हरियाणा के इन फेमस हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाएं, पूरी होगी सभी मनोकामना

धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं। इसलिए भक्त हर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा के लिए जगह-जगह मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं। 

 
hanuman  famous temple in haryana

भोलेनाथ के अवतार भगवान हनुमान, जो श्री राम के परम भक्त के नाम से जाने जाते हैं। उन्हें पूजने वाले भक्तों की श्रद्धा आप हनुमान मंदिर में देख सकते हैं। पूरे भारत में बजरंगबली के कई ऐसे मंदिर है, जहां लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि वहां पैर रखने की भी जगह नहीं होती।

कई भक्त ऐसे हैं, जो हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाते हैं और व्रत भी रखते हैं। माना जाता है कि मंगलवार के दिन व्रत रखने और हनुमान मंदिर जाने से भगवान सभी प्रकार के कष्ट और संकट दूर करते हैं। अगर आप हरियाणा में रहते हैं और भगवान के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे मंदिर के बारे मे बताएंगे, जिसका इतिहास रामायण काल से जुड़ा हुआ है।

हरियाणा के इस मंदिर में है हनुमान जी की स्वयंभू प्रतिमा

hanuman mandir

अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन गेट से कुछ ही दूरी पर एक हनुमान जी का सबसे खास मंदिर है। माना जाता है कि इस मंदिर में स्थित प्रतिमा को किसी मूर्तिकार द्वारा बनाया गया नहीं है। यहां रहने वाले लोगों को मानना है कि मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा धरती से प्रकट हुई थी।

हर साल यहां मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। कहा जाता है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से भगवान के दर्शन के लिए आता है, भगवान उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस मंदिर का इतिहास 100 साल पुराना बताया जाता है।

इसे भी पढ़ें-हरियाणा में फेमस है ये मंदिर, आप भी बनाएं दर्शन का प्लान

रेवाड़ी का प्राचीन हनुमान मंदिर

Hanuman Mandir In Haryana

इस मंदिर में स्थित मूर्ति को लेकर माना जाता है कि भगवान खुद यहां रहना चाहते थे। मंदिर से जुड़ी किंवदियों के अनुसार करीब ढाई सौ वर्ष पहले हनुमान जी की इस मूर्ति को जयपुर से रेवाड़ी के रास्ते होते हुए दिल्ली ले जाया जा रहा था। लेकिन रेवाड़ी आकर ही बैलगाड़ी फंस गई।

बैलगाड़ी को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन मूर्ति को आगे नहीं ले जाया जा सका। यही कारण है कि मूर्ति को यहां स्थापित कर दिया गया। मंदिर के पीछे एक ऐतिहासिक सरोवर भी है। मंदिर में स्थित मूर्ति में हनुमानजी के कंधों पर राम-लक्ष्मण, हाथ में पहाड़ और पैरों में पाताल भैरवी स्थित है। यह भारत में हनुमान के फेमस मंदिर में से एक है।

इसे भी पढ़ें-यह है राजस्थान के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर, एक बार जरूर जाएं दर्शन करने

हरियाणा में यहां स्थित है 111 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा

Triveni Hanuman Mandir, हनुमान जी की बड़ी प्रतिमा के लिए जाना जाता है। इस प्रतिमा को भारत की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा में से एक कहा जाता है। यहां हर दिन श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगती हैं। मूर्ति का निर्माण कार्य 2010 में शुरू हुआ और 2017 तक चला।

फरीदाबाद में गुरुग्राम रोड पर अरावली पहाड़ियों के बीच इस हनुमान प्रतिमा को बनाया गया है। एक समय था जब लोग यहां जाने से घबराते थे। लेकिन जब से हनुमान जी की यह प्रतिमा बनकर तैयार हुई है, तब से यहां भक्तों की भीड़ हर दिन लगी रहती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- hanumanmandir.badatalab.rewari's_insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP