herzindagi
Erica fernandes tv actress Erica fernandes

‘कसौटी जिंदगी की 2’ के प्रेरणा ऐरिका से सीखें 3 कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से 2मिनट में मेकअप करना

 अगर आप भी 'कसौटी जिंदगी की 2' की प्रेरण एरिका की तरह कम समय और कम कॉस्‍मैटिक प्रोडक्‍ट्स में खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो  उनसे मात्र 3 कॉस्‍मैटिक प्रोडक्‍ट्स से केवल 2 मिनट में मेकअप करना सीखें।   
Editorial
Updated:- 2019-02-20, 17:05 IST

कम समय और कम ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स से मेकअप करना सीखना है तो यह आप एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा यानी एक्‍ट्रेस एरिका फर्नांडिस सीख सकती हैं। एरिका बेशक ऑन स्‍क्रीन बेहद खूबसूरत नजर आती हों मगर, ऑफ स्‍क्रीन भी वह कम सुंदर नही दिखतीं। वैसे तो एरिका बिना मेकअप के भी बेहद चार्मिंग लगती हैं मगर, मेकअप करने के बाद तो उनकी खूबसूरती लाजवाब हो जाती है। ऐरिका अपने फेस पर ज्‍यादा कॉस्‍मैटिक का इस्‍तेमाल नहीं करती हैं। वह केवल 3 प्रोडक्‍ट से ही अपना पूरा मेकअप कर लेती हैं। एरिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपडेट किया है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे केवल 3 प्रोडक्‍ट्स की मदद से आप अपना पूरा मेकअप कर सकती हैं। 

Erica fernandes kasautii zindagii kay  minutes makeup trick

वैसे एकिरा ने मेकअप करने की जो ट्रिक वीडियो में बताई हैं वह बेहद आसान है। एरिका ने बताया है कि फाउंडेशन, आईलाइनर और लिपस्टिक से कोई भी पूरा मेकअप कर सकता है। वीडियो में एरिका ने मेकअप करके भी दिखाया है। आइए हम आपको बताते हैं कि एरिका ने किस तरह 3 प्रोडक्‍ट्स से 2 मिनट में कैसे पूरा मेकअप कर लिया। 

फाउंडेशन 

सबसे पहले एरिका ने चेहरे पर फाउंडेशन लगाया। इसके लिए एरिका ने फॉरहेड, अंडर नोज, चिन, अंडर आई और चीक्‍स पर फाउंडेशन लगाया और ब्रश से फाउंडेशन को मर्ज किया। एरिका वीडियो में बताती हैं, ‘अगर आपकी स्किन ड्राय है तो आपको फाउंडेशन एप्‍लाई करने से पहले चेहरे पर अच्‍छी तरह मॉइश्‍चराइजर लगाना चाहिए। अगर आपकी स्किन कॉम्‍बीनेशन है तो आप पाउडर या क्रीम बेस्‍ड फाउंडेशन इस्‍तेमाल कर सकती हैं और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको पाउडर बेस्‍ड फाउंडेशन का इस्‍तेमाल करना चाहिए।’ फाउंडेशन को अच्‍छी तरह स्किन में मर्ज करें। हमेशा अपनी स्किन टोन से एक टोन कम फाउंडेशन का ही इस्‍तेमाल करें। 

kasautii zindagii kay prerna Erica beauty tips celeb makeup tips

लिपस्टिक 

लिपस्टिक से 3 प्रोडक्‍ट्स का काम किया जा सकता है। अगर आपको आईशैडो लगाने का शौक है तो आप लिपस्टिक का इस्‍तेमाल करके आईशैडो लगा सकती हैं। इसके बाद आप लिपस्टि से ही गालों पर ब्‍लश ऑन भी कर सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि लिपस्टिक रेड, ब्राउन और पर्पल नहीं होनी चाहिए। अगर आप पीच और पिंक कलर की लिपस्टिक हो। इसके अलावा आप लिपस्टिक को लिपस्टिक की तरह इस्‍तेमाल कर सकती हैं। 

Erica fernandes tv actress Erica fernandes beauty tips, celeb makeup tips

आइलाइनर 

आई मेकअप के बिना श्रृंगार अधूरा होता है। इसलिए आंखों को हाइलाइट करना कभी मत भूलें। आजकल काजल से ज्‍यादा आइलाइनर का ट्रेंड है। इसलिए अपनी मेकअप किट में तीसरा प्रोडक्‍ट आइलाइनर जरूर रखें। वैसे आइलाइनर से आप जरूरत पड़ने पर काजल भी लगा सकती हैं। 

 

यह तीनों प्रोडक्‍ट आप अपनी मेकअप किट में रखकर अपना पूरा मेकअप कर सकती हैं। ट्रैवलिंग के दौरान भी इन तीन प्रोडक्‍ट्स को आसानी से कैरी किया जा सकता है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।