herzindagi
sushmita sen ricky martin main

वो पहली मुलाकात जब 18 साल की सुष्मिता सेन मिली 22 साल के रिकी मार्टिन से

मिस युनिवर्स रह चुकी बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन ने अपने फैंस के साथ इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिकी मार्टिन के साथ उनकी पहली मुलाकात की याद शेयर की। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-19, 13:42 IST

मिस युनिवर्स रह चुकी बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन ने अपने फैंस के साथ इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिकी मार्टिन के साथ उनकी पहली मुलाकात की याद शेयर की। उस समय सुष्मिता सेन 18 साल की थी और रिकी मार्टिन की उम्र उस समय 22 साल की थी। दरअसल सुष्मिता सेन को उनका ये पल उनकी फैन ने याद दिलाया। और जैसे ही मिस ब्यूटी क्विन ने अपनी वो तस्वीर देखी उन्हें रिकी मार्टिन के साथ बिताए हर पल दोबारा याद आ गए। 

सुष्मिता सेन अब दो बेटियों की मां हैं और रिकी मार्टिन दो बेटों के पिता हैं। उम्र के उस पड़ाव से लेकर इस पड़ाव तक सुष्मिता सेन और पॉप सिंगर रिकी मार्टिन के ज़िंदगी में कई बदलाव आए लेकिन उन सबके बावजूद आज भी सुष्मिता सेन को रिकी मार्टिन के साथ बिताया अपना वो पहला पल याद है।

sushmita sen ricky martin

Image Courtesy: HerZindagi

एक्स मिस यून‍िवर्स और बॉल‍िवुड ऐक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर रिकी के साथ अपनी पहली मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए उस दिन को याद किया और लिखा- "मैक्‍स‍िको में हमारी पहली मुलाकात। उस वक्‍त मैं 18 साल की थी और र‍िकी मार्टिन 22 साल के! अब मेरी दो बेट‍ियां हैं और उनके दो बेटे हैं। हमारी यात्राएं वास्तव में अजीब जीवन का प्रतीक हैं।"

sushmita sen ricky martin instagram

Image Courtesy: @sushmitasen47/Instagram

वैसे आपको ये भी बता दें कि एक समय में मीडिया में इन दोनों की प्रेम कहानी के भी काफी चर्चे थे। ऐसा कहा जाता था कि बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिकी मार्टिन को डेट कर रही हैं। हालांकि इस खबरों का सच कभी सामने नहीं आया। 

sushmita sen daughter ricky martin son

Image Courtesy: HerZindagi

42 की हो चुकी सुष्मिता सेन अपनी दो बेटियों के साथ अकसर अपनी पिक्चर्स शेयर करती हैं। उनकी बड़ी बेटी रिनी अब 18 साल की हो चुकी हैं और उनकी छोटी बेटी अलिशा अभी स्कूल में पढ़ रही है। दोनों बेटियां अपनी मम्मी के कितना क्लोज़ हैं ये तस्वीरों में हमेशा ही दिखता है। सुष्मिता सेन ने रिनी को तब गोद लिया था जब वो 25 साल की थी और मिस युनिवर्स बन चुकी थीं। 

 

❤️ #ULTIMEGAN 😅😅😅😅😅😅😅😅

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onMar 13, 2018 at 11:05am PDT

रिनी के ज़िंदगी में आने से पहले ही सुष्मिता सेन रिकी मार्टिन से मिल चुकी थी और उनके के लिए अपने दिल में खास जगह रखती थी शायद यही वजह है कि दोनों की लाइफ आज भी एक दूसरे से इतनी मिलती जुलती है। सुष्मिता सेन आज भी रिकी को अपना कितना खास दोस्त समझती हैं उनके इंस्टा के पोस्ट से एक बार फिर समझ आ रहा है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।