साल 2016 में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की। उर्मिला ने गुपचुप तरीके से शादी की थी। उस दौरान उर्मिला के ये फैंस ये जानने थे कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी क्यो की है।
अपनी शादी को प्राइवेट रखने पर उर्मिला ने कहा था, ''हमने वेडिंग सेरेमनी सिर्फ परिवार और दोस्तों के बीच ही रखी क्योंकि हमारा परिवार चाहता था कि हम इसे ज्यादा शोर-शराबे वाला इवेंट ना रखें। यही कारण है कि हमने चंद लोगों को ही बुलाया।“
Image Courtesy: Instagram(@urmilamatondkarofficial)
बॉलीवुड की रंगीला गर्ल यानी उर्मिला मातोंडकर आज अपना 45वां बर्थडे मना रही हैं। उर्मिला आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन 90 के दशक में उनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था।
उर्मिला का नाम जुड़ा था इनके साथ
उर्मिला मातोंडकर ने 9 साल छोटे मोहसिन अख्तर से शादी तो की लेकिन इससे पहले उनके नाम के चर्चे बॉलीवुड के एक जाने-माने डायरेक्टर के साथ हुए थे। उर्मिला को फिल्में तो बहुत मिलीं लेकिन उन्हें सुपरस्तार बनाया रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' ने। 'रंगीला' फिल्म से उर्मिला मातोंडकर को नई पहचान मिली थी। साथ ही इस नई पहचान के उर्मिला के अफेयर के चर्चे भी होने लगे थे।
इसे जरूर पढ़े: धर्मेंद्र थे सुरैया की खूबसूरती के दीवाने लेकिन वो थी किसी और पर फिदा
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा से उर्मिला मातोंडकर का अफेयर जबरदस्त सुर्खियों में रहा था लेकिन दोनों ने अफेयर को लेकर कभी बात नहीं की थी। ऐसा कहा जाता था कि उर्मिला के करियर को टॉप पर पहुंचाने में राम गोपाल वर्मा ने काफी मदद की थी और कहा जाता है और उन्हीं की वजह से ही उर्मिला का करियर बर्बाद भी हुआ था। साथ ही ये भी कहा जाता था कि राम गोपाल वर्मा की फिल्म के लिए उर्मिला ही उनकी पहली पसंद होती थीं। वैसे देखा जाए तो उर्मिला ने अपने फिल्मी करियर में अधिकतर फिल्म राम गोपाल वर्मा के साथ ही की हैं।
Image Courtesy: Instagram(@urmilamatondkarofficial)
उर्मिला मातोंडकर फिल्मी करियर
साल 1983 में फिल्म 'मासूम' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उर्मिला ने हिंदी सिनेमा में एंट्री ली थी। उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस मराठी फिल्म 1980 में आई फिल्म 'झाकोला' से की थी। इसके बाद उर्मिला को फिल्म 'मासूम' से पहचान मिली। इस फिल्म में उनका गाना 'लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा' आज भी मशहूर है। वहीं लीड एक्ट्रेस बनकर वे पहली बार 1992 में फिल्म 'चमत्कार' में नजर आईं। उर्मिला को फिल्में तो बहुत मिलीं लेकिन उन्हें सुपरहिट एक्ट्रेस बनाया रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' ने।
'रंगीला' फिल्म से उर्मिला मातोंडकर को नई पहचान मिली थी। साथ ही इस नई पहचान के उर्मिला के अफेयर के चर्चे भी होने लगे थे।
Image Courtesy: Instagram(@urmilamatondkarofficial)
उर्मिला ने सिर्फ हिंदी ही नहीं मलयालम, मराठी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। साल 1995 में आई फिल्म रंगीला के लिए उर्मिला को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उर्मिला ने सत्या, पिंजर और जुदाई जैसी कई सुपरहिट फिल्में कीं। साल 2014 में उनकी आखिरी फिल्म अजूबा आई थी। पिछले साल उर्मिला ने इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' में एक आइटम सॉन्ग से वापसी की थी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों