बॉलीवुड में रानी मुखर्जी, काजोल, ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन से लेकर बिपाशा बासू तक कई बंगाली हिरोइन्स हैं। ये हिरोइन्स खासकर दुर्गा पूजा के खास मौके पर बंगाली स्टाइल में साड़ी पहनती हैं और इसके अलावा भी ये एक्ट्रेस कई बार बंगाली साड़ी पहने नज़र आ चुकी हैं। लेकिन खास बात ये है कि बीटाउन की हर हिरोइन अलग स्टाइल से बंगाली साड़ी पहनती है, तो बॉलीवुड की कौन सी हिरोइन बंगाली साड़ी को किस स्टाइल में पहनना पसंद करती है देखते हैं। आप भी उनके बंगाली साड़ी बांधने के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन इस गोल्डन व्हाइट बंगाली साड़ी में बेहद खुबसूरत लग रही हैं। ऐश ने ये साड़ी बंगाली स्टाइल में पहनी है। साड़ी का पल्ला पीछे से बाजू से नीचे से आगे लाकर उन्होंने दूसरे कंधे पर रखा है। पल्ले के किनारे की प्लेट्स बनाकर ऐश्वर्या ने उसे कंधे पर पिन अप किया है और अपने इस बंगाली स्टाइल साड़ी को ट्रेडिशनल लुक दिया है। ऐश्वर्या ने मांग में सिंदूर माथे पर बिंदी और गले में सोने का हार पहनकर अपने इस लुक को कम्पलीट किया है।
Read more: बॉलीवुड हिरोइन जब पहली बार सिंदूर लगाकर अपने फैंस को नज़र आईं
सुष्मिता सेन ने बंगाली साड़ी पहनी है। सफेद रंग की पिंक और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में सुष्मिता सेन का ये बंगाली लुक उनके हर फैन को पसंद आया। एक्स मिस युनिवर्स सुष्मिता सेन ने बंगाली साड़ी में अपने इस लुक को बालों में जुड़ा बनाएं और कानों में एथनिक ईयररिग पहनकर कम्पलीट किया है। सुष्मिता ने बंगाली साड़ी पहनी है लेकिन उसे बंगाली स्टाइल में नहीं पहना है बल्कि उल्टे पल्ले वाली प्लेन साड़ी पहनी है।
Read more: वो पहली मुलाकात जब 18 साल की सुष्मिता सेन मिली 22 साल के रिकी मार्टिन से
काजोल की ये ब्लैक एंड व्हाइट गोल्डन बॉर्डर वाली चेक साड़ी भी काफी सुंदर है। काजोल ने इस साड़ी को बंगाली स्टाइल में पहना है। साड़ी का पल्ला पीछे की तरफ से बाजू के नीचे से लेकर काजोल ने उसी कंधे पर रखा है जिसके नीचे से पल्ला निकाला है। बंगाली साड़ी को इस स्टाइल में पहनने का रिवाज़ काफी ट्रेडिशनल है। काजोल ने पल्ले के लटकने नहीं दिया बल्कि उसे ऊपर से ब्लाउज़ के साथ पिन लगाकर सेट किया है।
Read more: काजोल का saree obsession कर देगा आपको साड़ियों का दीवाना
रानी मुखर्जी काजॉल की बहन हैं उन्होंने भी अपनी पहन की तरह ब्लैक एंड व्हाइट चेक साड़ी पहनी है लेकिन उन्होंने इसे बंगाली स्टाइल में कैरी नहीं किया है। उल्टे पल्ले की साड़ी का पल्ला पहले उन्होंने प्लेट बनाकर अपने कंध पर रखा लेकिन इस प्लेट की उन्होंने सेट नहीं किया बल्कि रफ्फली रखा है जिससे उनका ये रॉ लुक बंगाली जैसा लग रहा है। सबसे खास ये है कि रानी मुखर्जी ने इस साड़ी के साथ में बंगाली गहने पहने हैं और माथे पर लाल बिंदी लगाकर अपने इस बंगाली लुक को कम्पलीट किया है।
Read more: रानी मुखर्जी की वेे फिल्में जो उन्हें सच में बॉलीवुड की मर्दानी बनाती हैं
विद्या बालन ने भी सफेद रंग की गोल्डन बॉर्डर साड़ी को बंगाली स्टाइल में पहना है। हाथों में लाल चुड़ियां पहनकर उन्होने अपने इस बंगाली लुक को और भी खास बनाया है। विद्या बालन तो वैसे भी बॉलीवुड की साड़ी क्वीन हैं शायद ही ऐसी कोई साड़ी हो जो उनके पास ना हो और शायद ही ऐसा कोई साड़ी का स्टाइल हो जो विद्या बालन ने कैरा ना किया हो।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।