herzindagi
baby with long hair viral video

Viral Video Of Baby With Long Hair : कमर से भी लंबे बाल लेकर पैदा हुई बच्‍ची का वीडियो हो रहा है वायरल, जानें असली है या AI Generated

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कमर से भी लंबे बालों के साथ पैदा हुई बच्ची के वीडियो की सच्चाई जानिए। क्या यह वीडियो असली है या AI Generated? फैक्ट चेक में सामने आया चौंकाने वाला सच, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 21:21 IST

पैदा हुए बच्‍चों में किसी के बाल होते हैं और किसी के नहीं भी होते है, मगर बीते 2 दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मात्र घंटे भर पहले पैदा हुई बच्‍ची के बाल उसकी कमर से भी लंबे दिखाए जा रहे हैं। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग इसे कुदर का करिशमा मान रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि ऐसा हो ही नहीं सकता है। वहीं कुछ का कहना है कि यह एक AI वीडियो हो सकता है। तो हमने भी इसकी जांच पड़ताल करने के लिए एक फ्री टूल की सहायता ली, जो यह बता सकता है कि वीडियो असली है या नकली। चलिए जानते हैं कि लंबे बालों के साथ पैदा हुई बच्‍ची वाला वीडियो असली है नकली।

क्‍या है यह वायरल वीडिया?

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है। वीडीयों में यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि यह किस देश का है। न तो बच्‍चे की शक्‍ल ठीक से नजर आ रही है और अलग-अलग वीडियो में बच्‍ची को अलग-अलग देश के लोगों के हाथों में देखा जा रहा है। एक वीडियो में तो बच्‍ची को मां के साथ दिखाया जा रहा है। वीडियो में दिखाई गई और हिंदी में बात कर रही, जिससे कहा जा सकता है कि बच्‍चा भी भारतीय होगा। वहीं एक वीडियो में बच्‍चे को डॉक्‍टर और नर्सेस के हाथों में दिखाया गया है, जो आपस में बात कर रहे हैं कि क्‍या यह वही बच्‍चा है, घंटे भर पहले लंबे बालों के साथ पैदा हुआ और वायरल भी हो गया। यह दोनों वीडियो हिंदी में हैं, बच्‍चा भी दिखने में एक जैसा ही नजर आ रहा है। मगर दोनों में जैसी लोग बातें कर रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो AI Generated ही होगा।

यह भी पढ़ें- 'दीदी, ऐसी भी क्या मजबूरी थी?...' इस कपल का Wedding Video हो रहा है Viral,सोशल मीडिया पर ये कमेंट्स पढ़कर आप पकड़ लेंगी सिर

baby with long hair viral video

असली है या AI Generated है वीडियो?

हमने एक ऑनलाइन एक फ्री टूल से यह डिडेक्‍ट करने की कोशिश की कि क्‍या वीडियो AI Generated है। तो हमें कुछ ऐसे रिजल्‍ट्स देखने को मिले, आप इस रिजल्‍ट को तस्‍वीर में देख भी सकती हैं।

यह टूल बता रहा है कि वायरल वीडियो 98 प्रतिशत AI Generated है। वैसे आप इसमें जो लोग हैं, उनकी माउथ रीडिंग करके भी यह पता लगा सकती हैं, कि वीडियो असली नहीं है। उनके चेहरे भी ब्‍लर नजर आ रहे हैं और अलग-अलग वीडियो में बच्‍चे के बालों की लेंथ भी अलग नजर आ रही है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Muhammad Sohail (@mr_sohailrajpoot)

कैसे वायरल हुआ होगा वीडियो?

यह बहुत ही अजीब बात है कि एक बच्‍चा जन्‍म के साथ ही कमर से भी लंबे बाल लेकर पैदा हुआ हो। ऐसा केस आजतक नहीं देखा गया है। फिर बच्‍चे के बाद बिल्‍कुल स्‍ट्रेट नजर आ रहे हैं। यह विषय अपने आप में ही रोचक और अविश्‍वशनीय हैं, शायद इसी वजह से लोगों ने इसे देखना और शेयर करना शुरू कर लिया होगा। अत: यह कहा जा सकता है कि वीडियो पूरी तरह से AI Generated है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर Viral हो रहे Waah Shampy Waah वीडियो आपको हंसने पर कर देंगे मजबूर, वीडियो देखें और हंसने के लिए तैयार हो जाएं

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।