herzindagi
Film veere di wedding actresses flaunt their stylish summer look  ()

परफेक्‍ट समर लुक के लिए वीरे दी वेडिंग की इन चार हिरोइनों के स्‍टाइल को करें कॉपी

फिल्‍म के प्रमोशनल शो में फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की स्‍टार कास्‍ट काफी डिजाइनर और स्‍टाइलिश लुक में दिखाई दी हैं। इनके कुछ लुक्‍स, जो आप भी इस समर सीजन में ट्राय कर सकती हैं, उसके बारे में हम आपको बताएंगे।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-29, 19:09 IST

गर्मी के मौसम में दिन पर दिन तेजी आती जा रही है। इस तपती चिलचिलाती गर्मी में भी अगर आप कूल और स्‍टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको ज्‍यादा महनत करने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आपकी मदद करने के लिए फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की स्‍टार कास्‍ट यानी सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तलसानिया ही काफी हैं। फिल्‍म के प्रमोशनल शो में ये चारों एक्‍ट्रेसेस काफी डिजाइनर और स्‍टाइलिश लुक में दिखाई दी हैं। इनके कुछ लुक्‍स, जो आप भी इस समर सीजन में ट्राय कर सकती हैं, उसके बारे में हम आपको बताएंगे। 

Film veere di wedding actresses flaunt their stylish summer look  ()

पैंटसूट है लेटेस्‍ट ट्रेंड 

इस समर सीजन पैंट सूट का फैशन काफी ट्रेंड में है। बीते दिनों दिल्‍ली में अपनी फिल्‍म का प्रमोशन करने आईं सोनम कपूर ने भी गाफिक प्रिंट्स का पल एम्‍बेलिशमेंट वाला पैंटसूट पहना था। फैशन डिजाइनर Keti Chkhikvadze का डिजाइन किया हुआ यह सूट समर सीजन के हिसाब से एक दम परफेक्‍ट है। 

Film veere di wedding actresses flaunt their stylish summer look  ()

डेनिम साड़ी 

साडि़यों का फैशन कभी आउट नहीं होता है। इस समर सीजन में भी साडि़यों को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर सोनम कपूर की बात की जाए तो वह साडि़यों की खासी शौकीन हैं और कई ओकेजन में डिफ्रेंट साड़ी लुक में दिखाई देती हैं। फिल्‍म प्रमोशन ईवेंट के दौरान भी सोनम को रिप्‍ड डेनिम साड़ी में देखा गया था। फैशन डिजाइनर Diksha Khanna की डिजाइन की इस साड़ी को सोनम ने व्‍हाइट कॉटन शर्ट के साथ क्‍लब किया था, जिसमें वह वाकई बेहद कूल दिख रही थीं। अगर आप चाहें तो सोनम की तरह डेनिम साड़ी इस समर सीजन ट्राय कर सकती हैं । 

डब्‍ल स्लिट्स स्‍कर्ट्स 

समर में वेलवेट नहीं पहनना चाहिए यह एक बड़ा फैशन मिथ है और इस बात को सोनम कपूर ने साबित भी कर दिया। एक ईवेंट के दौरान सोनम ने बॉटलग्रीन कलर की वेलवेट डब्‍ल स्लिट्स स्‍कर्ट् पहनी, जिसे उन्‍होंने पेपलम टॉप के साथ कल्‍ब किया। यह आउटफिट हॉट समर सीजन में भी उन्‍हें काफी ग्‍लैमरेस दिखा रहा था। आप भी नाइट  पार्टीज में इस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं। 

Film veere di wedding actresses flaunt their stylish summer look  ()

ब्‍लैक इन समर 

करीना कपूर खान के पास कितना गजब का फैशन सैंस है इस बात से तो हम सभी अवेयर है। मगर अपनी फिगर को उन्‍हें कैसे फ्लॉन्‍ट करना यह बात भी करीना कपूर खान बहुत अच्‍छी तरह जानती हैं। करीना ने फिल्‍म वीरे दी वेडिंग के एक प्रमोशन शो में फैशन डिजाइनर Thierry Mugler की रिब बेयरिंग जैकेट और डिजाइनर rimzim dadu की पैंट्स को एक साथ पेयरअप करके एक अलग ही फैशन मोमेंट क्रिएट किया। आप भी पार्टी लुक के लिए करीना के इस आउटफिट को कंसीडर कर सकती हैं। 

