हिना खान Maldives में कुछ यूं बिता रही हैं छुट्टियां, देखें फोटोज

हिना खान कुछ इस अंदाज में समुन्द्र के किनारे बैठ सनबाथ का लुफ्त उठा रही है।

hina khan latest pictures from maldives

टीवी एक्ट्रेस हिना खान के नाम से लगभग सभी महिलाएं जरूर वाकिफ होंगी। उनकी बेबाक अंदाज और फैशन की चर्चे तो हमेशा से होती रहती हैं। लेकिन, हिना खान इस बार अपने Maldives वेकेशन के अंदाज को लेकर चर्चा में। दरअसल, हाल में ही हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर किया है, जिसे उनके फैंस देख काफी पसंद कर रहे हैं। हिना खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रही। सोशल मीडिया पर इस छूट्टी की फोटो शेयर किया, जिसे देख उनके फैंस ने बहुत खुशी जताया है।

इसे भी पढ़े:Hina khan Trip: 230 वर्ष पुराने इस किले में महारानियों जैसा समय बिता रही हैं हिना खान

hina khan latest holiday pictures from maldives inside

हिना खान इन दिनों टीवी से दूर है लेकिन, अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती, यहीं वजह है कि समय-समय पर अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती है। फ़िलहाल हिना खान मालदीव में छुट्टियां माना रही। हिना वहां से अपनी नई तस्वीरों को शेयर कर रही है। हिना खान लेटेस्ट फोटो बेहद ही हॉट लग रही है। हिना खान एक खास अंदाज में समुन्द्र के किनारे बैठ कर सनबाथ का लुफ्त उठा रही है। तस्वीर में हिना खान बेहद ही खूबसूरत भी लग रही है।हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

hina khan latest holiday pictures from maldives inside

हिना जिनता अपने काम के लिए जानी जाती है उतना ही फैशन के लिए भी जानी जाती है। मालदीव में समुन्द्र किनारे अपने छुट्टियों का लुफ्त उठाते हुए हिना खान की ड्रेस भी कमाल की लग रही है। उन्होंने क्रॉप टॉप ड्रेस पहना हुआ है जिसमे बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस क्रॉप टॉप ड्रेस में हिना खान की अदाएं देखते ही बन रही है। समुंदर किनारे हिना खान की लुक को देखकर लगभग सभी के नींद उड़ जाने वाली है।

इसे भी पढ़े:Celebrity House Pics: हिना खान के खूबसूरत घर की तस्वीरें पहले कभी नहीं देखी होंगी आपने

hina khan latest holiday pictures from maldives inside


हिना खान इस वेकेशन पर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ आई हुए हुई है। ऐसे में वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस वेकेशन को खूब इंजॉय कर रही है। वही सोशल मीडिया पर हिना खान की तस्वीरों पर लाखों लाइक्स और कॉमेंट्स आ रहे हैं। अभी तक इस फोटो को लगभग 32 लाख लोगों ने लाइक्स किया है वही इसी के आस-पास कॉमेंट्स भी किया। वैसे तो हिना खान पर हर तरह की ड्रेस बेहद खूबसूरत तो लगती ही है लेकिन इस ड्रेस में भी हिना खान का जवाब ही नहीं है।

View this post on Instagram

A few more😀

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onDec 21, 2019 at 10:37pm PST

हाल में ही हिना खान bigg-boss-13 के घर में मेहमान के तौर पर सलमान खान के साथ दिखी थी। जहां हिना खान और प्रियांक शर्मा अपने विडियो सोंग की प्रोमोशन करने आए हुए थे।हिना खान आखरी बार एकता कपूर के सुपर हिट टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका आइकॉनिक रोल में नजर आई थीं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP