herzindagi
madhuri dixit renuka shane hum aapke hain kaun main

माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाणे फिल्म हम आपके हैं कौन का गाना सुनकर हुई क्रेज़ी

माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाणे की 23 साल पुरानी दोस्ती आज भी कितनी गहरी है ये बात एक बार फिर सामने आई। सिल्वर स्क्रीन पर आइकन बहनें बनकर अपने फैंस के दिलों पर राज़ करने वाली इन हिरोइन्स का ये डांस देखिये 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-21, 12:51 IST

बॉलीवुड की आइकन बहनों की जोड़ी को आज तक सिल्वर स्क्रीन पर कोई नहीं तोड़ पाया है। फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित ने रेणुका शहाणे की छोटी बहन का रोल प्ले किया था। फिल्म को रीलिज़ हुए 23 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी बीटाउन की ये दोनों एक्ट्रेस के लिए फिल्म की सारी यादें वैसी ही हैं जैसे वो अभी भी फिल्म की शूटिंग ही कर रही हों। फिल्म बकेट लिस्ट के सेट पर माधुरी दीक्षित और रेणुका देर रात गाने की शूटिंग जैसे ही खत्म करके अपनी चेयर पर बैठी वैसे ही गाना बजने लगा। गाना था लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर ये गाना साल 1994 में रीलिज़ हुई सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन का है। ये गाना जैसे ही बजा माधुरी ने डांस करना शुरु कर दिया और माधुरी को देखते ही रेणुका शहाणे ने भी डांस करना शुरु कर दिया।

 

When work is fun! 💃 Things we do to keep everyone motivated on the sets of #BucketList after a long night schedule. And some bonds never grow old! @renukash710 ♥ @bucketlist_film is releasing next Friday, 25th May. Mark your calendar. #Repost @karanjohar (@get_repost) ・・・ Reliving the magical #humaapkehainkaun moment! @madhuridixitnene and @renukash710 on the sets of #bucketlist !!! Releasing on Friday the 25th of May!!!!

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) onMay 20, 2018 at 12:52am PDT

रेणुका को गाने के सिग्नेचर स्टेप्स याद थे जिसे देखकर माधुरी भी उन स्टेप्स को कॉपी करने लगी फिर दोनों ने पूरे गाने पर डांस किया और मस्ती की। दोनों के बीच का बॉन्ड आज भी वैसा ही है जैसा 23 साल पहले था। 23 साल पुरानी ये दोस्ती उम्र के साथ और भी गहरी होती जा रही है। इन्हे एक साथ देखने वाले हर शख्स को एक बार फिर से फिल्म के वो सारे सीन याद आ गए। वैसे इन दिनों माधुरी और रेणुका एक साथ मराठी फिल्म बकेट लिस्ट कर रही हैं जिसमें वो दोबारा एक ही फ्रेम में नज़र आएंगी। 

Read more: माधुरी दिक्षित के ग्‍लैमरेस साड़ी लुक्‍स को देख कर आपका दिल भी करेगा ‘धक-धक’

Madhuri Dixit Renuka Shahane hum aapke hain kaun

23 साल पहले सलमान खान की भाभी उनकी बारात लेकर निकली थी लेकिन आज भी सलमान खान कुंवारे ही हैं उनकी भाभी आज भी यही गाना गा रही हैं कि लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर लेकिन भाभी जी के देवर सलमान खान हैं कि बारात के साथ जाने को तैयार ही नहीं हैं। 

Madhuri Dixit Renuka Shahane bucket list

अब सलमान खान शादी कब करेंगें ये तो शायद वो भी नहीं जानते लेकिन उनकी शादी का इंतज़ार उनकी फिल्म भाभी और हीरोइन के अलावा पूरा देश कर रहा है। रेणुका और माधुरी का ये बॉन्ड देखने के बाद सलमान खान को भी 23 साल पुरानी बातें जरुर याद आ गई होंगी। माधुरी और रेणुका जिस तरह से देवर की बारात निकालने की खुशी मना रही हैं सोचिये जब सलमान असल में शादी करेंगे तो उनकी बारात के सामने ये दोनों कितना नाचेंगी।

madhuri dixit renuka shahane 

माधुरी दीक्षित के साथ रेणुका शहाणे 23 साल बार फिर से फिल्म बकेट लिस्ट मे ंएक साथ नज़र आएंगी ये मराठी फिल्म है जो 25 मई को रीलिज़ होने वाली है। बकेट लिस्ट में माधुरी दीक्षित एक हाउसवाइफ के रोल में हैं जो फिल्म में अपने परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ बकेट लिस्ट बनाकर अपनी इच्छाओं को भी पूरा करती है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।