Film veere di wedding actresses flaunt their stylish summer look  ()

सी थ्रू का फैशन है हिट 

समर सीजन में स्‍टाइलिश दिखना और गर्मी से बचना एक साथ संभव नहीं है मगर सी थ्रू फैब्रिक इन दोनों का काम्‍बीनेशन है। वैसे तो यह फैब्रिक कई आउटफिट्स में यूज हो रहा है मगर करीना कपूर खान ने एक ईवेंट जब फैशन डिजाइनर Shehla Khan का डिजाइन किया हुआ सी थ्रू स्‍कर्ट और ब्रा टॉप को रोब के साथ क्‍लब करके पहना तो लोगों ने उनके इस लुक की काफी तारीफ की । अगर इस हॉट सीजन में आपको भी हॉट दिखना है तो आप भी करीना के इस लुक को ट्राय कर सकती हैं। 

एंकल लेंथ ड्रेस 

आजकर एंकल लेंथ ड्रेस विद कटआउट डीटेल्‍स का खूब फैशन है। करीना ने भी एक ईवेंट के दौरान फैशन डिजाइनर meena Nigeria का एक डिजाइनर पीस पहना। गर्मी के मौसम में इस तरह की ड्रेस आपको ग्‍लैमरेस लुक देने के लिए काफी है। 

Film veere di wedding actresses flaunt their stylish summer look  ()

बबल स्‍कर्ट फ्रॉक 

एक समय था जब बबल स्‍कर्ट का महिलाओं में काफी क्रेज था। यह ट्रेंड एक बार फिर लौट कर आ रहा है। इस बार बबल स्‍कर्ट की जगह बबल स्‍कर्ट इंस्‍पायर्ड ड्रेस का फैशन इन है। स्‍वरा भास्‍कर ने एक ईवेंट के दौरान डिजाइनर Atelier Zuhra की डिजाइन की हुई  मिरर डिटेलिंग की व्‍हाइट ड्रेस पहनी है जो डॉल जैसा लुक दे रही थी। 

Film veere di wedding actresses flaunt their stylish summer look  ()

थ्रीडी ड्रेस 

थ्रीडी इफेक्‍ट ड्रेस इस वक्‍त काफी फैशन में है। स्‍वरा भास्‍कर एक ईवेंट में A N D R E A I Y A M A H ब्रांड की ऐसी ही एक व्‍हाइट ड्रेस पहनी थी जो उनहें समर एलीगेंट लुक दे रही थी। अगर आप भी समर में कुछ डिफ्रेंट तलाश रही हैं तो एक बार स्‍वरा की इस ड्रेस पर जरूर गौर फरमाएं। 

Film veere di wedding actresses flaunt their stylish summer look  ()

मैश समर ड्रेस 

मैश फैब्रिक समर फैब्रिक है। इससे तैयार ड्रेसेस भी काफी समरी फील देती हैं। शिखा तलसानिया ने भी फिल्‍म प्रमोशन के दौरान एक ऐसी ड्रेस पहनी जो उन्‍हें काफी कूल लुक दे रही थी। 

Film veere di wedding actresses flaunt their stylish summer look  ()

प्‍लीटेड मिडी स्‍कर्ट 

पोलका डॉट्स का फैशन कभी आउट नहीं होता। समर सीजन हो या विंटर सीजन हर मौसम में यह प्रिंट बबली फील देता है। शिखा ने की यह रैप ड्रेस भी काफी बबली लग रही है। वैसे शिखा की तरह आपका फिगर है तो आप पर एंकल लेंथ मिड ड्रेस काफी अच्‍छी दिखेंगी और आपको स्‍टाइलिश लुक देंगीं। समर सीजन में कूल फील करन के लिए आप शिखा की तरह आप पाउडर ब्‍लू कलर की प्‍लीटेड ड्रेस भी पहन सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।