आर्ट फिल्में, सार्थक फिल्में और कमर्शियल फिल्मों में किस तरह से बैलेंस बैठाया जाता है, यह रानी मुखर्जी को अच्छी तरह से मालूम है। इसी कारण रानी को बॉलीवुड की क्वीन भी कहा जाता है। रानी ने वैसे तो बॉलीवुड को कई सारी अच्छी फिल्में दी हैं लेकिन आज उनके जन्मदिन पर उनकी कुछ ऐसी फिल्मों की बात करेंगे जो उन्हें बाकी ऐक्ट्रेस से अलग खड़ी करती हैं।
वैसे तो उन्होंने राजा की आएगी बारात, बंटी और बबली से लेकर हम-तुम नाम की कमर्शियल फिल्में की हुई हैं जो आज भी लोग बड़े चाव से देखते हैं। लेकिन आज हम बात करते हैं उन फिल्मों की जो रानी की बात करने समय सबसे पहले याद की जाती हैं।