यह तो आपने भी महसूस किया होगा कि अब मौसम में बदलाव आ चुका है। दिन में भले ही गर्मी है लेकिन सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस होती है। यह मौसम जितना सुहाना लगता है उतना ही सेहत के लिहाज से संवेदनशील भी होता है। अगर आप इस मौसम को इन्ज्वॉय करना चाहते हैं तो आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे आपकी बॉडी कवर रहे, और इस चीज के लिए हिना खान से बेहतर शायद ही कोई इंस्पिरेशन होगी। हीना खान भले ही छोटे पर्दे की एक्टर है लेकिन फिटनेस और स्टाइल के मामले में हिना खान बॉलीवुड डीवाज को भी टक्कर देती हैं। असल में हीना खान स्टाइल आइकन हैं। अगर आप उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखेंगी तो आपको साफ समझ आएगा कि हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं। असल में, उन्हें इंडियन और वेस्टर्न दोनों ड्रेस में खुद को बेहतर तरह से प्रिजेंट करना आता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको हीना खाना की कुछ ऐसी ड्रेस के बारे में बता रहे हैं जो आजकल के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें:हिना खान इस ड्रेस में ढा रही हैं कहर, जीता फैंस का दिल
धोती पैंट स्टाइल
आजकल धोती पैंट स्टाइल की ड्रेस काफी ट्रेंड में है। यह दिखने में कूल भी लगती है और काफी कम्फरटेबल भी होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि आजकल के बदलते मौसम के लिए इससे बेहतर कोई ड्रेस नहीं है। ऑफिस जाना हो या दोस्तों के साथ हैंगआउट पर, हीना खान का ये आउटफिट हर मौके पर आपके लुक में ग्रेस लाएगा। साथ ही आपके इस फ्यूजन लुक के लिए हर कोई आपकी तारीफ भी करेगा।
पर्पल मैक्सी ड्रेस
मैक्सी ड्रेस तो आप भी पहनती होंगी! लेकिन इस ड्रेस के साथ अगर आप हीना खान की तरह बेल्टा और मिनिमल जूलरी का तड़का लगा दें तो फिर क्या कहनें। इस ड्रेस के साथ आप कोई भी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। लेकिन अगर आप हिना खान की तरह अपना लुक चाहती हैं तो आप हाई बन ट्राई करें। पार्टी या कोई फंक्शन हो ये मैक्सी ड्रेस हर जगह आपका स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है।
सिंपल साड़ी
अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस को क्लासी और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो हीना खान का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है। साड़ी के साथ कन्ट्रास ब्लाउज पहनकर आप स्टाइल आइकन बन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट को आप ऑफिस और कैजुअल हर जगह पहन सकती हैं। लाइट मेकअप और छोटी सी बिंदी लगाकर आप हर किसी की तारीफ पा सकती हैं।
टॉप और प्लाजो
अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं तो इस लुक को आप कभी भी ट्राई कर सकती हैं। वैसे हिना खान की इस ड्रेस को पहनकर हर लड़की यंग दिख सकती है। इस ड्रेस के साथ आप गोगल्स और हाई बन भी ट्राई कर सकती हैं। प्लाजो और टॉप के साथ स्पोर्ट्स शूज बहुत कूल लगते हैं।
इसे भी पढ़ें:Monsoon Fashion: Hina Khan के इन स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
फ्लोरल ड्रेस
हिना खान की इस ड्रेस को देखकर ही आप समझ गए होंगे कि बदलते मौसम के लिए ये कितनी परफेक्ट च्वॉइस हो सकती है। ये ड्रेस आपको डीवा दिखाने के साथ ही कम्फरटेबल भी फील कराएगी। इसे आप स्नीकर्स से पेयर करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों