जब बात न्यू ट्रेंड की आती है तो महिलाएं बॉलीवुड फैशन को फॉलो करना शुरु कर देती हैं। मगर फैशनेबल दिखने के मामले में स्मॉल स्क्रीन यानी टीवी एक्ट्रेसेस भी कम नहीं हैं। अब टीवी सीरियल मर्यादा से फेमस हुईं एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा को ही देख लीजिए। रिद्धी आखरी बार जी टीवी के सीरियल वो अपना सा में दिखाई दी थीं। आज कल रिद्धी अपने ब्रेक को एंज्वॉय कर रही हैं। मगर साथ ही साथ रिद्धी फैशन शूट भी कर रही हैं। हालही में रिद्धी ने एक फैशन शूट कराया है जिसमें उनके अलग-अलग अंदाज देखने को मिले हैं। रिद्धी के इन लुक्स से आप भी समर स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं और खुद को इस हॉट-हॉट सीजन में भी कूल कूल दिखा सकती हैं।
समर एथनिक लुक
मौसम कोई भी हो एथनिक लुक हर सीजन में अच्छा ही लगता है मगर बात जब समर सीजन की हो तो एथनिक लुक में कुछ एक्सपेरीमेंट करके आप खुद को एक अच्छा लुक दे सकती हैं। कुछ ऐसा ही रिद्धी ने किया है। रिद्धी ने फैशन डिजाइनर नूरू शाह के निखत ब्रांड का फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना है। कॉटन फैब्रिक का यह सूट इस मौसम में एथनिक लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है। खासतौर पर अगर आपको किसी छोटे से डे फंक्शन में जाना है तो बेज कलर के इस एथनिक आउटफिट से अच्छा विकल्प और कुछ भी नहीं हो सकता है।
फेरी लुक
इस मौसम में सी थ्रू फैब्रिक और फ्लोरल प्रिंट काफी पसंद किया जाता है और रिद्धी के इस आउटफिट में दोनों ही फैशन एलीमेंट्स मौजूद हैं। अगर आपको फेरी लुक चाहिए और आप कुछ डिफ्रेंट आउटफिट तलाश रही हैं तो फैशन डिजाइनर पल्लवी मोहन के नॉट सो सीरियर ब्रांड में आपको ऐसे कई आउटफिट मिल जाएंगे जो समर सीजन में आपको फेरी लुक देने में केपेबल होंगे। रिद्धी का आउटफिट भी इसी ब्रांड का है जबकि उनका मिनिमल मेकअप, आर्टिस्ट संगीता रावल ने किया है, जो समर सीजन के लिहाज से बेस्ट है।
सैक्सी इन साड़ी
साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसका ट्रेंड कभी आउट नहीं होता। हर दिन इसमें एक नया स्टाइल और ट्रेंड एड ऑन हो जाता है। समर सीजन में साड़ी पहनने का अपना एक अलग मजा है, जिसे आप रिद्धी के चेहरे पर साफ देख सकती हैं। हां, साड़ी को कैरी करने का अंदाज और स्टाइल थोड़ा हट कर हो तो आप साड़ी में भी सैक्सी लग सकती हैं। रिद्धी की तरह आप भी साउथ कॉटन की साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ क्लब करके पहन सकती हैं। साड़ी तब और भी अच्छी लगती है जब उसे अच्छी एक्सेसरीज के साथ पेयरअप किया जाए। रिद्धी ने अपने इस आउटफिट के साथ जोहरा हैंडमेड ज्वैलरी के डिजाइन किए हुए स्वान इयरिंग्स पहने हैं, जो उन्हें काफी स्टाइलिश लुक दे रहे हैं।
ब्लैक इन समर
कहते हैं, कि काला रंग गर्मियों में नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह रंग विटंर्स का होता है। मगर francesca.by.francesca ब्रांड का यह डिजाइनर पीस जो रिद्धी ने पहन रखा है उसे देख कर कोई नहीं कह सकता कि समर सीजन में ब्लैक कलर नहीं पहना जा सकता है। हां, यह बात अलग है कि आपने किसी तरह का आउटफिट चुना है।
इंडो वेस्टर्न लुक फॉर समर सीजन
वेस्टर्न और इंडियन फ्यूजन फैशन भी इस समर काफी ट्रेंड में है। खासतौर पर कुर्ते के उपर लॉन्ग श्रग काफी स्टाइलिश लुक देता है। रिद्धी ने भी आलिया फैशनहाउस का जो आउटफिट पहन रखा है वह समर सीजन में आपको बेस्ट इंडोवेस्टर्न लुक देगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों