अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अपनी खूबसूरत और सेक्सी आदाओं से हर किसी का दिल जीतते आई है और उनके सेक्सी मूव का तो पूरा देश दीवाना है। लेकिन इसके साथ जैकलीन को उनके बेहतरीन फैशन स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। वेस्टर्न हो या इंडियन जैकलिन अपने हर आउटफिट को बड़ी शानदार तरीके से कैरी करती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं खुद जैकलिन को किस तरह के आउटफिट पसंद हैं?

Image Courtesy:instagram (@jacquelinef143)
तो इसलिए पसंद है जैकलीन को साड़ी
साड़ी से अपना प्रेम ज़ाहिर करते हुए जैकलीन ने कहा, "मुझे लगता है कि साड़ी सबसे खूबसूरत ऑउटफिट में से एक है। मैं अक्सर उन मौकों की तलाश करती हूं कि कब मुझे साड़ी पहनने का अवसर मिलेगा। साड़ी में मेरा लुक, मेरा सबसे पसंदीदा लुक है।"
Image Courtesy:instagram (@jacquelinef143)
यही वजह है कि जैकलिन को कई बार ख़ास मौकों पर और इवेंट्स में साड़ी पहने हुए ही देखा गया है क्योंकि जैकलीन को लगता है कि साड़ी एक लड़की को और ज्यादा खूबसूरत बना देती है।
Image Courtesy:instagram (@jacquelinef143)
जैकलीन का यह साड़ी लगाव हमें कई बार देखने मिला है और इसमे कोई शक नहीं है कि जैकलिन इस पोशाक में बला सी खूबसूरत नज़र आती हैं और उनका परफेक्ट फिगर इस साड़ी लुक को एक अलग ही स्तर पर ले जाता है। हाल ही में सोनम कपूर की शादी में भी जैकलीन को खूबसूरत इंडियन आउटफिट में देखा गया था। आपको बता दें कि अब फैशन इंडस्ट्री में साड़ी को तरह-तरह से कैरी किया जाता है ।
वेस्टर्न आउटफिट और गाउन्स हैं लिस्ट में 2nd नंबर
जैकलीन ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि वो वेस्टर्न आउटफिट को पसंद नहीं करती, बल्कि वेस्टर्न कपड़ों में वो बहुत ही कम्फर्टेबल महसूस करती हैं।
Image Courtesy:instagram (@jacquelinef143)
ट्रेवल करने या जब वो शूट नहीं करती तो अक्सर वेस्टर्न कपड़े ही पहनती हैं। इसके अलावा जैकलिन गाउन्स भी बहुत पसंद करती हैं, ऑफ शोल्डर, ट्यूब टॉप्स और लॉन्ग जैकेट्स भी उनके वार्डरॉब का हिस्सा हैं लेकिन पसंदीदा कपड़ों में वेस्टर्न और गाउन्स दूसरे नंबर पर हैं।
Image Courtesy:instagram (@jacquelinef143)
वैसे, जैकलीन भले ही वेस्टर्न कपड़े पहने या इंडियन, स्टाइल के मामले में वो अक्सर अपने प्रसंशको की पसंदीदा रही है। जैकलीन फिलहाल रेमो डी’सूज़ा की फ़िल्म ‘रेस 3’ में व्यस्त है। हिट फ़िल्म ‘किक’ के बाद एक बार फिर इस फ़िल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस एक साथ नज़र आएंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों