herzindagi
famous hanuman temple rajasthan

यह है राजस्थान के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर, एक बार जरूर जाएं दर्शन करने

देश में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी के कई मंदिर है। माना जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी के महज दर्शन से अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त हो जाता है।  
Editorial
Updated:- 2024-05-02, 21:02 IST

देशभर में हनुमान जी के लाखों भक्त ऐसे हैं, जो उनके दर्शन के लिए दूर-दूर के मंदिरों में जाते हैं। भक्तों का मानना है कि कहीं तो भगवान होंगे, जो उनकी पुकार सुनेंगे। देश में ऐसे कई ऐतिहासिक मंदिर हैं, जहां दर्शन के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु आते हैं।

सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लाइन लग जाती है। अगर आप भी बजरंगबली के सालों पुराने किसी मंदिर में दर्शन के लिए जाना जाता है, जिसका भगवान से गहरा नाता हो, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे, जहां मात्र दर्शन से ही भगवान उनकी मनोकामना पूरी कर देते हैं। 

श्री खोले के हनुमानजी मंदिर, जयपुर

Famous hanuman mandir

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हनुमान जी का यह मंदिर 70 साल पुराना बताया जाता है। यहां श्रद्धालुओं के अलावा देशी-विदेशी पर्यटक भी आते हैं, क्योंकि मंदिर एक सुंदर जगह बना हुआ है। यहां से दिखता प्रकृति का नजारा हर किसी का मन मोह लेता है। यह भारत के फेमस मंदिरों में से एक है।

  • लोकेशन- खोले के हनुमानजी मंदिर जयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर और केन्द्रीय बस स्टैंड से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

इसे भी पढ़ें-  लंका विजय के बाद अयोध्या की इस गुफा में रहते थे बजरंगबली, परिवार के साथ दर्शन का बनाएं प्लान

 

काले हनुमान जी मंदिर, चांदी टकसाल, जयपुर

kale hanuman

राजस्थान की राजधानी जयपुर के चांदी टकसाल में हनुमान जी के काले स्वरूप की पूजा होती है। वैसे तो राजस्थान में हनुमान जी के कई मंदिर हैं। लेकिन इस मंदिर की बात सबसे अलग है। मंदिर जल महल के नजदीक स्थित है। माना जाता है कि इस मंदिर को आमेर के राजा जयसिंह ने बनवाया था। माना जाता है कि जो भी भगवान के इस रूप के दर्शन के लिए सच्चे मन से आता है। भगवान उसकी सभी मुरादें पूरी करते हैं। यह भारत के फेमस हनुमान मंदिर में से एक माने जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें- कहीं उल्टे तो कहीं काले रंग में पूजे जाते हैं बजरंगबली, जानें कहां स्थित है हनुमान जी के 5 प्रसिद्ध मंदिर

पंचमुखी हनुमान मंदिर गोठड़ा

पंचमुखी वाले हनुमान जी के मंदिर, देश में आपको बहुत कम देखने को मिलेंगे। इस मंदिर की स्थापना साल 1996 में हुई थी। यहां भगवान के हर मुख के लिए अलग भोग लगाया जाता है। मंदिर जयपुर दौसा बॉर्डर पर स्थित है। इस मंदिर का मुख उत्तर दिशा की ओर है। इस मंदिर को एक चमत्कारी हनुमान जी माना जाता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।