टेलिविजन इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस का नाम लिया जाए तो उसमें हिना खान का नाम सबसे अव्वल होगा। जाहिर वह टेलिविजन से सीधे कान फिल्म फेस्टिवल जो पहुंच गई हैं। जी हां, इस वर्ष फ्रेंस रेवेरा में हुए कान फिल्म फेस्टिव में हिना खान ने भी डेब्यू किया था। उनकी फिल्म ‘लाइंस’ का पोस्टर लॉन्च कान फिल्म फेस्टिवल में ही हुआ था। गौरतलब हैकि हिना खान को एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद जब हिना खान बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा बनी और फस्ट रनरअप बन कर बाहर आईं तो उन्हें एकता कपूर का ही टीवी सीरिय ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका आइकॉनिक रोल मिला। इस रोल के बाद हिना खान की लोकप्रियता पहले से भी ज्यादा बढ़ गई साथ ही उन्हें नए अवतार में देख उनके फैंस खुशी सी झूम उठे। मगर, कोमोलिका की भूमिका में हिना खान को कुछ ही दिन देखा गया। इसके बाद वह अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स बीजी हो गईं। अब हिना खान टीवी इंडस्ट्री के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम बन चुकी है। हिना खान के फैंस को हम कई बार उनके फैशन सेंस के बारे में बता सुके हैं मगर आज हम आपको हिना खान का इंटीरियर डेकोरेशन में टेस्ट भी दिखाते हैं। हिना खान की तरह ही उनका घर भी बहुत खूबसूरत है।
इसे जरूर पढ़े- Diwali Look: दिवाली पर हिना खान की तरह दिखना है स्टनिंग तो उनके इस Look से लें इंस्पीरेशन



HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों