फ़रवरी का महीना बहुत जल्द आने वाला है। फ़रवरी का महीना कपल्स के लिए बहुत खास होता है। इस महीने में वैलेंटाइन डे जैसे खूबसूरत पल को एन्जॉय करने के लिए कपल्स घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।
फ़रवरी का महीना ये वो पल होता है जब कपल्स लव लाइफ जो आगे ले जाने के लिए दोनों एक साथ कुछ हसीन और यादगार पल बिताना पसंद करते हैं। इसलिए फ़रवरी के शुरुआती दिनों में ही कपल्स देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए प्लान बनाते रहते हैं।
इस लेख में हम आपको हिमाचल प्रदेश की कुछ ऐसी हसीन और रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी यक़ीनन जाना पसंद करेंगे। इन जगहों पर भीड़-भाड़ भी नहीं मिलेंगी। आइए जानते हैं।
ठियोग (Theog)
शिमला से लगभग 60 किमी की दूरी पर मौजूद ठियोग उन चुनिंदा जगहों में शामिल है जहां सबसे अधिक कपल्स ही घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां की हसीन वादियों में घूमने के बाद यक़ीनन हर कपल्स जीवन भर उस पल को समेटकर रखना पसंद करेगा।
पहाड़ी की तलहटी पर मौजूद ठियोग में पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और हसीन जगहें मौजूद हैं। यहां एक से एक खूबसूरत वॉटरफॉल और हसीन दृश्य इन जगह में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इसके अलावा यहां मौजूद hatu peak और ताज ठियोग जैसी बेहतरीन जगहों पर पार्टनर संग घूमने जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:गोवा घूमने वालों के लिए IRCTC के शानदार 3 टूर पैकेज, जानें पूरा डिटेल
चोपाल (Chopal)
हिमाचल प्रदेश का चोपाल शहर अपनी असीम खूबसूरती के लिए सिर्फ आसपास की जगहों पर ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में फेमस है। समुद्र तल से लगभग 8 हज़ार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद यह जगह पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।(हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह)
फ़रवरी के महीने में यहां का मौसम भी बेहद रोमांटिक होता है, क्योंकि न अधिक गर्मी पड़ती है और न ही अधिक ठंड पड़ती है। चोपाल में मौजूद kapla, Basa पैलेस और श्रीगुल महाराज जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां स्थित सनसेट पॉइंट और चोपाल व्यू पॉइंट सैलानियों के बीच काफी फेमस है।
चंबा (Chamba)
वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए हिमाचल प्रदेश में मौजूद शिमला, मनाली डलहौजी या फिर धर्मशाला आदि जगहों कपल्स जाते रहते हैं, लेकिन अगर आप इन जगहों से भी किसी अद्भुत और हसीन जगह पार्टनर के साथ जाना चाहते हैं तो फिर इस बार आपको चंबा की हसीन वादियों में पहुंचना चाहिए।
चंबा उन रोमांटिक जगहों में शामिल है जहां कपल्स समय-समय पर घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। चंबा में आप चमेरा झील, चामुंडा देवी मंदिर, मणिमहेश झील, अखंड चंडी महल और पहाड़ की चोटी पर मौजूद वज्रेश्वरी मंदिर जैसी खूबसूरत जगह पार्टनर के साथ घूमने का सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:रेलवे स्टेशन पर बने हैं महंगे होटल जैसे ये रूम, महज 30-40 रुपये कर सकते हैं बुक
रामपुर बुशहर (Rampur-Bushahr)
चंडीगढ़ से लगभग 216 और शिमला से लगभग 120 किमी की दूरी पर मौजूद रामपुर बुशहर एक ऐसी हसीन जगह है जहां लगभग हर कपल्स वैलेंटाइन डे पर घूमने जाना चाहेगा।
सतलुज नदी के तट पर स्थित यह शहर किसी भी सैलानी के लिए खास है। फ़रवरी के महीने में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना होता है। रामपुर बुशहर में आप पदम पैलेस, तानी जुब्बड़ झील, श्राईकोटी टेम्पल और तानी जुब्बड़ झील जैसी बेहतरीन जगहों पर पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ एडवेंचर एक्टिविज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों