माधुरी दिक्षित के ग्‍लैमरेस साड़ी लुक्‍स को देख कर आपका दिल भी करेगा ‘धक-धक’

माधुरी ज्‍यादातर इंडियन ट्रेडिशनल अटायर में ही दिखती हैं फिर भी उनके ग्‍लैमरस लुक की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है। खासतौर पर माधुरी के साडि़यों के कलैक्‍शन को देख कर किसी भी महिला को जलन होने लगेगी। तो चलिए आज हम अपको माधुरी की वॉर्डरोब में मौजूद कुछ खास साडि़यों के बारे में बताते हैं।

madhuri dixit saree indian bollywood red carpet fashion  ()

जब बात भारतीय सिनेमा की आती है तो आज भी कई ऐसी एक्‍ट्रेसेस हैं जो भले ही अब ग्‍लैमरेस रोल्‍स करते नहीं दिखतीं मगर असल जिंदगी में आज भी बेहद ग्‍लैमरस हैं। इन एक्‍ट्रेसेस की लिस्‍ट सबसे पहले नाम आता है 80-90 के दशक में सबका दिल धड़काने वाली माधुरी दिक्षित का। जी हां, माधुरी दिक्षित हालही में 51 वर्ष की हो चुकी हैं मगर उम्र के इस पड़ाव में भी माधुरी बेहद स्‍टाइलिश और फैशनेबल हैं। हैरानी की बात तो यह है कि माधुरी ज्‍यादातर इंडियन ट्रेडिशनल अटायर में ही दिखती हैं फिर भी उनके ग्‍लैमरस लुक की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है। खासतौर पर माधुरी के साडि़यों के कलैक्‍शन को देख कर किसी भी महिला को जलन होने लगेगी। तो चलिए आज हम अपको माधुरी की वॉर्डरोब में मौजूद कुछ खास साडि़यों के बारे में बताते हैं।

madhuri dixit saree indian bollywood red carpet fashion  ()

ब्‍लैक इज ब्लिसफुल

माधुरी बॉलीवुड से बीते 2 दशकों से जुड़ी हुई हैं और आज भी चुनिंदा मूवीज करती हैं। माधुरी जल्‍द ही फिल्‍म बकेट लिस्‍ट में नजर आने वाली हैं मगर उनकी फिल्‍म रिलीज होने से पहले आप जरा उनके ब्‍लैक साड़ी में ब्लिसफुल लुक को देखिए। फिल्‍म के प्रमोशन ईवेंट में माधुरी ने फैशन डिजाइनर अनीता डोगरे की डिजाइन की हुई ब्‍लैक और गोल्‍ड मिक्‍स साड़ी पहनी थी। इसके साथ माधुरी ने जड़ाउ नेकलेस क्‍लब किया था, जो उनके लुक को ट्रेडिशनल बना रहा था। अगर इस समर सीजन आपके घर में किसी की शादी है तो माधुरी के इस लुक ट्राय कर सकती हैं। वैसे माधुरी को यह स्‍टाइल उनकी स्‍टाइलिस्‍ट stylist Ami Patel ने दिया था।

Read More:माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाणे फिल्म हम आपके हैं कौन का गाना सुनकर हुई क्रेज़ी

madhuri dixit saree indian bollywood red carpet fashion  ()

सफेद साड़ी में माधुरी लग रही हैं पर्फेक्‍ट

गर्मियों में सफेद रंग सभी का पसंदीदा बन जाता है। अगर आपको भी इन दिनों सफेद रंग पसंद आ रहा है तो माधुरी के इस लुक को एक बार जरूर ट्राय करें। माधुरी ने इस लुक के लिए Anjul Bhandari की डिजाइन की हुई ब्रीजी व्‍हाइट साड़ी पहनी है। जिसमें हेवी एम्‍ब्रॉयड्री की गई है । माधुरी ने साड़ी को सैक्‍सी ब्रा टॉप ब्‍लाउज के साथ पेयरअप किया है अगर आप भी इस समर वेडिंग सीजन में व्‍हाइट साड़ी पहनाना चाहती हैं तो अबू जानी की चिकनकारी साड़ी इस वक्‍त ट्रैंड में हैं। इसके अलावा आप अनीता डोगरे की फ्लोरल शिफोन साड़ी भी अपनी वॉर्डरोप में शामिल कर सकती हैं।

madhuri dixit saree indian bollywood red carpet fashion  ()

हैंडलूम है एवरग्रीन

हो सकता है कि शिफॉन, जॉर्जेट और कॉटन एक बार फैशन से आउट हो जाए मगर हैंडलूम साडि़यों का फैशन कभी आउट नहीं होता। जी हां, हैंडलूम साडि़यां एक इनवेस्‍टमेंट होती हैं और माधुरी इस इनवेस्‍टमेंट में काफी बिलीव करती हैं। उनका यह लुक भी इस बात की गवाही दे रहा है कि उन्‍हें अपने हैंडलूम कलैक्‍शन से कितना प्‍यार है। मधुर्य क्रिएशन की इस डार्क नेवी ब्‍लू और डार्क पर्पल साड़ी में माधुरी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं अगर आप भी माधुरी जितना खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपनी वॉर्डरोब में एक हैंडलूम साड़ी जरूर शामिल करें।

madhuri dixit saree indian bollywood red carpet fashion  ()

माधुरी का गोल्‍डन अवतार

जब बात गोल्‍डन कलर की होती है तो ज्‍वैलरी ही याद आती है मगर अब यह रंग केवल ज्‍वैलरी तक सीमित नहीं रह गया बल्कि इस रंग की साड़ी भी काफी ट्रैंड में हैं। माधुरी भी इस ट्रैंड को फॉलो करने में पीछे नहीं हैं। उनकी यह तस्‍वीर इस बात को साबित करती है कि वह एक आदर्श फैशन आइकन हैं। माधुरी मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई इस गोल्‍डेन साड़ी में काफी ग्‍लैमरेस दिख रही हैं।

madhuri dixit saree indian bollywood red carpet fashion  ()

लहंगा साड़ी लुक में माधुरी

लहंगा साड़ी का क्रेज बीते कई सालों से महिलाओं में है और हर बार इसमें एक नई वेरियशेन आ जाती है। माधुरी का लुक भी लहंगा साड़ी के नए लुक को प्रस्‍तुत करता है। खासतौर पर फैशन डिजाइनर Tarun Tahiliani की डिजाइन की हुई इस साड़ी को माधुरी ने जिस तरह डार्क वेलवेट ब्‍लाउज के साथ क्‍लब किया है वह काबिल ए तारीफ है। अगर आप चाहें तो इस वेडिंग सीजन माधुरी के इस लुक को भी ट्राय कर सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP