टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाले शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में सबसे ज्यादा प्रेरणा के रोल का पंसद किया जा रहा है। यह रोल एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं। टीवी सीरियल इस वक्त काफी रोचक मोड़ पर आ चुका है। टीवी सीरियल में प्रेरणा की शादी मिस्टर बजाज से हो गई है। जब से प्रेरणा ने मिस्टर बजाज से शादी की है तब से वह काफी फैशनेबल अंदाज में शो में नजर आ रही है। एरिका को दर्शक पहले ही उनके सिंपल लुक्स के लिए पसंद कर रहे थे मगर, अब उनका स्टाइलिश अवतार देख कर सभी दंग रह गए हैं। सभी को उनकी डिजाइनर साड़ी और उसके साथ स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आने वाले ब्लाउज काफी पसंद आ रहे हैं। आज हम एरिका यानि प्रेरणा के इन्हीं ब्लाउज डिजाइंस के बारे में आपसे बात करेंगे। इन ब्लाउज डिजाइंस को आप भी आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Kasautii Zindagii kay 2: जानें कैसे होता है ‘प्रेरणा शर्मा’ का मेल्टप्रूफ मेकअपखान?
ब्लाउज डिजाइन-1
एरिका फर्नांडिस ने इस तस्वीर में जो ब्लाउज पहना है वह बेहद ट्रेंडी लुक का है। साटन फैब्रिक का व्हाइट वी नेक ब्लाउज और बलून स्लीव्ज वाले इस ब्लाउज में एरिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने इस ब्लाउज के साथ यलो और व्हाइट पोलका डॉट वाली साड़ी पहनी है। इस ब्लाउज को अपन अपने किसी लोकल टेलर से आसानी से रिक्रिएट करा सकती हैं। वैसे आपको बता दें कि यह तस्वीर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की है।
इसे जरूर पढ़ें:Bridal Makeup Tips: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा के ‘Bridal Makeup’ से लें टिप्स
ब्लाउज डिजाइन-2
इस तस्वीर में एरिका ने डबल स्ट्रेप स्लीव्ज वाला ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज को उन्होंने लेहंगे के साथ पेयरअप किया है। आप भी इस ट्रेंडी डिजाइंस को रिक्रिएट करा सकती हैं। इस ब्लाउज को फ्लोर लेंथ स्कर्ट या फिर लेहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। इस ब्लाउज को कैरी करना भी आसान है।आप मौनी रॉय से भी लें सकती हैं स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस के आइडिया!
ब्लाउज डिजाइन-3
एरिका इस तस्वीर में ब्लैक और गोल्डन बॉर्डर वाली पैंट साड़ी में बेहद हॉट नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज पहना हुआ है। वैसे तो यह यह वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ही जाता है मगर, एरिका ने बहुत ही स्टालिश अंदाज में कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज को पैंट साड़ी के साथ कैरी किया हुआ है। आप भी किसी नाइट पार्टी में इस लुक के साथ जा सकती हैं।कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्स
ब्लाउज डिजाइन-4
एरिका का यह इंडो वेस्टर्न लुक बेहद स्टाइलिश नजर आ रहा है। एरिका ने इंडिगो कलर साड़ी को बहुत ही डिफ्रेंट स्टाइल में ड्रैप कर रखा है। इसके साथ उन्होंने कॉलर नेक ब्लाउज पहना है। ब्लाउज का यह स्टाइल ओल्ड है मगर, एवरग्रीन भी है। यह ब्लाउज आप पार्टी से लेकर ऑफिस तक में साड़ी के साथ कल्ब कर सकती हैं।कोमोलिका के ब्लाउज डिजाइंस अपनी वॉर्डरोब में करें शामिल
ब्लाउज डिजाइन- 5
टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के एक सीन में एरिका का इस अंदाज में नजर आईं। उन्होंने पिस्ता कलर की फ्लोरल प्रिंट और रफल स्टाइल साड़ी के साथ राउंट नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहना था।
वइ इस ब्लाउज की इस बेसिक डिजाइन में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं। आप भी एरिका के इस ब्लाउज स्टाइल को ट्राय कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों