अगर आपकी शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं तो जाहिर सी बात है कि आप दिखना चाहेंगी सबसे स्पेशल। ड्रेसेस और एक्सेसरीज पर आप काफी ध्यान देती हैं लेकिन फुटवियर्स के बारे में सोचने के लिए उतना वक्त नहीं मिल पाता। अक्सर लड़कियां शादी में लंबा दिखने के लिए हील वाले एंब्रॉइडर्ड फुटवियर्स पसंद करती हैं, लेकिन अगर ब्राइडल फुटवियर खूबसूरत होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हों तो आप और भी ज्यादा रिलैक्स्ड महसूस करती हैं। अगर फुटवियर के मामले में आपको एक्सपेरिमेंट करने से गुरेज नहीं है तो इस समय बाजार में कई ऐसे विकल्प उपलब्ध हैं जिनकी बदौलत आप न सिर्फ फुटवियर में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं बल्कि शादी के हर फंक्शन में दिलचस्प तरीके से अपने ब्राइडल फुटवियर को फ्लॉन्ट भी कर सकती हैं।
कॉकटेल पार्टी में जब अपने रिलेटिव्स और इन-लॉस के बीच जाएं, तो अपने कैजुअल वियर के साथ ये मेटेलिक हाई टॉप्स ट्राई कर सकती हैं। इसकी चमक से हर किसी का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित होगा। इन्हें पहनकर आप पूरी तरह से कंफर्टेबल भी रहेंगी।
Read more : ये अफोर्डेबल लिप स्टिक्स होठों पर लगाइए, पार्टी की शान बन जाइए
शादी से जुड़े सभी फंक्शन्स में आप ऐसे फुटवियर्स पहनना चाहेंगी, जो आपको कूल लुक देने के साथ डीसेंट भी लगें। Glittery Keds के साथ ये दोनों ही चीजें मिल जाती हैं। सिल्वर कलर्ड ड्रेस के साथ तो यह मैच करेंगे ही चटख रंगों के साथ भी अच्छा कंट्रास्ट देंगे। डांस फ्लोर पर ये आपका कॉन्फिडेंस और भी ज्यादा बढ़ा देंगे। तो सोच क्या रही हैं एक जोड़ी Glittery Keds अपने लिए जरूर खरीद कर रख लें।
अगर आप अपनी फिटनेस का ध्यान रखती हैं तो आपके पास एक जोड़ी स्नीकर्स जरूर होंगे। स्नीकर्स में कुछ नया आजमाना चाहती हैं तो स्पेशल ओकेशन के लिहाज से आप LED Sneakers ट्राई कर सकती हैं। ये कंफर्टेबल शूज आपको सुकून देने के साथ आपके स्टाइल को भी enhance कर देंगे।
नाइट पार्टी और डांस फ्लोर पर ग्लिटर वाले फुटवियर्स आपको खासतौर पर रास आएंगे। Sparkly Rainbow Sneakers के साथ अच्छी बात ये है कि इन्हें हर कलर की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
एंब्रॉएड्री वाली कॉस्ट्यूम्स के साथ मैचिंग फुटवियर्स न हो तो मजा नहीं आता। ऐसे में आप लहंगे और ज़री वाली हैवी साड़ियों के साथ Sequinned Converse ट्राई कर सकती हैं। इन फुटवियर्स के साथ आप पूरी तरह मॉडर्न लुक देंगी।
इन सभी फुटवियर्स के साथ आपकी शादी के स्पेशल मोमेंट हो जाएंगे और भी मजेदार। तो जरूर ट्राई करें इन फुटवियर्स को और दोस्तों के साथ शेयर करें अपने एक्सपीरियंस।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।