टीवी एक्ट्रेस हिना खान को कौन नहीं जानता है। अपने अब के एक्टिंग करियर में हिना खान ने 2 टीवी सीरियल्स किए हैं। उनका पहला टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ और दूसरा ‘कसौटी जिंदगी की 2’ था। दोनों ही सीरियल एकता कपूर के है और दोनों ही ब्लॉकबस्टर हिट हैं। हालाकि हिना खान अब दोनों ही टीवी सीरियल्स को छोड़ चुकी हैं। मगर उनके निभाए किरदार यानी अक्षरा बहू और कोमोलिका का आज भी लोग याद करते हैं। हिना खान अब बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘लाइंस’ रिलीज होने वाली है। उनकी इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च कान फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के बाद से हिना खान के लगातार स्टाइलिश लुक आ रहे हैं। फिलहाल हम आपको हिना खान के 3 लेहंगा लुक के बारे में बताएंगे जो आप भी लोकल दर्जी से रिक्रिएट करवा सकती हैं। खासतौर पर यदि आप ब्राइड्समेड बनने वाली हैं तो यह लुक्स आपके लिए पर्फेक्ट हैं।
इसे जरूर पढ़े- Diwali Look: दिवाली पर हिना खान की तरह दिखना है स्टनिंग तो उनके इस Look से लें इंस्पीरेशनपीच लेहंगा
कुछ समय पहले हुए टाइम्स फैशन वीक में हिना खान ने पहली बार डेब्यू किया और रैम्प पर उन्होंने फैशन डिजाइनर शोनाली जैन द्वारा डिजाइन किया हुआ सिंगल स्लीव्ज चोली वाला डिजइनर पीच कलर लेहंगा पहना था। इस लेहंगे बहुत ही बारीक काम किया गया था। हिना खान ने इस लेहंगे के साथ मोतियों का चोकर पहना था। वह लुक में बहुत ही खूबसूरत और हॉट नजर आ रही थीं। आप भी इस तरह का लेहंगा अपने लोकल डिजाइनर से रिक्रिएट करा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़े- Kasautii Zindagii Kay 2: अब ये होंगी नई Komolika, देखें तस्वीरें
ऑरेंज लेहंगा
आप हिना खान के इस लेहंगे को भी रिक्रिएट करवा सकती हैं। बेहद सिंपल लुक वाला यह लेहंगा फैशन डिजाइनर स्मिता शाह ने डिजाइन किया है। हिना खान ने इस लेहंगे के साथ मोतियों का जड़ाउ चोकर पहना है जो लेहंगे की खूबसूतरी को और भी बढ़ा रहा है। लेहंगे के साथ हिना खान ने बहुत ही सुंदर सा मांग टीका भी पहना हुआ है। अगर आपकी सहेली की शादी होने वाली है तो आप अपने लिए इस तरह का लेहंगा डिजाइन करवा सकती हैं।हिना खान के 3 नाइट सूट लुक्स से लें टिप्स
यलो लेहंगा
इस तस्वीर में हिना खान ने लेमन यलो कलर का बेहद खूबसूरत लेहंगा पहना है। हिना खान का यह लेहंगा अशीष एंड शेफाली फैशन डिजाइनर ने डिजाइन किया हुआ है। रॉव सिल्क वाला यह लेहंगा हिना खान ने क्रॉप टॉप के साथ पहना है। इस टॉप की स्लीव्ज बेहद स्टाइलिश हैं।कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्स
अगर आप चाहें तो आप भी इस तरह का लेहंगा अपनी दोस्त की शादी में पहन सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों