टीवी इंडस्ट्री में अपनी हाइएस्ट टीआरपी से तहलका मचा देने वाला टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ एक बार फिर से बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। टवी सीरियल में कोमालिका की वापसी हो रही है। जी हां, वही कोमोलिका जो अनुराग और प्रेरण के प्यार के बीच एक बड़ी दीवार बन चुकी थी। हालाकि कुछ समय से कोमोलिका का किरदार कसौटी जिंदगी की 2 टीवी सीरियल से गायब ही नजर आ रहा था। इसकी बड़ी वजह यही थी कि इस किरदार को निभा रही हिना खान ने शो को टाटा बाय-बाय कर दिया था। हिना खान ने जब शो छोड़ा था तब सीरियल को एक नया ट्विस्ट दिया गया था। इसमें दिखाया गया था कि कोमोलिका हमेशा के लिए अनुराग और प्रेरण के बीच से चली गई हैं मगर, ऐसा नहीं है कोमालिका अब एक नए अंदाज में शो में कमबैक कर रही है।
इसे जरूर पढ़ें: अब ये होंगी नई Komolika, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि कोमोलिका का किरदार अब हिना खान की जगह आमना शरीफ निभा रही हैं। आमना शरीफ टीवी सीरियल ‘कहीं न कहीं तो होगा’ से काफी चर्चा में आ गई थीं। उसके बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब आमना शरीफ टीवी इंडस्ट्री से बिलकुल गायब हो गईं। टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में जहां एक तरफ कोमोलिका का कम बैक हो रहा है वहीं आमना शरीफ भी इस शो के जरिए एक बाद फिर टीवी इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं।हिना खान को इस अंदाज में मिली ‘कसौटी जिंदगी की 2’ से विदाई
सोशल मीडिया पर कोमोलिका के कमबैक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह सीरियल का प्रोमों है। इस प्रोमों जहां एक बार फिर से अनुराग और प्रेरण को साथ होते दिखाया गया है वहीं दूसरी तरफ दिखाया जा रहा है कि कोमोलिका कैसे अलग अंदाज में एक बार फिर दोनों की जिंदगियों में जहर घोलने के लिए वापिस आ रही है। इस प्रोमो दिखाया गया है कि कोमोलिका के चेहरे से पट्टी हटाई जा रही है और जब पूरी पट्टी हट जाती है तो कोमोलिका शीशे के सामने खड़े होकर मुस्कुराती है और अपनी उंगलियों से बालों को घुमाती है।
इसे जरूर पढ़ें: कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्स
आपको बता दें कि जब आखरी बार शो में कोमोलिका को देखा गया था तब वह अनुराग और प्रेरणा को बिल्डिंग से नीचे गिराने की कोशिश में खुद ही नीच गिर जाती है। अनुराग उसे बचाने की कोशिश भी करता है मगर, वह उससे पूछती रहती हैं कि अगर वह उससे प्यार करता है तब ही वह बचना चाहेगी।कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका इस अंदाज में शो को कहेंगी अलविदा
इसके बाद वह अनुराग का हाथ छोड़ देती है। इस घटना के बाद सभी ने मान लिया था कि कोमोलिका मर चुकी है मगर, प्रोमो देखने के बाद साफ नजर आ रहा है कि अब टवी सीरियल कसौटी जिंदगी की पहले से ज्यादा रोमांचित होने वाला है। कामोलिका की एंट्री वाला एपिसोड 10 अक्टूबर 2019 को प्रसारित किया जाएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों