एकता कपूर के सुपर डूपर हिट टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा की भूमिका निभा रहीं एरिका को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खासतौर पर उनकी ग्लोइंग स्किन का राज हर कोई जानना चाहता है। एरिका ने भी अपनी ग्लोइंग और बेदाग त्वचा के सीक्रेट्स को ओपन करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में एरिका ने चेहरे को सही तरह से साफ करने का तरीका बताया है। अगर आप एरिका के बताए हुए टिप्स को फॉलो करती हैं तो आपका चेहरा भी उनकी तरह दमकने लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: ब्लैकहेड्स हटाने और चेहरे की सफाई के लिए एरिका फर्नांडिस ने लिया ये ट्रीटमेंट, नतीजा देखकर नहीं हुआ यकीन
हाथ साफ करें
चेहरा साफ करने से पहले आपको अपने हाथों को साफ करना चाहिए। दरअसल हाथों में बहुत सारे बैक्टीरिया होते हैं। अगर आप गंंदे हाथों से चेहरे को साफ करने की कोशिश करेंगे तो आप का चेहरा साफ होने की जगह और गंदा ही होगा। इसलिए पहले अपने हाथों को एंटीसेप्टिक हैंड वॉश से साफ करें और फिर चेहरे को टच करें।जानें कैसे होता है ‘प्रेरणा शर्मा’ का मेल्टप्रूफ मेकअप
इसे जरूर पढ़ें: एरिका फर्नांडिस की ये 5 इयरिंग्स एथनिक ड्रेसेस के साथ खूब जचेंगी
मेकअप हटाएं
चेहरे को साफ करने से पहले अपने चेहरे से मेकअप की परत को हटाएं। दरअसल चेहरे पर मेकअप ज्यादा देर रहता है तो वह स्किन में एकने की प्रॉब्लम क्रिएट कर देता हे। साथ ही इससे स्किन के पोर्स भी बंद रहते हैं। इसलिए पहले किसी अच्छी मेकअप रिमूवर से चेहरे को साफ करें।बताएं एरिका फर्नांडिस और हिना खान में से किसने बेहतर तरीके से पहनी है ‘पैंट साड़ी’
सही क्लिंजर इस्तेमाल करें
चेहरे से मेकअप हटाने के बाद अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए सही क्लिंजर का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें अगर आपकी त्वचा ऑयली हैं तो आपको क्रीम बेस्ड की जगह वॉटर बेस्ड क्लिंजर का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर आपकी त्वचा ड्राय है तो आपको क्रीम बेस्ड क्लिंजर का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी त्वचा कॉम्बीनेशन है तो आप किसी तरह का क्लिंजर इस्तेमाल कर सकती हैं।‘कसौटी जिंदगी की 2’ के प्रेरणा ऐरिका से सीखें 3 कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से 2मिनट में मेकअप करना
पानी का सही तापमान
चेहरा धोने के पानी का सही तापमान होना जरूरी है। अगर आप ठंडे पानी से चेहरा साफ करती हैं तो यह आपके स्किन पोर्सको छोटा कर देता है और यह ठीक तरह से साफ नहीं होते और गंदगी इनमें भरी रह जाती है। वहीं अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको भूल से भी गरम पानी से चेहरे को साफ नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे अपके चेहरे पर और भी तेल प्रोड्यूस होगा। इसलिए चेहरे को हमेशा ल्यूकवॉर्म वॉटर से ही साफ करना चाहिए। इसके साथ चेहरे को साफ करते वक्त चेहरे के उन पोरशन को जरूर साफ करें जहां पसीना सबसे ज्यादा आता हो। चेहरे को साफ करने के लिए हाथों को गालाकार दिशा में घुमाएं।ज्यादा देर होठों पर नहीं टिकती लिपस्टिक तो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा से सीखें ये हैक्स
चेहरे को सलीके से पोछें
चेहरे को कभी भी तेजी से और हार्ड तौलिए से न पोछें। इससे आपका चेहरा छिल सकता है और पोर्स एक्सपैंड हो सकते हैं। चेहरे को हमेशा तौलिए से डैब करके पोछें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों