herzindagi
soha ali khan sister saif ali khan main

खुद को खुश रखिए, क्योंकि आप हैं अपने लिए सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट: सोहा अली खान

15 सालों बॉलीवुड में गुजार चुकी सोहा अली खान का मानना है कि स्टारडम को सीरियसली नहीं लेना चाहिए, क्योंकि वह आती-जाती रहती है और जिस इंसान को सबसे ज्यादा खुश रखने की जरूरत है, वह आप खुद हैं। 
IANS
Updated:- 2019-03-30, 17:42 IST

सैफ अली खान की बहन और करीना कपूर की ननद सोहा अली खान फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 15 सालों से रही हैं। मां शर्मीला टैगोर और पिता नवाब पटौदी की बेटी सोहा अली खान ने शोबिज की दुनिया को करीब से देखा है। इस चमकती-दमकती दुनिया में एक लंबा वक्त गुजारने के बाद सोहा अली खान ने कहा है कि शोबिज की दुनिया सेंसिटिव लोगों के लिए नहीं है। सोहा अली खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'दिल मांगे मोर' से की थी। 'रंग दे बसंती' में सोहा के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इसी तरह 'खोया-खोया चांद', 'तुम मिले', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों में भी सोहा ने अलग तरह के किरदार निभाए। सोहा का मानना है कि ज्यादातर एक्टर्स 'मगरमच्छ की तरह मोटी चमड़ी वाले' होते हैं, कहने का मतलब ये कि वे मेंटली स्ट्रॉन्ग होते हैं और मुश्किल स्थितियों का सामना करने का माद्दा रखते हैं।

soha ali khan fashion inside

सेंसिटिव लोगों के लिए नहीं है शोबिज की दुनिया

सोहा अली खान का कहना था कि जो लोग बॉलीवुड में इनसिक्योरिटीज के साथ आते हैं, वो और भी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। बहुत ज्यादा सेंसिटिव लोगों के लिए यह जगह सही नहीं है या फिर उन्हें यहां के हिसाब से खुद को ढालने के लिए तैयार होना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें: सोहा ने धूमधाम से मनाया बेटी इनन्या का हाफ बर्थडे

सोशल मीडिया से नहीं प्रभावित होते ज्यादातर एक्टर्स

soha ali khan bollywood actress inside

सोहा ने इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'ज्यादातर एक्टर्स सोशल मीडिया पर अपने लिए लिखी जाने वाली बातों से बेअसर रहते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के बारे में काफी कुछ लिखा जाता है, कुछ लोगों के लिए इतना बुरा लिखा जाता है कि उसे पढ़ने के बाद इंसान पूरी तरह से बर्बाद हो सकता है, इन चीजों का असर गहरा होता है, लेकिन धीरे-धीरे लोग इसके आदी हो जाते हैं। इस तरह के अनुभवों से गुजरते हुए यही अहसास होता है कि आप सभी को खुश नहीं रख सकते और अगर किसी इंसान को आपको सबसे ज्यादा खुश रखने की जरूरत है तो वह आप खुद हैं।'

स्टारडम को सीरियसली नहीं लेना चाहिए

soha ali khan kunal khemu wife inside

स्टारडम किसी भी एक्टर की दुनिया में आती-जाती रहती है। इंसान के चले जाने के बाद ना उसके अवॉर्ड्स साथ जाते हैं और ना ही उसका पैसा। बहुत सारे पॉपुलर चेहरे भी भुला दिए जाते हैं और उन्हें सीरियसली नहीं लिया जाता। अगर स्टारडम से आपको खुशी मिलती है तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर आपको इससे खुशी नहीं मिलती तो आपको अपनी चीजों की तरफ फिर से गौर फरमाने की जरूरत है। 

 

अपने स्पेस में खुश हैं सोहा अली खान

More For You

सोहा अली खान एक दशक से ज्यादा समय से बॉलीवुड में हैं और उनके लिए यह सफर आसान नहीं रहा है। सोहा ने अपने करियर में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे हैं और इन्हीं के दरम्यान उन्होंने बतौर एक्टर अपने दायरे बढ़ाए हैं। कुणाल खेमू से शादी करने के बाद सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया के साथ इन दिनों जिंदगी के हैप्पी मोमेंट्स एंजॉय कर रही हैं।  सोहा ने बताया, 'मैं हमेशा अपने लिए ज्यादा मौके चाहती थी। मुझे लगता है कि मेरा जितना पोटेंशियल है, वह अभी पूरी तरह से अभी देखा जाना बाकी है। मुझे अपना काम पसंद है। मेरा करियर मेरी जिंदगी के एक हिस्से की तरह है और मैंने इसका भरपूर मजा लिया है। मैंने हमेशा एक बैलेंस्ड लाइफ चाही है। सेल्फ एंप्लॉइड होना और एक्टर होना इस तरह की फ्लेक्सिबिलिटी देता है।

Image Courtesy: Instagram (@sakpataudi)

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।