Bigg Boss 13: इतना आलीशान है सिद्धार्थ शुक्ला का घर, 60 हज़ार हर दिन है इनकी कमाई

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के घर की तस्वीरें देख आप चौंक सकती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के घर की तस्वीरों के साथ जानिए उनके बारे में कुछ फैक्ट्स। 

sidharth shukla salary house and lifestyle

भले ही सिद्धार्थ शुक्ला इस समय बिग बॉस 13 के घर में बंद हों और उनकी लाइफ स्कैंडल से भरी हुई हो, लेकिन फिर भी सिद्धार्थ शुक्ला की असली लाइफस्टाइल इससे काफी अलग है। सिद्धार्थ शुक्ला की असल जिंदगी वैसे तो विवादों से भरी हुई रही है, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं है। क्या आप जानती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। जी हां, उनके पास बाकायदा इसकी डिग्री है। तो यकीनन उन्होंने अपना घर बखूबी सजाया होगा। यूट्यूब चैनल News Insight ने सिद्धार्थ शुक्ला के घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये घर मॉर्डन भी है, क्लासी भी है। तो देखिए सिद्धार्थ शुक्ला के घर की तस्वीरें और जानिए इनके बारे में कुछ फैक्ट्स।

60 हज़ार है हर दिन की कमाई-

एक वेबसाइट के दावे के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 के घर में 9 लाख प्रति हफ्ते की सैलरी मिल रही है। यानी हर दिन सिद्धार्थ शुक्ला 60 हज़ार रुपए कमा रहे हैं।

इंटीरियर डिजाइनर होने के कारण सिद्धार्थ शुक्ला का घर काफी क्लासी है। उनका घर क्रीम, ऑरेंज, आइवरी रंगों में सजा हुआ है और साथ ही कई जगह ब्लू के शेड्स भी देखने को मिलते हैं। वैसे सूत्र बताते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला का पसंदीदा रंग यलो है, लेकिन News Insight द्वारा जो तस्वीरें दिखाई गई हैं उनमें यलो रंग नहीं दिख रहा। बल्कि ये ज्यादा फार्मआउस की तरह लग रही हैं। हो सकता है कि ये सिद्धार्थ की कोई प्रॉपर्टी हो, लेकिन हमारे पास इस जानकारी का पूरा क्रेडिट उस यूट्यूब चैनल को ही जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- Year Ender 2019: दीपिका, प्रियंका, आलिया सभी ने फॉलो किए 2019 के ये खास Makeup Trends

लिविंग रूम का डेकोरेशन-

लिविंग रूम काफी खूबसूरत लग रहा है। इसमें अंगीठी (फायरप्लेस) के साथ-साथ डिजाइनर सोफे भी दिख रहे हैं। हो सकता है ये सिद्धार्थ शुक्ला के फार्महाउस की फोटो हो।

sidharth shukla salary in bigg boss house

बेडरूम-

बेडरूम काफी क्लासी लग रहा है और जैसे उसे सजाया गया है वो कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से काफी अच्छा है।

sidharth shukla huse images bedroom images

दूसरा बेडरूम-

चैनल के हिसाब से ये बेडरूम व्हाइट के शेड में दिया गया है। ये बेडरूम हल्के बेज (beige) और व्हाइट रंग में डिजाइन किया गया है।

sidharth shukla house pics

ड्रॉइंग रूम-

क्रीम और डार्क ब्राउन शेड का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है इस रूम में। बड़ा सा डिजाइनर सोफा काफी अच्छा लग रहा है। यहां कई तरह के वास आदि से कमरे को सजाया गया है। ये काफी बैलेंस सजावट है।

sidharth shukla images for new year

किचन एरिया-

ओपन किचन के साथ-साथ एक लिविंग एरिया भी दिया गया है जो बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन दिखा रहा है। आप खाना बनाएं या फिर आराम से टीवी देखते हुए चैट करें वो सब हो सकता है।

sidharth shukla lifestyle

इसे जरूर पढ़ें- करीना कपूर के ये 5 जैकेट लुक हैं खास, सर्दियों की शादियों के लिए ले सकते हैं स्टाइल इंस्पिरेशन

इसके अलावा, सिद्धार्थ के घर में News Insight चैनल के मुताबिक एक और बेडरूम भी है। इसी के साथ, एक अलग से टीवी रूम भी।

sidharth shukla controversies inside bigg boss

वैसे तो बिग बॉस 13 के विवादों के चलते सिद्धार्थ को इतना पसंद किया जा रहा है, लेकिन फिर भी सूत्र बता रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला जनवरी में बिग बॉस के घर से बेघर हो सकते हैं।

इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का झगड़ा, उनका अफेयर और उनके बारे में गॉसिप बहुत ज्यादा चला। तो ये आगे पता चलेगा कि आखिर रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की ये नोक-झोंक कितनी आगे बढ़ेगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP