herzindagi
rani talk about her husband ()

कोई दिन नहीं जाता है ऐसा, जब पति को नहीं कोसती हैं रानी

बॉलीवुड में सॉलिड इमेज रखने वाली रानी मुखर्जी वास्‍तविक जीवन में अपने पति को हर दिन कोसती और एब्‍यूज करती हैं। मगर वह ऐसा क्‍यों करती हैं , आइए जानते हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-20, 11:05 IST

बॉलीवुड की मर्दानी यानी रानी मुखर्जी बीते काफी दिनों से चर्चा में हैं। उन्‍हें यह चर्चा उनके कमबैक के लिए मिल रही है। जी हां, रानी मां बनने के बाद एक बार फिर इंडस्‍ट्री में वापसी कर रही हैं। वह सिद्धार्थ पी मल्‍होत्रा की फिल्‍म हिचकी में लीड रोल में दिखेंगी। फिल्‍म के अलावा रानी अब एक और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल रानी ने एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया के एक टॉक शो में अपने पति एवं डायरेक्‍टर प्रोड्यूसर अदित्‍य चोपड़ा और अपने रिश्‍ते के बारे में ऐसी बातें बताईं, जिन्‍हें आज से पहले कोई नहीं जानता था।

Read More: दूसरों से तुलना करने के बजाय, अपने बच्चे का टैलेंट खोजें और निखारें: रानी मुखर्जी

rani talk about her husband ()

कैसे हुई थी मुलाकात

रानी ने चैटशो के दौरान बताया कि वह बहुत ही बुरे वक्‍त से गुजर रही थीं। उनकी एक के बाद एक फिल्‍म फ्लॉप हो रही थीं तब ही यश राज बैनर की एक फिल्‍म मुझसे दोस्‍ती करोगे कि लिए उन्‍हें ऑफर मिला। इस आफॅर के जरिए ही रानी पहली बार सेट पर आदित्‍य चोपड़ा से मिलीं। रानी ने बताया, राज से पहली मुलाकात में ही उन्‍होंने मुझे बताया कि लोगों ने उन्‍हें मुझे लेने से मना किया था पर उन्‍हें मुझ पर भरोसा था। आदित्‍य की यह फ्रैंकनेस मुझे बेहद पसंद आई क्‍योंकि मैं भी इसी व्‍यक्तित्‍व की लड़की हूं। मुझे मुंह पर बोलने वाले लोग पसंद है।

आदित्‍य बहुत ही शर्मीले हैं

रानी ने एक सवाला के जवाब में बताया कि आदित्‍य बेहद शर्मीले स्‍वभाव के हैं। अपने इसी स्‍वभाव की वजह से वह कैमरा फेस करने से घरबराते हैं। रानी ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब आदित्‍या को रानी से प्‍यार हो गया तो आदित्‍य पूरे टाइम उन्‍ही के बारे में सोचते थे और उन्‍हें विश्‍वास नहीं होता था कि एक एक्‍ट्रेस से उन्‍हें प्‍यार हो गया है। यह बात जब आदित्‍य ने रानी को शादी के बाद बताई उन्‍हें उनके इस स्‍वभाव के बारे में पता चला। रानी ने बताया, आदित्‍य शादी के बाद मेंरे साथ पिक्‍चर लेने में बहुत आनाकानी करते थे। जब पूछा कि ऐसा क्‍यों करते हैं तब उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें इस बात की घबराहट है कि एक एक्‍ट्रेस के साथ उनकी पिक्‍चर बेहद डी ग्‍लैमरस लगेगी।  

बेटी आदिरा को लेकर कॉनशियस हैं रानी

रानी अपनी बेटी आदिरा को लेकर काफी कॉन्शियस हैं। यह बात उन्‍होंने तब कबूली जब नेहा ने उनसे सवाल किया कि आदिरा को लाइमलाइट से क्‍यों छुपा कर रखा है। रानी ने बोला, आदित्‍य आदिरा को सेलीब्रिटी स्‍टेटस से दूर रखना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी को मिले जो उसने अचीव ही नहीं किया है। अदिरा अभी छोटी है। हम अभी से उसे एक नॉर्मल लाइफ दे रहे हैं ताकि आगे के जीवन में उतार चढ़ाव आएं तो वह खुद को आसानी से संभाल सके। आदित्‍य और मैं चाहते हैं कि आदिरा जब स्‍कूल जाए तो लोग उसे यह न बोलें कि वह एक एक्‍ट्रेस मां और डायरेक्‍टर पिता की बेटी है। बल्कि लोग उसे उसकी अचीवमेंट से पहचाने। 

 रानी और आदित्‍य की लड़ाई

नहा ने जब रानी से पूछा कि क्‍या उनकी कभी आदित्‍य से लड़ाई होती है। इस सवाल पर रानी ने कहा, रोज होती है और मैं रोज किसी न किसी बात पर आदित्‍य को कोसती हूं और एब्‍यूज करती हूं। मगर यह सब कुछ प्‍यार के दायरे में रह कर होता है। हम जब भी लड़ते हैं तो एक दूसरे को प्‍यार भरे शब्‍दों के साथ कोसते हैं क्‍योंकि नफरत की हमारे बीच कोई जगह नहीं है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।