herzindagi
Bollywood Actresses main

इन बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने से छोटे उम्र के दूल्हे से रचाई है शादी

बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपने से उम्र में काफी छोटे आदमियों से शादी की है और आज एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं।
Editorial
Updated:- 2021-06-10, 14:45 IST

कहते है जब हमें किसी से प्यार हो जाता है तो उस इंसान की जाति, धर्म या उम्र हमारे लिए मायने नहीं रखता। बॉलीवुड की दुनिया चाकाचौंध से भरी हुई है और कई बड़े एक्टर्स ने अपने से उम्र में काफी छोटी एक्ट्रेसेस के साथ शादी की है। इस मामले में इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपने से उम्र में काफी छोटे आदमियों से शादी की है और आज एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। भारतीय समाज में आमतौर पर यह माना जाता है एक शादी में पति थोड़ा बड़ा होना चाहिए और पत्नी थोड़ी छोटी। लेकिन, कई ऐसी पॉपुलर फीमेल सेलेब्रिटीज भी हैं जिन्होंने इस ट्रेंड को तोड़ा है और अपने से कई साल छोटे जीवनसाथी को चुना है। आइए जानते हैं उन फिमेल सेलेब्रिटीज के बारे में-

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

Aish and Abhishek inside

बॉलीवुड की जानी मानी ऐक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रही ऐश्वर्या राय ने अपने से 3 साल छोटे एक्टर अभिषेक बच्चन से साल 2007 में शादी कर ली। हालाकिं ऐश का अफेयर सलमान खान और विवेक ओबेरॉय जैसे एक्टर्स के साथ भी रहा लेकिन इनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका। अभिषेक और ऐश के रिश्ते में उम्र का फासला बीच में नहीं आ सका और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। आज दोनों अपनी शादी से बेहद खुश हैं और इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है। आराध्या का जन्म साल 2011 में हुआ है।

जीन गुडइनफ और प्रीति जिंटा

preity zinta and gene goodenough Inside

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों के दिल पर राज किया है। लेकिन इस देसी कुड़ी का दिल 10 साल छोटे जीन गुडइनफ ने चुरा लिया। कपल ने साल 2016 में लॉस एंजिलिस में गुपचुप शादी कर ली थी। प्रीति के पति जीन गुडइनफ पेशे से फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं और अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रहते हैं। दोनों का शादीशुदा जीवन बहुत खुशहाल है।

इसे जरूर पढ़ें: रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से हैं दूर तो भूलकर भी ना करें यह बातें, आ सकती है रिश्ते में दरार

उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर

urmila matondkar and mohsin akhtar mir Inside

बॉलीवुड की फेमस अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने ट्रेंड को तोड़ते हुए साल 2016 में एक कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली थी। उर्मिला के पति उनसे उम्र में 9 साल छोटे हैं। उर्मिला मातोंडकर ने अपनी शादी बेहद सादगी से की थी जिसमें दोनों परिवारों के कुछ चुनिंदा लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Priyanka Chopra and Nick Jonas Inside

बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने से उम्र में 11 साल छोटे और हॉलीवुड स्टार निक जोनस से दिसंबर 2018 में शादी कर ली थी। दोनों की हिंदू रीति-रिवाज और क्रिस्चन सेरिमनी से शादी हुई थी। प्रियंका और निक ने अगस्‍त 2018 में अपनी इंगेजमेंट के बाद दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्‍मैद भवन में शादी की थी। दोनों शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है और प्रियंका भी अमेरिका से इंडिया आती जाती रहती हैं।

सोहा अली खान और कुणाल खेमू

Soha Ali Khan And Kunal Khemu Inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने 2015 में एक्टर कुणाल खेमू के साथ शादी कर ली थी। दोनों ने शादी से पहले करीब 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। बता दें कि कुणाल सोहा से उम्र में 5 साल छोटे हैं। सैफ अली खान की तरह उनकी बहन ने भी पार्टनर चुनने में ट्रेंड को तोड़ते हुए अपने से छोटे दूल्हे को ही पसंद किया। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम इनाया नौमी खेमू है। इनाया का जन्म साल 2017 में हुआ था।

इसे जरूर पढ़ें: ब्रेकअप के बाद कर रही हैं शादी की प्लानिंग तो इन बातों का रखें ख्याल

इन हसीनाओं ने समाज के ट्रेंड को तोड़ते हुए शादी की है और आज बेहद खुशहाल जीवन जी रहे है। इन सभी एक्ट्रेस ने यह साबित किया है कि शादी को निभाने के लिए सिर्फ प्यार की जरूरत होती है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।