टीवी इंडस्ट्री में अपनी हाइएस्ट टीआरपी से तहलका मचा देने वाला टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ एक बार फिर से बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। टवी सीरियल में कोमालिका की वापसी हो रही है। जी हां, वही कोमोलिका जो अनुराग और प्रेरण के प्यार के बीच एक बड़ी दीवार बन चुकी थी। हालाकि कुछ समय से कोमोलिका का किरदार कसौटी जिंदगी की 2 टीवी सीरियल से गायब ही नजर आ रहा था। इसकी बड़ी वजह यही थी कि इस किरदार को निभा रही हिना खान ने शो को टाटा बाय-बाय कर दिया था। हिना खान ने जब शो छोड़ा था तब सीरियल को एक नया ट्विस्ट दिया गया था। इसमें दिखाया गया था कि कोमोलिका हमेशा के लिए अनुराग और प्रेरण के बीच से चली गई हैं मगर, ऐसा नहीं है कोमालिका अब एक नए अंदाज में शो में कमबैक कर रही है।
इसे जरूर पढ़ें: अब ये होंगी नई Komolika, देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कोमोलिका का किरदार अब हिना खान की जगह आमना शरीफ निभा रही हैं। आमना शरीफ टीवी सीरियल ‘कहीं न कहीं तो होगा’ से काफी चर्चा में आ गई थीं। उसके बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब आमना शरीफ टीवी इंडस्ट्री से बिलकुल गायब हो गईं। टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में जहां एक तरफ कोमोलिका का कम बैक हो रहा है वहीं आमना शरीफ भी इस शो के जरिए एक बाद फिर टीवी इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं। हिना खान को इस अंदाज में मिली ‘कसौटी जिंदगी की 2’ से विदाई
सोशल मीडिया पर कोमोलिका के कमबैक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह सीरियल का प्रोमों है। इस प्रोमों जहां एक बार फिर से अनुराग और प्रेरण को साथ होते दिखाया गया है वहीं दूसरी तरफ दिखाया जा रहा है कि कोमोलिका कैसे अलग अंदाज में एक बार फिर दोनों की जिंदगियों में जहर घोलने के लिए वापिस आ रही है। इस प्रोमो दिखाया गया है कि कोमोलिका के चेहरे से पट्टी हटाई जा रही है और जब पूरी पट्टी हट जाती है तो कोमोलिका शीशे के सामने खड़े होकर मुस्कुराती है और अपनी उंगलियों से बालों को घुमाती है।
इसे जरूर पढ़ें: कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्स
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जब आखरी बार शो में कोमोलिका को देखा गया था तब वह अनुराग और प्रेरणा को बिल्डिंग से नीचे गिराने की कोशिश में खुद ही नीच गिर जाती है। अनुराग उसे बचाने की कोशिश भी करता है मगर, वह उससे पूछती रहती हैं कि अगर वह उससे प्यार करता है तब ही वह बचना चाहेगी। कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका इस अंदाज में शो को कहेंगी अलविदा
इसके बाद वह अनुराग का हाथ छोड़ देती है। इस घटना के बाद सभी ने मान लिया था कि कोमोलिका मर चुकी है मगर, प्रोमो देखने के बाद साफ नजर आ रहा है कि अब टवी सीरियल कसौटी जिंदगी की पहले से ज्यादा रोमांचित होने वाला है। कामोलिका की एंट्री वाला एपिसोड 10 अक्टूबर 2019 को प्रसारित किया जाएगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।