हर कोई काजोल को उनकी खूबसूरती के लिए पसंद करता है। 40 साल की उम्र पार कर भी जिस तरह से उन्होंने खुद को फिट रखा हुआ है वह उनकी खूबसूरती में चार चांद ही लगाती है। अगर हम यूं कहें कि वह केवल रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी खूबसूरत और फिट हैं तो कोई अतिशयोक्त नहीं होगी।
क्योंकि आजकल काजोल की चर्चा काफी हो रही है। उन्हें हाल ही में डिज्नी डॉट पिक्सर्स की 'इनक्रेडिबल्स 2' के हिंदी वर्जन के लिए हेलेन पार यानि इलास्टीगर्ल के किरदार के वॉयस ओवर के लिए चुना गया है। ऐसे में उनकी खूबसूरती, फिटनेस और आवाज की तारीफ फिर से होने लगी है। लेकिन आज हम उनकी फिटनेस की ही बात करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से उन्होंने खुद को इस बढ़ाती उम्र में भी फिट रखा हुआ है। ये है काजोल का फिटनेस सीक्रेट्स-