अनिता हसनंदानी की साड़ियां सबसे पॉपुलर होती हैं। अनिता जो साड़ी पहनकर अपने टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें में नज़र आती हैं कुछ दिन बाद उसी डिज़ाइन की साड़ियां मार्केट में बिकने लगती हैं। अगर आपको भी अनिता हसनंदानी का फैशन और स्टाइल पसंद है तो आपको अब उनके साड़ी में टॉप 10 लुक दिखा रहे हैं।
टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी की साड़ी और ब्लाउज़ के डिज़ाइन देखकर आप भी उन्हे जरुर पहनना चाहेंगी। ग्लैमरस से लेकर एलीगेंट लुक को कैसे कैरी किया जाता है ये फैशन टिप्स आप अनिता हसनंदानी से ले सकती हैं।