herzindagi
bigg boss most popular dialogues

ये हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के कुछ सबसे पॉपुलर डायलॉग्स

बिग बॉस के सदस्यों के साथ-साथ उनके द्वारा बोले गए कई डायलॉग्स बेहद फेमस है।
Editorial
Updated:- 2022-11-15, 18:45 IST

फिल्मों की तरह ही रियलिटी शोज के डायलॉग्स भी बेहद फेमस होते हैं। इनमें बिग बॉस शो का नाम सबसे आगे है। इस शो में ऐसे कई डायलॉग बोले गए हैं, जिन्हें आज भी लोग अपनी बोलचाल की भाषा में कभी न कभी उपयोग करते हैं। आज हम आपको बताएंगे बिग बॉस के सबसे पॉपुलर डायलॉग कौन से हैं।

त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता

shehnaaz gill famous dialogueबिग बॉस सीजन 13 में पंजाब की कैटरीना कैफ उर्फ शहनाज गिल शामिल हुई थीं। उनकी क्यूटनेस और एंटरटेनिंग नेचर के कारण वह कुछ ही दिनों में सबकी फेवरेट बन गई थीं। जनता उन्हें बेहद पसंद करने लगी थी। हालांकि, वह शो नहीं जीत पाईं लेकिन घर में रहने के दौरान उन्होंने बहुत कुछ ऐसा किया था जिसे लोग आज भी याद करते हैं। शो में शहनाज द्वारा बोला गया सबसे फेमस डायलॉग 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता'को आज भी लोग याद करके हसंते हैं।

मैं अकेला हूं खुश हूं...

sidhart shukla famous dialogueभले ही आज सिद्धार्थ शुक्ला हम लोगों के बीच न हों लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के जहन में हैं। बिग बॉस में आने के बाद सिद्धार्थ रातों-रात स्टार बन गए थे। इस शो से पहले बेहद कम ही लोग उनकी इस दमदार पर्सनैलिटी से रूबरू हुए थे। शो में उन्होंने जो धमाल मचाया है, वह देखने लायक था। यही कारण है कि सीजन 13 के टीआरपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।सिद्धार्थमें ह्यमूर से लेकर गु्स्सा तक सब कुछ था। अगर वन मैन आर्मी का कोई चेहरा होता है तो वह थेसिद्धार्थशुक्ला। क्या आपको उनका यह डायलॉग याद है, अकेला हूं खुश हूं... अकेले से फ...ती है तुम सब की।

इसे भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस की कुछ Most Lovable जोड़ियां, जिन्हें दर्शकों ने किया पसंद

बाप पर मत जाना

dolly bindra famous dialogueक्या आपने बिग बॉस का चौथा सीजन देखा था? इस सीजन में अपनी तेज आवाज से सबकी नाक में दम करने वाली डॉली बिंद्रा को भला कौन नहीं जानता है।बिग बॉस के सीजन 4 में डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी की लड़ाई तो शायद आपको भी याद होगी। मनोज तिवारी ने अंडा खाने की ख्वाहिश रखी और कहा किचन किसी के बाप का नहीं है, क्या आप इस डायलॉग को पूरा करना चाहेंगे? इसके बाद जो कहा गया वह बिग बॉस के मोस्ट पॉपुलर डायलॉग में से एक बन गया। क्या आप भी लड़ाई-झगड़े में बाप पर मत जाना डायलॉग बोल देते हैं तो यकीन मानिए आप बिग बॉस के सच्चे फैन हैं।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस के विनर्स की हो गई है ऐसी हालत,जानें कौन अभी क्या कर रहा है

यू आर टू रूपीज पर्सन

बिग बॉस के सीजन में कुछ ऐसे सदस्य रह चुके हैं जिन्हें फिजिकल वायलेंस के चलते घर से बेघर किया गया है। इसमें एक नाम कमाल राशिद खान का भी शामिल है। के आर के ने रोहित वर्मा पर बोतल फेंक के मारी थी, जो सीधे जाकर श्मिता शेट्टी को लगी। हालांकि, घर से बेघर होने से पहले उन्होंने बिग बॉस के मोस्ट पॉपुलर डायलॉग्स में अपना नाम दर्ज करा लिया था। शायद मजाक-मजाक में आप यू आर टू रूपीज पर्सन कह देते होंगे। आपको बता दें कि यह डायलॉग कमाल राशिद खान का है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।