साड़ियों का क्रेज़ सिर्फ भारत तक नहीं है, आपको बता दें कि कई विदेशी महिलाएं भी साड़ियां पहनती हैं और इस इंडियन लुक को बहुत एन्जॉय भी करती हैं। साड़ी केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पॉरेन में भी साड़ी सबसे सेक्सी ड्रेस मानी जाती है। इसलिए तो महिलाएं जब किसी ड्रेस को लेकर कंफ्यूज़ होती हैं तो अंत में साड़ी ही पहन लेती हैं। साड़ी में जो देशी लुक आता है वो हर किसी को घायल करने के लिए काफी होता है। इसलिए ज्यादातर महिलाओं की फेवरेट आउटफिट साड़ी है। यहां तक बॉलीवुड सेलेब्स की भी पहली पसंद साड़ी ही होती है। हमारी बॉलीवुड फ़िल्मों में भी हीरोइन्स लम्बे पल्लू वाली साड़ियों को हवा में लहराते हुए एंट्री करती हैं और लोग उनकी इन अदाओं मर मरते भी हैं। मगर, क्या ये हीरोइन्स रियल लाइफ में भी साड़ियों की शौक़ीन होती हैं?
सबके बारे में तो नहीं मालूम लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स में विद्या बालन का साड़ियों के लिए प्यार कुछ ज्यादा ही है।
सभी अभिनेत्रियों का तो नहीं पता मगर हाँ, विद्या बालन साड़ियों की सबसे बड़ी फैन हैं। आपने खुद यह नोट किया होगा कि विद्या अक्सर साड़ी में ही नज़र आती हैं। विद्या कहती हैं कि यह सबसे कम्फर्टेबल आउटफिट होता है और हर बॉडी टाइप पर सूट भी होता है। आपको बता दें कि विद्या साड़ियों का इतना शौक़ रखती हैं कि वो उन्हें ख़रीदने कहीं भी, कभी भी पहुँच सकती हैं। साड़ियों से अपने प्यार के बारे में बात करते हुए विद्या ने हमसे कहा, "मुझे पर्सनली साड़ियों का बहुत शौक़ है। सिल्क, जॉर्जेट, प्रिंटेड, बॉर्डर्ड... मैं हर तरह की साड़ियों का कलेक्शन रखती हूँ।"
यही नहीं विद्या ने हमें यह भी बताया कि जब वो किसी शूट के लिए मुंबई से बाहर जाती हैं तो उस जगह की फेमस साड़ियों के बारे में पता करके जाती हैं। वो यह भूल जाती हैं कि उनका शूट है, एक अभिनेत्री होने के तौर पर वो खुले मार्केट में कैसे जाएंगी... साड़ियाँ ख़रीदनी होती हैं तो वो कभी भी, कैसे भी पहुँच जाती हैं।
Read More: शादी के दौरान हर bride को इन गलतियों से बचना चाहिए
विद्या ने अपने बीते दिनों के बारे में भी बताया कि जब वो यंग थीं तब भी उन्हें साड़ियों और झुमकों का बड़ा शौक था। और वो अपनी बहन और कज़िन्स से भी झुमके और साड़ियाँ मांग लिया करती थीं। विद्या ने बताया कि आज भी जब उन्हें किसी की साड़ी या कोई चीज़ पसंद आती है तो वो उन्हें जान-बूझकर बार-बार कॉम्प्लीमेंट देती हैं और जब सामने वाला वह चीज़ उन्हें रखने के लिए कह देता है तो वो तुरंत ले लेती हैं।
साड़ियों के क्रेज में बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियाँ भी शामिल हैं जैसे, शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्रीदेवी, सोनाक्षी सिन्हा...!
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों