बॉलीवुड की आइकन बहनों की जोड़ी को आज तक सिल्वर स्क्रीन पर कोई नहीं तोड़ पाया है। फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित ने रेणुका शहाणे की छोटी बहन का रोल प्ले किया था। फिल्म को रीलिज़ हुए 23 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी बीटाउन की ये दोनों एक्ट्रेस के लिए फिल्म की सारी यादें वैसी ही हैं जैसे वो अभी भी फिल्म की शूटिंग ही कर रही हों।फिल्म बकेट लिस्ट के सेट पर माधुरी दीक्षित और रेणुका देर रात गाने की शूटिंग जैसे ही खत्म करके अपनी चेयर पर बैठी वैसे ही गाना बजने लगा। गाना था लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर ये गाना साल 1994 में रीलिज़ हुई सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन का है। ये गाना जैसे ही बजा माधुरी ने डांस करना शुरु कर दिया और माधुरी को देखते ही रेणुका शहाणे ने भी डांस करना शुरु कर दिया।
रेणुका को गाने के सिग्नेचर स्टेप्स याद थे जिसे देखकर माधुरी भी उन स्टेप्स को कॉपी करने लगी फिर दोनों ने पूरे गाने पर डांस किया और मस्ती की। दोनों के बीच का बॉन्ड आज भी वैसा ही है जैसा 23 साल पहले था। 23 साल पुरानी ये दोस्ती उम्र के साथ और भी गहरी होती जा रही है। इन्हे एक साथ देखने वाले हर शख्स को एक बार फिर से फिल्म के वो सारे सीन याद आ गए। वैसे इन दिनों माधुरी और रेणुका एक साथ मराठी फिल्म बकेट लिस्ट कर रही हैं जिसमें वो दोबारा एक ही फ्रेम में नज़र आएंगी।
Read more:माधुरी दिक्षित के ग्लैमरेस साड़ी लुक्स को देख कर आपका दिल भी करेगा ‘धक-धक’
23 साल पहले सलमान खान की भाभी उनकी बारात लेकर निकली थी लेकिन आज भी सलमान खान कुंवारे ही हैं उनकी भाभी आज भी यही गाना गा रही हैं कि लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर लेकिन भाभी जी के देवर सलमान खान हैं कि बारात के साथ जाने को तैयार ही नहीं हैं।
अब सलमान खान शादी कब करेंगें ये तो शायद वो भी नहीं जानते लेकिन उनकी शादी का इंतज़ार उनकी फिल्म भाभी और हीरोइन के अलावा पूरा देश कर रहा है। रेणुका और माधुरी का ये बॉन्ड देखने के बाद सलमान खान को भी 23 साल पुरानी बातें जरुर याद आ गई होंगी। माधुरी और रेणुका जिस तरह से देवर की बारात निकालने की खुशी मना रही हैं सोचिये जब सलमान असल में शादी करेंगे तो उनकी बारात के सामने ये दोनों कितना नाचेंगी।
माधुरी दीक्षित के साथ रेणुका शहाणे 23 साल बार फिर से फिल्म बकेट लिस्ट मेंएक साथ नज़र आएंगी ये मराठी फिल्म है जो 25 मई को रीलिज़ होने वाली है। बकेट लिस्ट में माधुरी दीक्षित एक हाउसवाइफ के रोल में हैं जो फिल्म में अपने परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ बकेट लिस्ट बनाकर अपनी इच्छाओं को भी पूरा करती है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों