जब बात समर कलर्स की होती है तो व्हाइट कलर लिस्ट में सबसे टॉप पर होता है। इस समर सीजन भी व्हाइट कलर का ट्रेंड काफी जोर शोर से फैशन के गलियारों में धूम मजा रहा है। मगर व्हाइट कलर में खुद को एलेगेंट और ब्यूटिफुल लुक में आप देखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको व्हाइट आउटफिट्स के साथ थोड़ा स्मार्टली प्ले करना होगा। आप व्हाइट के साथ कई एक्सपेरीमेंट कर सकती हैं। इसमें आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ लेटेस्ट लुक्स से हेल्प ले सकती हैं।
स्कर्ट विद व्हाइट रोब
रोब्स आजकल फैशन में हैं और आप भी खुद को स्टाइलिश लुक देने के लिए स्वरा भास्कर की तरह लाइट पिंक कलर की सिमेट्रिक हेमलाइन स्कर्ट के साथ इसे क्लब कर सकती हैं। स्वरा ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर Shruti Sancheti का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहन रखा है। स्वरा के रोब में हल्की एम्ब्रॉएडरी है जो व्हाइट रोब की खूबसूरती को बढ़ा रही है। इस रॉब को आप भी ब्रा टॉप या व्हाइट स्पेगिटी के साथ पेयरअप कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो ब्लू डेनिम के साथ भी यह काफी स्टाइलिश लगेगा।
Read More:परफेक्ट समर लुक के लिए वीरे दी वेडिंग की इन चार हिरोइनों के स्टाइल को करें कॉपी
व्हाइट लेसी एंकल लेंथ ड्रेस
लेसी ड्रेस का फैशन इस समर सीजन काफी ट्रेंड कर रहा है। बेस्ट बात यह है कि व्हाइट कलर की लेसी ड्रेस इस सीजन में काफी कूल लगती हैं। आप चाहें तो आप भी मलाइका अरोड़ा की तरह फैशन डिजाइनर Sakshi Astir का डिजाइन किया हुआ यह कॉटन आउटफिट अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस ड्रेस को आप डे पार्टी या फिर शॉपिंग के दौरन पहन सकती हैं। यह दिखने में जितना कम्फर्टेबल है उतना ही पहनने में भी है।
व्हाइट शर्ट ड्रेस
फैशन डिजाइन श्रुति संचेती कहती हैं, ‘व्हाइट आंखों को कूलनेस देता है इसलिए समर सीजन में लोग इस रंग को बहुत पसंद करते हैं। मगर व्हाइट में स्टाइलिश लुक तब ही मिल सकता है जब आउटफिट अच्छी एक्सेसरीज या एडीशनल आउटफिट्स के साथ अच्छे से क्लब किया गया हो।’ एक्ट्रेस पत्रलेखा के इस व्हाइट शर्ट ड्रेस पर यह बात फिट बैठती है। अगर आप इस तरह के किसी आउटफिट को पहनना चाहती हैं तो उसे के साथ पत्रलेखा की तरह एक स्टइलिश चोकर जरूर पहनें।
व्हाइट सी-थ्रू ड्रेस
जिस तरह समर कलर लिस्ट में व्हाइट टॉप कलर है वैसे ही फ्रैब्रिक में सी-थ्रू फैब्रिक हिट है। कंगना ilovepero ब्रांड की जो यह डीप वी नेक ड्रेस पहनी है इसमें सी-थ्रू व्हाइट फैब्रिक यूज किया गया है। समर सीजन में इस तरह की एंकल लेंथ मिडी काफी एलेगेंट और कम्फर्टेबल होती है।
एथनिक इन व्हाइट
अगर आप इस समर सीजन स्टाइलिश व्हाइट एथनिक लुक की तलाश में हैं तो करीना कपूर के इस कॉलर पैनल्ड कुर्ते को एक बार जरूर ट्राए करें। ajskgulabo ब्रांड के इस कुर्ते में स्टाइलिस्ट रेहा कपूर ने करीना को बेहद खूबसूरत स्टाइल दिया है। करीना यह कुर्ता व्हाइट धोती पैंट के साथ क्लब करके पहना है। जो उन्हे काफी एथनिक लुक दे रहा है। आप भी इस लुक को ट्राए कर सकती हैं।
Image Credit: herzindagi
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों