्स्ट लुक आउट हुआ था तब उन्हें फुल बंजारन लुक में देखा गया था। वहीं आमना शरीफ भी लगभग वैसी ही नजर आ रही हैं। उन्होंने बेहद भड़कीला मेकअप किया हुआ है। साथ ही आमना शरीफ को कोमालिका लुक देने के लिए कलरफुल बंजारा लुक वाली ज्वैलरी से सजाया गया है।
इसे जरूर पढ़े- Kasautii Zindagii Kay 2: अब ये होंगी नई Komolika, देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
इसके साथ ही आमना ने बहुत ही अट्रैक्टिव नोज पिन पहनी हुई है। कुल मिला कर आमना शरीफ कोमोलिका के गेटअप में फिट बैठ रही हैं। आमना शरीफ ने रॉयल ब्लू कलर का लेहंगा पहना हुआ है। लेहंगे की चोली बहुत ही स्टाइलिश है। आमना शरीफ की यह चोली ऑफ शोल्डर रफल स्लीव्ज वाली है। उनके इस लुक को और भी संवार रहा है स्टाइलिश बंजारा लुक वाला कमरबंध। ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा एरिका से सीखे चेहरा साफ करने का सही तरीका
जब ‘कसौटी जिंदगी की 2’ टीवी सीरियल से पुरानी कोमालिका यानी हिना खान ने अलविदा कहा था तब शो में दिखाया गया था कि कोमोलिका अनुराग और प्रेरणा को बिल्डिंग से धक्का देने की कोशिश में खुद ही बिल्डिंग से गिर जाती है। तब लोग यही सोच लेते हैं कि वह मर चुकी है। मगर, एक्सिडेंट में कोमोलिका का पूरा चेहरा बिगड़ जाता है। अब जब कोमोलिका फिर से एंट्री हो रही है तो प्लास्टिक सर्जरी के बाद उन्हें नया चेहरा मिलता है। ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा एरिका फर्नांडिस इन 5 Blouse Designs को करें रिक्रिएट
यह चेहरा है आमना शरीफ का। नई कोमोलिका की एंट्री का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोमोलिका डॉक्टर को अपना चेहरा दिखाने की बात कहती हैं और अपना चेहरा देख कर वह चीख देती हैं। वहीं डॉक्टर उससे कहता है कि एक्सिडेंट में उसका चेहरा पूरी तरह से खराब हो चुका होता है और उसे ठीक करने के लिए उन्हें कोमोलिका के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ी। Bridal Makeup Tips: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा के ‘Bridal Makeup’ से लें टिप्स
खैर, आपके सामने नई और पुरानी दोनों ही कोमोलिका का लुक मौजूद है आप बताएं आपको कौन सी कोमोलिका ज्यादा पसंद आ रही है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।