golden bangles with glass bangles

Golden Bangle Designs: सिंपल कांच की चूड़ियों को मिलेंगा डिजाइनर लुक, गोल्‍डन कंगन की लेटेस्‍ट डिजाइंस देखें

सिंपल कांच की चूड़ियों को दें डिजाइनर और रॉयल लुक। यहां देखें मार्केट में ट्रेंड कर रहे एंटीक, कटवर्क और हैवी जड़ाऊ गोल्डन बैंगल डिजाइंस, जो साड़ी और सूट के साथ लुक को बनाएंगे खास।
Editorial
Updated:- 2025-12-31, 19:37 IST

महिलाओं का श्रिंगार बिना चूड़ियों के कभी पूरा नहीं होता है, सबसे ज्‍यादा समय भी उन्‍हें चूड़ियों को अच्‍छे से सेट करने में ही लगता है ताकि चूड़ियां आउटफिट के साथ मैच करें और लुक को बेहतरीन बना दें। वैसे तो बाजार में चूड़ियों की एक से बढ़कर एक डिजाइंस आ रही है, मगर कांच की चूड़ियों को लेकर महिलाओं में जो क्रेज है, वैसा किसी और के लिए नहीं देखा गया है। ऐसे में कांच की सिंपल चूड़ियों को खूबसूरत बैंगल्‍स के साथ पहन कर आप बहुत अच्‍छा सेट तैयार कर सकती हैं। खासतौर पर कांच की चूड़ियां गोल्‍डन बैंगल्‍स के साथ बहुत ही ज्‍यादा खूबसूरत नजर आती हैं। तो चलिए आज हम आपको मार्केट में आ रहे गोल्‍डन बैंगल्‍स के कुछ लेटेस्‍ट डिजाइंस दिखाते हैं, जो आपको भी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

एंटीक गोल्‍डन बैंगल डिजाइन

इस तरह के गोल्‍डन बैंगल्‍स में जो डिजाइंस होती है, वह बेहद घनी और बारीक होती है और यह डल फिनिशिंग में आते हैं। बेस्‍ट बात यह है कि इन बैंगल्‍स के साथ आप किसी भी रंग की कांच की चूड़ियां डाल सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के बैंगल 2 के जोड़े में मिल जाएंगे। आप यदि इनके 2 सेट लेंगी तो दोनों हाथों में चूड़ियों के आगे पीछे लगा सकती हैं। वहीं एक सेट लेती हैं, तो दोनों हाथों में चूड़ियों के बीच में लगा सकती हैं।

gold plated bangles (2)

कटवर्क गोल्‍डन बैंगल डिजाइन

बाजार में आपको कटवर्क गोल्‍डन बैंगल्‍स के बहुत सारे डिजाइंस मिल जाएंगे। इस तरह के बैंगल्‍स डिजाइंस को आप किसी भी सिंपल कांच की चूड़ियों के साथ पहन कर रॉयल अंदाज पा सकती हैं। यह दिखने में ट्रेडिशनल लगते हैं और इन्‍हें आप किसी भी साड़ी या सलवार सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के कंगन सेट में भी आपको 2 या 4 के जोड़े में मिल जाएंगे। इसमें कुछ सेट ऐसे भी आते हैं, जिनमें बीच में आपको गोल्‍डन चूड़ियां मिल सकती हैं।

gold plated bangles

हैवी जड़ाऊ गोल्‍डन बैंगल डिजाइन

हाथों में हैवी जड़ऊ कड़े दिखने में बहुत ज्‍यादा खूबसूरत नजर आते हैं। खासतौर पर जब आप इन्‍हें वेल्‍वेट वाली कांच की चूड़ियों के संग पहनेंगी, तो यह कड़े और भी ज्‍यादा खूबसूरत नजर आने लग जाएंगे। इस तरह के बैंगल्‍स में आपको पेंच वाले कड़े मिल जाएंगे। इस तरह के बैंगल्‍स के साथ आपको ज्‍यादा चूड़ियां पहनने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि यह चौड़े होते हैं और ज्‍यादा चूड़ियां इसके साथ अच्‍छी नहीं लगती हैं।

latest golden bangle designs

उम्‍मीद है कि आपको ऊपर दिखाए गए बैंगल डिजाइंस दिखने में बहुत अच्‍छे लगे होंगे। इन डिजाइंस से मिलती जुलती डिजाइंस आपको भी बाजार में मिल जाएंगी। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: South India Jewels Blog/ pinterest, Malabar Gold and Diamonds/piteret, KaaY online jewellery brand/pinteret

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।