फैशन इंडस्ट्री में कभी भी ठहराव नहीं आता। इस इंडस्ट्री में हर दिन नए रंग बिखरते हैं और नई क्रिएटिविटी देखने को मिलती है। आजकल यह क्रिएटिविटी आटफिट्स की हेमलाइन स्टाइलि में देखने को मिल रही है। फैशन के गीलियारों में कई लेटेस्ट ट्रेंड्स के बीच आउटफिट्स में दिख रहे कट वर्क फैशन की नई मिसाल बने हुए हैं। वूनिक ऑनलाइन शॉपिंग साइट की चीफ स्टाइलिस्ट भव्या चावला और फैशन डिजाइनर रेनू टंडन की माने तो इस वक्त डिफ्रेंट हेमलाइन स्टाइल का ट्रेंड फैशनपरस्त महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी डिफ्रेंट हेमलाइन स्टाइल के आउटफिट्स में फैशन मोमेंट्स क्रिएट करते हुए दिख रही हैं। सबसे इंट्रेस्टिंग बात तो यह है कि यह फैशन रैम्प तक या बॉलीवुड तक सिमट कर नहीं रहा। आम जीवन जी रही महिलाओं के बीच भी डिफ्रेंट कटवर्क के आउटफिट्स पहनने का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
भव्या और रेनू कुछ ऐसी ही ट्रेंडी हेमलान स्टाइल्स के बारे में बताती हैं।
रैप स्टाइल आज का नहीं है बल्कि काफी समय से इसकी लोकप्रियता महिलाओं के बीच है मगर इस समय यह कट वर्क नए स्टाइल में मिडीज, शॉर्ट ड्रेसेस और जंप सूट्स में दिखाई दे रहा है। इस स्टाइल को आप कैजुअल और पार्टी लुक दोनों में देख सकती हैं।
यह स्टाइल ट्रमपेट म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की तरह होता है। इस कट वर्क में हिप लेंथ तक ड्रेस काफी स्किनी रहती है और उसके बाद इसमें फ्लेयर्स देखने को मिलती हैं। यह स्टाइल ज्यादा तर कॉक्टेज गाउंस में देखने को मिलता है। अगर आप खुद को विंटेज लुक में देखना चाहती हैं तो इस स्टाइल को एक बार जरूर आजमा कर देखें।
समर सीजन के लिए यह एक पर्फेक्ट कट वर्क है। इसे हैंडकरचीफ इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी हेमलाइन काफी अनईवन सी होती है। यह बिलकुल वैसी ही लगती हैं जैसे रुमाल को सेंटर से डिवाइड किया गया हो। इस स्टाइल में स्कर्ट्स और मिडीजी दोनों ही काफी चलन में है।
यह भी स्टाइल नया नहीं है मगर इसका फैशन आज भी हिट है। ज्यादातर यह स्टाइल फिटेड ड्रेस या फिर स्कर्ट्स में दिखाई देता है। बॉयफ्रेंद टी-शर्ट को कैजुअल सिमिट्रिकल स्कर्ट के साथ कल्ब करके पहना जा सकता है। यह स्टाइल बॉलीवुड में भी काफी हिट है। इसके साथ ही फ्लोर लेंथ ड्रेस में भी सिमिट्रिकल स्टाइल काफी चल रहा है।
यह कटवर्क मिड कफ तक फॉल करता है। इस कटवर्क के ड्रेस आप कॉक्टेल वेडिंग में पहन सकती हैं। इस हेमलान स्टाइल वाली ड्रेस फ्लोर लेंथ और मिड लेंथ दोनों तरह की हो सकती हैं। यह आपको तय करना है कि आप पर क्या सूट कर रहा है।
बैले डांस से इंस्पायर्ड यह स्टाइल अब पार्टी वेयर स्टाइल बन चुका है। बेस्ट बात तो यह है कि इस हेमलाइन स्टाइल में केवल नेकवर्क ही नहीं बल्कि कॉटन जेसे फैब्रिक भी देखने को मिल रहे हैं। इस तरह के स्टाइल को समर डे पार्टी के लिए आप चुन सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।