herzindagi
long lasting lipstick hacks by erica kasautii prerna

ज्‍यादा देर होठों पर नहीं टिकती लिपस्टिक तो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा से सीखें ये हैक्‍स

‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा का किरदार निभा रहीं एरिका बता रही हैं कैसे लिपस्टिक को ज्‍यादा देर तक होंठों पर टिका कर रखा जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2019-03-06, 15:06 IST

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा यानी एरिका आजकल सभी के दिलों पर राज कर रही हैं। जहां टीवी सीरियल में उनके किरदार और एक्टिंग को पसंद किया जा रहा है वहीं रियल लाइफ में उनकी खूबसूरती के लोग कायल हो चुके हैं। एरिका भी आए दिन फैशन और ब्‍यूटी से जुड़ी तस्‍वीरों और वीडियो को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही एरिका ने लिपस्टिक हैक्‍स पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह यह बता रही हैं कि कैसे लिपस्टिक को ज्‍यादा देर तक होंठों पर टिका कर रखा जा सकता है। तो चलिए ऐरिका से सीखते हैं कि लिपस्टिक को कैसे लॉन्‍ग लास्टिंग बना कर रखा जा सकता है। 

erica lipstick hacks

होठों को साफ करें 

अगर आप चाहती हैं कि जो लिपस्टिक आप होंठों पर लगा रही हैं उसका कलर लॉन्‍ग लास्टिंग रहे तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने होंठों को क्‍लीन करना होगा। बेहतर होगा कि आप अपने होठों को माइल्‍ड स्‍क्रबर से साफ करें। इसके बाद लिप्‍स पर वॉटर बेस्‍ड मॉइश्‍चराइजर से मसाज करें और फिर लिपस्टिक एप्‍लाई करें। इससे आपके लिप्‍स पर एकदम ओरिजनल शेड आएगा। 

लिपस्टिक को हथेली पर रब करें 

अगर आप मैट लिपस्टिक लगा रही हैं और आपकी लिपस्टिक उपर से थोड़ी ड्राय हो गई है तो बेहतर होगा कि आप उस लिपस्टिक को पहले 1 या 2 बार अपनी हथेलियों पर रब करें और फिर उसे होठों पर लगाएं। ऐसा करने से आप लिपस्टिक को आराम से होठों पर लगा सकेंगी। 

long lasting lipstick hacks

टिशु यूज करें 

लि‍पस्टिक लगाने के लिए सबसे पहले शुरुआत उपर के होंठों से करें और शेप में लिपस्टिक लगाएं। जाहिर है कि लिपस्टि लगाते वक्‍त वह ज्‍यादा ही लग जाती है। मगर यह ज्‍यादा लिपस्टिक कभी दांतों में तो कभी होंठों के बाहर आने लगती है और इसे साफ करने के चक्‍कर में होंठों पर लगी लिपस्टिक भी खराब हो जाती है। इसलिए लिपस्टिक लगाने के तुरंत बाद आपको एक टिशु पेपर लेकर उसे होंठों से तब तक दबाना चाहिए जब तक आपकी एक्‍सट्रा लि‍पस्टिक का मार्क उस पर बनता रहे। इससे होंठों पर लगी एक्‍सट्रा लिपस्टिक साफ हो जाती है। 

लि‍पस्टिक को टैब करें 

लिपस्टिक को टिशु पेपर से साफ करने के बाद एक बार आपको सेम लिपस्टिक लेकर होंठों पर टैब करनी चहिए। ध्‍यान रखिए किए आपको इस बार लिपस्टिक को रब नहीं करना बल्कि टैब करना होता हैं। 

 

इस तरह अगर आप लिपस्टिक लगाती हैं तो आप लंबे समय तक होंठों पर इसे पाएंगी। हां, खाना खाने के बाद आपको एक बार टचअप देना होगा। तो अगर आपके होंठों से लिपस्टिक जल्‍दी मिट जाती है तो एरिका के इस हैक को जरूर अपनाएं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।