मिस युनिवर्स रह चुकी बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन ने अपने फैंस के साथ इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिकी मार्टिन के साथ उनकी पहली मुलाकात की याद शेयर की। उस समय सुष्मिता सेन 18 साल की थी और रिकी मार्टिन की उम्र उस समय 22 साल की थी। दरअसल सुष्मिता सेन को उनका ये पल उनकी फैन ने याद दिलाया। और जैसे ही मिस ब्यूटी क्विन ने अपनी वो तस्वीर देखी उन्हें रिकी मार्टिन के साथ बिताए हर पल दोबारा याद आ गए।
सुष्मिता सेन अब दो बेटियों की मां हैं और रिकी मार्टिन दो बेटों के पिता हैं। उम्र के उस पड़ाव से लेकर इस पड़ाव तक सुष्मिता सेन और पॉप सिंगर रिकी मार्टिन के ज़िंदगी में कई बदलाव आए लेकिन उन सबके बावजूद आज भी सुष्मिता सेन को रिकी मार्टिन के साथ बिताया अपना वो पहला पल याद है।
Image Courtesy: HerZindagi
एक्स मिस यूनिवर्स और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर रिकी के साथ अपनी पहली मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए उस दिन को याद किया और लिखा- "मैक्सिको में हमारी पहली मुलाकात। उस वक्त मैं 18 साल की थी और रिकी मार्टिन 22 साल के! अब मेरी दो बेटियां हैं और उनके दो बेटे हैं। हमारी यात्राएं वास्तव में अजीब जीवन का प्रतीक हैं।"
Image Courtesy: @sushmitasen47/Instagram
वैसे आपको ये भी बता दें कि एक समय में मीडिया में इन दोनों की प्रेम कहानी के भी काफी चर्चे थे। ऐसा कहा जाता था कि बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिकी मार्टिन को डेट कर रही हैं। हालांकि इस खबरों का सच कभी सामने नहीं आया।
Image Courtesy: HerZindagi
42 की हो चुकी सुष्मिता सेन अपनी दो बेटियों के साथ अकसर अपनी पिक्चर्स शेयर करती हैं। उनकी बड़ी बेटी रिनी अब 18 साल की हो चुकी हैं और उनकी छोटी बेटी अलिशा अभी स्कूल में पढ़ रही है। दोनों बेटियां अपनी मम्मी के कितना क्लोज़ हैं ये तस्वीरों में हमेशा ही दिखता है। सुष्मिता सेन ने रिनी को तब गोद लिया था जब वो 25 साल की थी और मिस युनिवर्स बन चुकी थीं।
रिनी के ज़िंदगी में आने से पहले ही सुष्मिता सेन रिकी मार्टिन से मिल चुकी थी और उनके के लिए अपने दिल में खास जगह रखती थी शायद यही वजह है कि दोनों की लाइफ आज भी एक दूसरे से इतनी मिलती जुलती है। सुष्मिता सेन आज भी रिकी को अपना कितना खास दोस्त समझती हैं उनके इंस्टा के पोस्ट से एक बार फिर समझ आ रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों