अयोध्या में जब से रामलला की स्थापना हुई है, तब से भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है। हर कोई श्री राम के दर्शन करने अयोध्या जा रहा है। ऐसे में लोग अयोध्या में श्री राम के दर्शन के लिए आसपास स्थित फेमस मंदिरों के भी दर्शन का प्लान बना रहे हैं।
अगर आप भी अयोध्या जा रहे हैं, तो आपको एक बार हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए। पौराणिक मान्यता के अनुसार लंका विजय के बाद श्रीराम के साथ अनेक वानर वीर भी अयोध्या आए। जिसमें परम प्रिय दूत बजरंगबली भी शामिल थे। हनुमान जी ने माता सीता की खोज से लेकर रावण से युद्ध के आखिरी पड़ाव तक श्री राम का साथ दिया था। ।
ऊंचे टीले पर स्थित है हनुमानगढ़ी

हनुमान जी का ये मंदिर अयोध्या शहर के बीचो बीच बना हुआ है। मंदिर राजद्वार के सामने ऊंचे टीले पर मौजूद है। अयोध्या की सरयू नदी के दाहिने तट पर स्थित इस मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को 76 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इसकी दीवारों पर आपको हनुमान चालीसा और चौपाइयां लिखी हुई मिलेंगी।
कई मान्यताओं में कहा जाता है कि इस मंदिर को श्री राम ने हनुमान जी को सौंपा था। उन्होंने मंदिर देते हुए कहा कि कोई भक्त अयोध्या आएगा तब वो सबसे पहले हनुमान जी के दर्शन करेगा।
हनुमानगढ़ी का इतिहास
View this post on Instagram
माना जाता है कि 18वीं शताब्दी के प्रारंभिक काल में इस मंदिर का निर्माण हुआ था। मंदिर को स्वामी अभयारामदासजी के निर्देश में सिराजुद्दौला ने की थी। नवाब पुत्र को एक बीमारी थी, जिससे मुक्ति पाने के लिए उन्होंने इस मंदिर को बनवाया था। मंदिर बनवाने के बाद उनको बीमारी से मुक्ति मिल गई थी। माना जाता है कि आज भी हनुमान जी इस मंदिर में निवास करते हैं और इसका ध्यान रखते हैं।
कैसे पहुंचे हनुमानगढ़ी मंदिर
- हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचने के लिए आपको अयोध्या और फैजाबाद रेलवे स्टेशन से आना होगा। इसके अलावा गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी एयरपोर्ट से भी यहां पहुंचा जा सकता है।
- अयोध्या रेलवे स्टेशन से 1 किमी दूरी पर स्थित है।
- फ्लाइट से- लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे नजदीक एयरपोर्ट है।
- समय- हनुमानगढ़ी सुबह 5:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल जाता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- theunknownworldss_insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों