herzindagi
hina khan house net worth

Celebrity House Pics: हिना खान के खूबसूरत घर की तस्वीरें पहले कभी नहीं देखी होंगी आपने

हम कई बार हिना खान के फैशन सेंस के बारे में बता सुके हैं मगर आज हम आपको हिना खान का इंटीरियर डेकोरेशन में टेस्‍ट भी दिखाते हैं। हिना खान की तरह ही उनका घर भी बहुत खूबसूरत है।
Editorial
Updated:- 2019-10-28, 14:00 IST

टेलिविजन इंडस्‍ट्री की टॉप एक्‍ट्रेसेस का नाम लिया जाए तो उसमें हिना खान का नाम सबसे अव्‍वल होगा। जाहिर वह टेलिविजन से सीधे कान फिल्‍म फेस्टिवल जो पहुंच गई हैं। जी हां, इस वर्ष फ्रेंस रेवेरा में हुए कान फिल्‍म फेस्टिव में हिना खान ने भी डेब्‍यू किया था। उनकी फिल्‍म ‘लाइंस’ का पोस्‍टर लॉन्‍च कान फिल्‍म फेस्टिवल में ही हुआ था। गौरतलब है‍कि हिना खान को एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘यह रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ से लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद जब हिना खान बिग बॉस सीजन 11 का हिस्‍सा बनी और फस्‍ट रनरअप बन कर बाहर आईं तो उन्‍हें एकता कपूर का ही टीवी सीरिय ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका आइकॉनिक रोल मिला। इस रोल के बाद हिना खान की लोकप्रियता पहले से भी ज्‍यादा बढ़ गई साथ ही उन्‍हें नए अवतार में देख उनके फैंस खुशी सी झूम उठे। मगर, कोमोलिका की भूमिका में हिना खान को कुछ ही दिन देखा गया। इसके बाद वह अपने बॉलीवुड प्रोजेक्‍ट्स बीजी हो गईं। अब हिना खान टीवी इंडस्‍ट्री के साथ फैशन इंडस्‍ट्री में भी बड़ा नाम बन चुकी है। हिना खान के फैंस को हम कई बार उनके फैशन सेंस के बारे में बता सुके हैं मगर आज हम आपको हिना खान का इंटीरियर डेकोरेशन में टेस्‍ट भी दिखाते हैं। हिना खान की तरह ही उनका घर भी बहुत खूबसूरत है। 

 इसे जरूर पढ़े- Diwali Look: दिवाली पर हिना खान की तरह दिखना है स्टनिंग तो उनके इस Look से लें इंस्पीरेशन

hina khan age detail

हिना खान का मुंबई में खुद का फ्लैट है। इस फ्लैट में वह अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं। हिना खान का फ्लैट काफी बड़ा है। उनके फ्लैट में स्‍पेस के साथ साथ संदरता भी बिखरी हुई है। हिना ,खान अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में अक्‍सर ही अपना फोटोशूट शेयर करती रहती हैं।

 

 इसे जरूर पढ़े- बदलते मौसम में बेस्ट हैं हिना खान की ये 5 ड्रेस, दिखेंगी कूल और क्लासी

 

hina khan bathroom pics

 

कई बार यह फोटोशूट हिना खान के अपने घर पर ही होता हे। हिना खान का घर बना ही इस तरह से हैं कि वह किसी स्‍टूडियो से कम नहीं लगता। चलिए सबसे पहले आपको हिना खान का बेडरूम दिखाते हैं। हिना खान का बेड रूम बहुत ही सिंपल है।  Komolika हिना खान से लेकर दिव्याकां त्रिपाठी तक जानें किसकी कितनी थी फस्ट सैलरी

 

hina khan bedroom pics

 

उनके बेडरूम की वॉल ग्रे है और उस पर फॉल्‍वर प्रिंट वाला वॉलपेपर लगा हुआ है। इसके साथ ही हिना खान के बेडरूम का फर्नीचर ब्‍लू कलर का है और यह उनके बेडरूम को बहुत ही सोवर लुक देता है। 

 

hina khan home latest pics

 

हिना खान के घर के लिविंग एरिया को कई हिस्‍सों में बांटा गया है। एक हिस्‍से में हिना को मिले कई अवॉर्ड्स नजर आते है तो एक हिस्‍से में उनका रस्‍ट कलर का फर्नीस और वुडन वॉल। इस एरिया में ओपन किचन और डाइनिंग एरिया भी बना हुआ है। जिसमें ब्‍लू कलर की चेयर रखी हुई हैं। हिना खान अपने घर की वॉल्‍स पर अच्‍छा खास ध्‍यान दिया है।

 

hina khan age real

 

वह इंस्‍टाग्राम पर जितनी बार तस्‍वीरें शेयर करती हैं उतनी बार उनका घर नया स लगता है। हिना घर में एक रूम की वॉल्‍स कॉपर कलर की हैं। यह काफी मॉर्डन इं‍टीरियर लुक देती हैं। साथ ही इस रूम की वॉल्‍स में मिरर वर्क भी किया गया है।

 

 

 

आपको बता दें कि हिना खान इस एपार्टमेंट में रहती हैं वहां एक छोटा सा गार्डन भी है और इस गार्डन में योगा करते हुए कई तस्‍वीरें हिना खान ने शेयर भी की हैं। 

 

फिलहाल हिना खान के घर के बारे में हमारे पास इतनी ही डीटेल्‍स है, जो हमने इंस्‍टाग्राम पर उनकी पोस्‍ट की हुई तस्‍वीरों से इकट्ठा की हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।